Shreya Ghoshal Biography in Hindi श्रेया घोषाल की जीवनी

Shreya Ghoshal Biography in Hindi

श्रेया घोषाल की जीवनी

Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi
Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi

श्रेया घोषाल का जीवन परिचय

श्रेया घोषाल का उपनाम Piu / पिऊ
श्रेया घोषाल का व्यवसाय / काम / पेशा पार्श्व गायक

शारीरिक संरचना, आदि ( लगभग )

श्रेया घोषाल की लम्बाई  160 सेंटीमीटर
1.60 मीटर
5′ 3″ फीट इंच
श्रेया घोषाल की आँखों का रंग काला रंग
श्रेया घोषाल के बालो का रंग काला रंग

व्यक्तिगत जीवन

श्रेया घोषाल की जन्मतिथि 12 मार्च 1984
श्रेया घोषाल की उम्र 38 वर्ष ( 2022 में )
श्रेया घोषाल का जन्मस्थान मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल में
श्रेया घोषाल की राशि मीन राशि
श्रेया घोषाल की राष्ट्रीयता भारतीय
श्रेया घोषाल का निवास स्थान रावतभाटा, राजस्थान, भारत
श्रेया घोषाल का विधालय एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल नं .4, रावतभाटा
श्रेया घोषाल का कॉलेज कला विज्ञान और वाणिज्य, सायन पश्चिम, मुंबई SIES कॉलेज
श्रेया घोषाल की शैक्षिक योग्यता स्नातक
श्रेया घोषाल की शुरुवात गायन:

येन चेल्लम (तमिल, 2002)
डोला रे डोला (बॉलीवुड, 2002)

श्रेया घोषाल का परिवार पिता – बिश्वजीत घोषाल (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर)

माता- शर्मिष्ठा घोषाल (साहित्य स्नातकोत्तर)

भाई- सौम्यदीप घोषाली

बहन- नहीं है

श्रेया घोषाल का धर्म इदु धर्म

पसंदीदा चीजें, आदि

श्रेया घोषाल के पसंदीदा अभिनेता गुरु दत्त
श्रेया घोषाल की पसंदीदा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, वहीदा रहमान
श्रेया घोषाल के पसंदीदा म्यूजिक डायरेक्टर्स मदन मोहन, आर.डी. बर्मन, ए.आर. रहमान
श्रेया घोषाल के पसंदीदा गायक लता मंगेशकर, आशा भोसले, गीता दत्त, बियोंसे, नोरा जोन्स
श्रेया घोषाल के पसंदीदा गाने फिल्म बॉम्बे (1995) से चित्रा द्वारा “कहना ही क्या”
लता मंगेशकर द्वारा फिल्म अनपढ़ (1962) से “आप की नज़रों ने समझौता”
वो कौन थी (1964) फिल्म से लता मंगेशकर द्वारा “लग जा गले के फिर”
श्रेया घोषाल के पसंदीदा व्यंजन चेलाब, रसमलाई
श्रेया घोषाल की पसंदीदा जगह मॉरीशस

प्रेम संबन्ध, आदि

श्रेया घोषाल की वैवाहिक स्थिति विवाहित
श्रेया घोषाल की शादी की तिथि 5 फरवरी 2015
श्रेया घोषाल का पुरुषमित्र शिलादित्य मुखोपाध्याय (उद्यमी)
श्रेया घोषाल के पति शिलादित्य मुखोपाध्याय (उद्यमी)
श्रेया घोषाल के बच्चे बेटी- नहीं है
बेटा- नहीं है
Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi
Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi

Some Lesser Known Facts About Shreya Ghoshal

नेशनल अवार्ड2002, 2004, 2008, 2009

  • क्या श्रेया घोषाल धूम्रपान करती हैं? : ज्ञात नहीं
  • क्या श्रेया घोषाल मादक पेय का सेवन करती हैं? ज्ञात नहीं
  • श्रेया ने चार साल की उम्र में संगीत की पढ़ाई शुरू कर दी थी।
  • पद्मश्री स्वर्गीय कल्याणजी भाई ने उन्हें पार्श्व गायन का निर्देश दिया।
  • वह 1995 में नई दिल्ली में संगम कला समूह की ‘ऑल इंडिया लाइट वोकल म्यूजिक प्रतियोगिता’ की विजेता थीं।
  • उन्होंने मुंबई में स्थानांतरित होने के बाद स्वर्गीय मुक्ता भिड़ेजी के साथ शास्त्रीय हिंदुस्तानी संगीत की शिक्षा जारी रखी।
  • 1 जनवरी 1998 को, उन्होंने अपना पहला स्टूडियो एल्बम, बेंधेछी बीना रिलीज़ किया, जिसमें 14 गाने थे।
  • वह लोकप्रिय गायन रियलिटी शो “सा रे गा मा पा” की विजेता थीं।
Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi
Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi
  • अगर वह गायिका नहीं बनतीं तो अंतरिक्ष यात्री या आनुवंशिक इंजीनियर होतीं।
  • उन्होंने 2003 में फिल्म “साया” के गीत “हर तारफ हर जगह” में गाया और दिखाई दिया।
  • 2011 में, वह ज्वैलरी रिटेलर जोयालुक्कास के लिए एक विज्ञापन में दिखाई दीं, जो पांच भाषाओं में प्रसारित हुआ: हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु।
  • श्रेया घोषाल ने अपने 2010 के ग्रीष्मकालीन अमेरिकी दौरे पर अमेरिकी राज्य ओहियो से एक दुर्लभ सम्मान अर्जित किया। गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड ने एक उद्घोषणा में 26 जून को श्रेया घोषाल दिवस घोषित किया।
  • उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और मलयालम सहित अन्य भाषाओं में गाने गाए हैं।
  • उन्होंने ‘वॉयस ऑफ इंडिया – छोटे उस्ताद’, ‘इंडियन आइडल जूनियर’ और ‘म्यूजिक का महा मुकाबला’ जैसी प्रमुख रियलिटी सीरीज को भी जज किया है।
Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi
Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi

श्रेया घोषाल के कुछ बेस्ट गाने

फिल्मो के नाम गाने
देवदास बैरी पिया
तुमसा नहीं देखा वो हमसे खफा है
जिस्म जादू है नशा है
आशिक बनाया आपने आशिक बनाया आपने
ओम शांति ओम मैं अगर कहूँ
मैं हूँ ना किसका है तुमको इंतजार
खाखी वादा रहा
पहेली धीरे चलना
परिणीता पियु बोले
भूल भुलैयां मेरे ढोलना
गुरु बरसो रे
सिंह इज किंग तेरी ओर
3 इडियट्स जुबी डूबी
दी डर्टी पिक्चर उह ला लाला
बॉडीगार्ड तेरी मेरी
स्टूडेंट ऑफ़ दी इयर राधा
बर्फी आशियाँ
अग्निपथ चिकनी चमेली
आशिकी 2 सुन रहा है ना
जैकपोट कभी जो बादल बरसे
रामलीला नगाड़े
हुम्टी शर्मा की दुल्हनिया समझावन
हैप्पी न्यू इयर मनवा लागे
बाजीराव मस्तानी दीवानी मस्तानी
हमारी अधूरी कहानी हसीं
Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi
Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi

Shreya Ghoshal Biography in Hindi

श्रेया घोषाल जीवनी

Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi
Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi

“स्टूडियो एक ध्यान लगाने वाले कमरे की तरह है

जहां संगीत पैदा होता है

और लाइव शो वो जगह है

जहां मि स्टूडियो में बनाई रचना को आगे ले जाते हैं

मुझे दोनों से प्यार है”

अवार्ड

Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi
Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi

आज हम बात करने जा रहे हैं भारत के मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल जी के बारे में जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज से पूरे देश का दिल जीत लिया है लगभग एक दशक के बॉलीवुड के ज्यादातर फेमस फीमेल सोंग्स के पीछे श्रेया घोषाल जी की आवाज होती है उन्हें 4 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स और 6 फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुके हैं इसके अलावा उन्हें कई राज्यों की तरफ से भी अवार्ड दिया जा चुका है तो चलिए दोस्तों इन के बारे में शुरू से जानते हैं|

पहली गुरु

Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi
Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi

दोस्तों श्रेया घोषाल का जन्म वेस्ट बंगाल के मुर्शिदाबाद में 12th मार्च 1984 को हुआ था हालांकि वह पली-बढ़ी राजस्थान के 1 शहर रावतभाटा में है जो चित्तौड़गढ़ जिले में पड़ता है और कोटा से भी बहुत पास है उनके पिता विश्वजीत घोषाल एनपीसीआईएल में लिख ट्रिकल इंजीनियर है और उनकी मां शर्मिष्ठा घोषाल लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएट है श्रेया जी की मां को भी म्यूजिक में बहुत इंटरेस्ट रहा है उनकी माही उनकी पहली गुरु रही हैं और उन्हें बचपन से ही अपनी मासिक काफी प्रोत्साहन भी मिला है उनका एक भाई भी है जिनका नाम सौम्यदीप घोषाल है सिर्फ 4 साल की उम्र से ही उन्होंने संगीत सीखना शुरू कर दिया था|

मुंबई शिफ्ट

Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi
Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi

1992 में सिर्फ 11 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया लाइट वोकल म्यूजिक कंपटीशन जीत लिया उसके बाद उन्होंने सारेगामापा शो भी जीत लिया मुंबई में उनके टैलेंट को देखकर पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध संगीतज्ञ कल्याण जी ने उनके पिता से कहा था कि आप जरूर मुंबई शिफ्ट होने का डिसीजन ले |

देवदास

Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi
Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi

यह श्रेया के करियर के लिए बहुत जरूरी है इसके बाद फिल्मेकर संजय लीला भंसाली जी ने उन्हें अपनी फिल्म देवदास में गाना गाने का मौका दिया | जिसके लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड और फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल सिंगर मेला संजय जी ने बताया था कि श्रेया की आवाज में उन्हें वह मासूमियत देखी जो देवदास में पारो के लिए चाहिए थी उनका गाया हुआ गाना बैरी पिया सुपरहिट हो गया|

किताबें

इस गाने की रिकॉर्डिंग के वर्क उनका हायर सेकेंडरी एग्जाम आ गया था इसलिए वह पढ़ाई करने के लिए स्टूडियो में ही किताबें ले जाया करती थी और ब्रेक टाइम में पढ़ती थी 5th फरवरी 2015 को श्रेया ने अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय जी से शादी कर ली|

अमेरिका और इंग्लैंड

सिंगिंग के अलावा श्रेया को घूमना और पढ़ना बहुत पसंद है वह कहीं सिंगिंग रियलिटी शोज में जज भी बन चुकी हैं उनकी सोच दुनिया भर में होते हैं यहां तक कि अमेरिका और इंग्लैंड में भी उन्हें अपनी सुरीली आवाज के लिए सम्मानित किया जा चुका है फ़ोर्ब्स की टॉप हंड्रेड इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में उनका नाम पांच बार आ चुका है|

Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi
Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi

श्रेया घोषाल पहली इंडियन सिंगर हैं जिनका मोम का स्टेच्यू तक स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में है हिंदी के अलावा उन्होंने:

  • बंगाली
  • आसामी
  • मराठी
  • गुजराती
  • नेपाली
  • तमिल
  • तेलुगू
  • मलयालम
  • और कनाडा में भी गाने गाए हैं

हालांकि उन्हें सिर्फ बंगाली और हिंदी ही आती है मगर बाकी भाषाओं में भी शब्दों के अर्थ को समझ कर वह गाने को परफेक्टली गा लेती हैं|

देवदास

Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi
Shreya-Ghoshal-Biography-In-Hindi

2002 में आई देवदास से अब तक 16 सालों से उनका स्टारडम बना हुआ है | और आगे भी हमें उनके गाए हुए कई गाने सुनने को मिलते रहेंगे इंडियन सिनेमाज में उन्होंने सिंगिंग में जो स्थान हासिल किया है यह उनके सिंगिंग के लिए उनके डिवोशन का ही परिणाम है|

धन्यवाद | ( osp )

NEXT

Ramanujan Biography In Hindi श्रीनिवास रामानुजन् की जीवनी

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap