Naveen PoliShetty Biography in Hindi – एवरेज मिश्रा

Naveen PoliShetty Biography in Hindi

एवरेज मिश्रा – एजेंट साईं

नवीन पॉलिशेट्टी एक ऐसे एक्टर हैं जो पिछले कुछ समय से साउथ फिल्मों में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं प्रजेंट टाइम में राइजिंग स्टार की छवि इन में साफ तौर पर देखी जा सकती है अगर आप नहीं जानते तो मैं आपको बता दूं यही वह एक्टर है जिन्होंने Agent Sai Srinivasa Athreya फिल्में लीडिंग रोल प्ले किया था फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और नवीन की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई हाल में ही इनकी फिल्म जाति रतनालू ने चार करोड़ के बजट में 75 करोड़ की धाकड़ कमाई करी है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डबल ब्लॉकबस्टर साबित हुई है lockdown के बाद की यह सबसे ज्यादा सक्सेसफुल मानी जा रही है इसी के साथ नवीन पॉलिशेट्टी के प्रति लोगों का प्रेम और भी बढ़ चुका है यह एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने बिना गॉडफादर के अपने दम पर साउथ में जगह बनाई है|

Naveen-Polishetty-Biography-In-Hindi
Naveen-Polishetty-Biography-In-Hindi

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री

इनकी यात्रा काफी इंटरेस्टिंग और इंस्पायरिंग रही है शायद ही कोई एक्टर इतना संघर्ष करके आगे बढ़ा होगा उन्होंने यूट्यूब से लेकर फिल्मों में छोटे-छोटे रोल्स भी निभाए हैं जब बॉलीवुड में बात नहीं बनी तो ये साउथ चले गए जहा इनके टैलेंट को पहचाना गया और इन्हें काम मिलने लगा | थैंक टू द तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री जिन्होंने नवीन पॉलिशेट्टी को लीड रोल देकर एक आउट्राइडर को मौका दिया दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम नवीन पॉलिशेट्टी की लाइफ के उतार चढ़ाव से लेकर सफलता पाने तक के सफर पर चर्चा करेंगे |

दोस्तों नवीन पॉलिशेट्टी का जन्म 26 दिसंबर साल 1989 को हैदराबाद आंध्र प्रदेश में हुआ इनके पिता का नाम P.Rajkumar जोकी एक Pharmaceutical बिजनेसमैन है वहीं इनकी मां का नाम है मंजुला पॉलिसेट्टी जो कि एक फॉर्मर बैंक एम्पलाई हैं इनकी फैमिली काफी वेल एजुकेटेड है इनके यहां आईआईटीयंस और इंजीनियर की लाइन लगी है इनकी प्राइमरी स्कूल की पढाई हैदराबाद से पूरी हुई यह बचपन से ही फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक रहते थे लेकिन फैमिली प्रेशर के चलते उन्होंने अर्ली एज में ही रिजर्व बैंक को ज्वाइन करने का मन बना लिया|

इंटरमीडिएट के बाद

इंटरमीडिएट के बाद नवीन पॉलिशेट्टी ने मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ज्वाइन कर लिया और यहां से इन्होंने अपनी सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री कंप्लीट करी दोस्तों नवीन बचपन से ही कल्चरल एक्टिविटीज में काफी ज्यादा इन्वॉल्व रहा करते थे और कॉलेज के दौरान ही इन्होंने RJ HUNT CONTEST को जीत लिया| जोकि हैदराबाद रेडियो 91.1 की और से हुआ था उस समय तक इन्होंने ऐसा पार्ट टाइम RJ के तौर पर भी काम किया|

Naveen-Polishetty-Biography-In-Hindi
Naveen-Polishetty-Biography-In-Hindi

प्लेसमेंट

खैर इंजीनियरिंग पूरी होने के बाद इनको प्लेसमेंट मिल गया और यह पुणे की एक कंपनी में जॉब करने लगे लेकिन यहां पर यह बोर हो रहे थे साथ ही साथ इन्हें किसी भी तरह एक्टिंग करने का मौका नहीं मिल पा रहा था तंग आकर नवीन पॉलिशेट्टी ने इस जॉब से रिजाइन दे दिया और यह मुंबई चले आए|

मुंबई में एक्टर

इन्होंने मुंबई में एक्टर बनने की पूरी कोशिश करी लेकिन कुछ हो नहीं पाया इन्हें एक फिल्म में काम करने का मौका मिला फिल्म थी शोर इन द सिटी इन का रोल कितना छोटा था कि इन्हें क्रेडिट तक नहीं दिया गया फाइनेंशियल सिचुएशन भी खराब हो गई थी जब नवीन को किसी भी तरह एक्टिंग में भविस्य नहीं दिखा तो इन्होंने इंग्लैंड की एक टेलीकॉम कंपनी को ज्वाइन कर लिया और कुछ समय एक्टिंग से ब्रेक ले लिया कुछ ही समय में नवीन को अंदाज़ा हो गया कि यह ऐसी जॉब्स के लिए नहीं बने हैं|

इंग्लैंड में रहते हुए

बहरहाल इंग्लैंड में रहते हुए उन्होंने एक्टिंग का फुल कोर्स भी कर लिया इन्होंने इंडिया वापस आकर बेंगलुरु में एक्टिंग के कई काम भी किए इन्होंने अपनी फैमिली को नहीं बताया कि इन्होंने जॉब छोड़ दी है उन्होंने बोला कि एक कुछ टाइम के लिए वेकेशन पर आए हैं|

बॉलीवुड में काम

शुरुआत में इनकी प्लानिंग बॉलीवुड में काम करने की थी यह एक बार फिर मुंबई आए और स्ट्रगल करने लगे नवीन ने इस दौरान कई सारे लाइव इवेंट्स को भी होस्ट किया और उन्होंने कई सेल्स की भी जॉब करें दोस्तों नवीन अब हिंदी के साथ-साथ तेलुगू फिल्मों में भी हाथ पैर मारने लगे थे इन्होंने 2012 की तेलुगू फिल्म LIFE IS BEAUTIFUL और 2013 की तेलुगू फिल्म D for dopidi में काम किया|  D for dopidi में इनका बड़ा रोले था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई करें|

महेश बाबू की फिल्म

इसके बाद 2014 में इनको अपने फेवरेट स्टार महेश बाबू की फिल्म NENOKKADINE में काम करने का मौका मिला इस फिल्म में यह महेश बाबू के दोस्त के रोल में नजर आए|

Naveen-Polishetty-Biography-In-Hindi
Naveen-Polishetty-Biography-In-Hindi

नवीन के प्रोजेक्ट

दोस्तों नवीन के पास कुछ और भी प्रोजेक्ट थे लेकिन इनके कुछ प्रोजेक्ट बीच में ही अटक गए इसके बाद नवीन पॉलिशेट्टी थिएटर और कॉमेडी की ओर शिफ्ट हो गए अल्टीमेटली नवीन एक स्टैंड अप कॉमेडियन बन गए और ओपन माइक करने लगे तभी एआइबी वालों की नजर उन पर पड़ी बेसिकली यह एक मुंबई की कंपनी थी जिसका खुद का यूट्यूब चैनल था AIB वालों ने नवीन पॉलिशेट्टी को अपने ग्रुप में जोड़ लिया और अब यह धड़ल्ले से कॉमेडी करने लगे

यूट्यूब स्टार नवीन पॉलिशेट्टी – यूट्यूब वीडियो – एवरेज मिश्रा – AIB

और इनकी वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया जाने लगा इन के वीडियोस यूट्यूब पर आज भी अवेलेबल है आप चाहे तो देख सकते हैं बस यूट्यूब पर सर्च करिए नवीन पॉलिशेट्टी AIB इनके सारे वीडियोस आ जाएंगे उन्होंने 2015 में एआइबी ऑनेस्ट इंडियन वेडिंग मस्ती और चाइनीस भसड़ जैसे यूट्यूब सीरीज में काम किया इसी दौरान 24 वालों की नजर नवीन की एआइबी वीडियो पर पड़ी और इन्हें 24 सीरीज में कास्ट कर लिया गया सीरीज के हीरो थे अनिल कपूर और इनको सेंट्रल कैरेक्टर सावन का रोल करने का मौका मिला 2017 में यह आईडी की सीरीज ऑनेस्ट इंजीनियरिंग केंपस प्लेसमेंट में एवरेज मिश्रा के रोल में नजर आए इस सीरीज में इनका मोनोलॉग काफी फेमस हुआ और यह कैरेक्टर इंटरनेट सेंसेशन बन गया और नवीन पॉलिशेट्टी देखते ही देखते यूट्यूब के स्टार बनकर चमक गए|

Naveen Polishetty Biography In Hindi 2
Naveen-Polishetty-Biography-In-Hindi

10 सालों के लंबे संघर्ष के बाद नवीन पॉलिशेट्टी को पहली फिल्म मिली

अब इनकी पहचान बन चुकी थी और उनके काम को भी पसंद किया जा चुका था उन्होंने फिल्मों में आने का फिर से ट्राई किया उन्होंने बॉलीवुड में काम पाने की बहुत कोशिश करी काफी स्ट्रगल के बाद भी इन्हें किसी ने काम नहीं दिया अब यह साउथ इंडस्ट्री में काम तलाशने लगे तेलुगू इंडस्ट्री ने इनके काम को सराहा और इन्हें फिल्मों में काम करने का मौका दिया करीब 10 सालों के लंबे संघर्ष के बाद नवीन पॉलिशेट्टी को पहली फिल्म मिली जिसमें इनको बताओ लीड हीरो साइन किया गया फिल्म थी Agent Sai Srinivasa Athreya एक एक्टर के तौर पर इनको खुद को एक ही फिल्में प्रूफ करना था उन्होंने फिल्ल्म की स्क्रीनप्ले पर खुद ही काम किया|

देसी शेरलॉक होल्म्स

Naveen-Polishetty-Biography-In-Hindi
Naveen-Polishetty-Biography-In-Hindi

यह इंडिया की जासूसी थी जिसको देसी शेरलॉक होल्म्स के तर्ज पर बनाया गया था फिल्म को मात्र चार करोड़ के बजट पर तैयार किया गया और फिल्म ने 20 करोड़ की कमाई करी | फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और इस फिल्म को काफी ज्यादा क्रिटिकल व्यू नहीं मिला इस फिल्म में नवीन की एक्टिंग स्किल की खूब तारीफ हुई इंडिया को खुद का अपना जासूस एजेंट मिल गया फिल्म को अब एक जासूसी फ्रेंचाइजी के तौर पर बदल दिया गया है और भविष्य में आपको इस फिल्म के कई पार्ट्स देखने को मिल सकते हैं|

छिछोरे फिल्म में नवीन पॉलीशेट्टी

इसके तुरंत बाद उन्होंने छिछोरे फिल्म के जरिए बॉलीवुड में भी अपना कदम रख दिया फिल्में इन्होंने एसिड का रोल प्ले किया था 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दो सौ पंद्रह करोड़ की कमाई करी और नवीन को एक बार फिर इस फिल्म के जरिए सफलता का स्वाद चखने को मिला एजेंट साईं सफलता ने नवीन को साउथ के साथ-साथ नॉर्थ में भी काफी पॉपुलर कर दिया | सभी की नजर नवीन के अगले प्रोजेक्ट पर थी 2020 के लॉक डाउन के बाद 2021 में नवीन की फिल्म रिलीज हुई फिल्म थी जाती रतनालू फिल्म में प्रदर्शि और राहुल रामाकृष्ण भी हैं|

जाती रतनालू – कॉमेडी ड्रामा फिल्म

यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है फिल्म की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म को मात्र चार करोड़ के बजट के साथ बनाया गया और फिल्म ने 75 करोड़ की कमाई करी है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डबल ब्लॉकबस्टर साबित हुई है पिछले कुछ समय में जितनी भी कॉमेडी फिल्में आई हैं उनमें सबसे टॉप पर जाती रतनालू को मन जा रहा है नवीन को फिल्मी स्टार का दर्जा दे दिया है और यह तेलुगू सिनेमा के राइजिंग स्टार समझ आ रहे हैं बात करें इनके मैरिटल स्टेटस की तो मैं आपको बता दूं यह फिलहाल अभी सिंगल है और पूरी तरह से अपने कैरियर पर फोकस किए हुए हैं तो दोस्तों यह रहा नवीन पॉलिशेट्टी पर हमारा एक डेडीकेटेड पोस्ट|

आपको नवीन पॉलिशेट्टी कैसे लगते हैं आप नीचे कमेंट करने बता सकते हैं साथ ही साथ नेक्स्ट अब आपके सेक्टर के बारे में जानना चाहते हैं यह भी नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे| ( OSP )

 

Q: नवीन पॉलिशेट्टी का जन्म कहा हुआ था व उनका जन्मदिन कब है?

A: नवीन पॉलिशेट्टी का जन्म 26 दिसंबर साल 1989 को हैदराबाद आंध्र प्रदेश में हुआ

 

Q: नवीन पॉलिशेट्टी के माता पीटना का नाम क्या है व क्या करते है | 

A: इनके पिता का नाम P.Rajkumar जोकी एक Pharmaceutical बिजनेसमैन है वहीं इनकी मां का नाम है मंजुला पॉलिसेट्टी है

 

Q: इंडिया को खुद का अपना जासूस एजेंट कौन है? 

A: इंडिया को खुद का अपना जासूस एजेंट नवीन पॉलिशेट्टी है

 

Q: नवीन पॉलिशेट्टी का  मैरिटल स्टेटस क्या है?

A: यह फिलहाल अभी सिंगल है और पूरी तरह से अपने कैरियर पर फोकस किए हुए हैं

 

NEXT

Rohit Sharma Biography in Hindi – Success Story

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap