Neymar Jr Biography in Hindi – नेमार फुटबॉलर

Neymar-Jr-Biography-In-Hindi

दोस्तों आज के समय में फुटबॉल के खेल में अगर स्टार खिलाड़ियों की बात करते हैं तो उसमें रोनाल्डो और मेसी के बाद नेमार का नाम आता है रोनाल्डो और मेसी की लाइफ स्टोरी की पोस्ट में ऑलरेडी बना चुका हूं लेकिन आज इस पोस्ट में मैं बात करने जा रहा हूं उभरते हुए स्टार खिलाड़ी नेमार जूनियर की |Neymar Jr Biography in Hindi.

ब्राजीलियन फुटबॉलर

नेमार डा सिल्वा सेंटो जूनियर जिसे लोग आमतौर पर नेमार के नाम से जानते हैं एक बेहतरीन ब्राजीलियन फुटबॉलर है जो स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना और ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं दोस्तों दूसरे खिलाड़ियों की तरह ही नेमार का खेल भी गलियों से शुरू हुआ लेकिन उनके पिता भी एक प्रोफेशनल फुटबॉलर थे जिन्होंने फुटबॉल दिखाने में उनकी पूरी मदद की और नेमार बहुत ही कम उम्र में फुटबॉल के एक अच्छे खिलाड़ी बन गए|

अमेरिकन फुटबॉलर ऑफ द ईयर का अवार्ड

नेमार ने 17 साल की उम्र में प्रोफेशनल तौर पर किया और डेब्यू करने की 2 सालों के बाद 2011 और 12 में उन्होंने साउथ अमेरिकन फुटबॉलर ऑफ द ईयर का अवार्ड अपने नाम कर लिया इसके अलावा भी उन्होंने अभी तक बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं लेकिन उन सभी बातों को जानने से पहले चलिए हम ने नेमार के जीवन को शुरू से जानते हैं|

नेमार का जीवन परिचय

Neymar Jr Biography in Hindi

Neymar-Jr-Biography-In-Hindi
Neymar-Jr-Biography-In-Hindi

नेमार का जन्म 5 फरवरी 1992 को ब्राजील के मोगी दास क्रूज़ेज़ नाम की जगह पर हुआ था उनके पिता का नाम नेमार सैंटोस सीनियर और मां का नाम नदिने संतोष है और जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि नेमार की पिता भी एक प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ी थे जिसकी वजह से फुटबॉल के गुण निमाड़ से अपने पिता से ही सीखा है|

फुटबॉल क्लब

नेमार में अपनी फुटबॉल कैरियर का पहला कदम 2003 में सिर्फ 11 साल की उम्र में रख दिया जब उन्हें ब्राजील के फुटबॉल क्लब सैंटोस की यूथ टीम में शामिल किया गया कुछ साल ऐसी सेंट उसके यूथ टीम में बिताने के बाद 2009 में उन्हें इसी क्लब के सीनियर टीम के लिए साइन कर लिया गया और इस तरह उन्होंने 17 साल की उम्र में प्रोफेशनल तौर पर डेब्यू किया और देखते ही देखते वह अपनी टीम के एक शानदार गोल स्कोरर बन गए|

ऑफर

उन्होंने FC  सैंटोस के लिए कुल 225 अपीयरेंस में 136 गोल किए दोस्तों बता दू कि 14 साल की उम्र में उन्हें स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड की तरफ से खेलने का भी ऑफर था लेकिन ब्राज़ील ने उनकी अद्भुत टैलेंट की वजह से उन्हें ज्यादा पे करते हुए अपने क्लब में रोक कर रखा और आगे भी क्लब की तरफ से खेलते हुए नेमार ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा दिन-ब-दिन नेमार का खेल निखरता जा रहा था जिससे आगे चलकर बड़े-बड़े फुटबॉल क्लब उन्हें साइन करने के लिए आपस में भिड़ गए|

Neymar-Jr-Biography-In-Hindi
Neymar-Jr-Biography-In-Hindi

76 मिलियन डॉलर

और आखिरकार नेमार ने 27 मई 2013 को करीब 76 मिलियन डॉलर के ट्रांसफर अमाउंट पर बार्सिलोना की तरफ से खेलने का कांटेक्ट साइन किया 2014 फीफा वर्ल्ड कप में नेमार ब्राजील के प्रमुख खिलाड़ी थे और उनकी टीम 6TH विश्वकप की तलाश में थी लेकिन इस टूर्नामेंट में 4 बार खेलने के बाद नेमार कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में घायल हो गए जिसकी वजह से वे जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में नहीं खेल सके और ब्राजील उस सेमीफाइनल में बुरी तरह हार गया|

नेमार की इंजरी

लेकिन नेमार ने इंजरी से उबरते हुए जल्दी शानदार वापसी की और 2014 – 2015 के सेशन में बार्सिलोना के लिए कुल 39 गोल दागे और अगर अभी तक की बात करें तो वह फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के लिए कुल 406 अपीयरेंस में 236 गोल कर चुके हैं|

फुटबॉल के एक्सपर्ट

फुटबॉल के एक्सपर्ट का मानना है कि भले ही आज के समय में मेसी और रोनाल्डो की नाम का ज्यादा गुड़गान होता है लेकिन अगले 5 साल में नेमार फुटबॉल जगत में राज करेगा अब नेमार आने वाले दिनों में राज करेंगे कि नहीं यह तो वक्त ही बताएगा|


Neymar-Jr-Biography-In-Hindi
Neymar-Jr-Biography-In-Hindi

नेमार की पूरी जानकारी :

नेमार का जन्म (Birth) 5 फरवरी, 1992
नेमार की उम्र (Age) 26 साल
नेमार का जन्म स्थान (Birth Place) मोगी दास क्रुज़ेस, ब्राज़ील
नेमार के पिता का नाम (Father’s Name) नेमार संटोस सीनियर
नेमार की माता का नाम (Mother’s Name) नदीने दा सिल्वा
नेमार की बहन (Sister) राफेल्ला बेक्रन
नेमार का बेटा (Son) डेवी लुक्का दा सिल्वा संटोस

नेमार की नेट वर्थ (Neymar Net Worth)

हमारे डेटा मुताबिक नेमार का कुल नेट वर्थ 110 मिलियन यूरो है, जबकि पेरिस में इनके रिकॉर्ड 90 मिलियन यूरो से ज्यादा है. दोस्तों आपको बात दू की यह अभी भी फुटबॉलर रोनाल्डो से कम है | नेमार पुरे विश्व में कार्लोस टेवेज़ के बाद दूसरे सबसे ज्यादा कमाई वाले फुटबॉलर हैं –

क्र. हर समय नेमार की कमाई ( यूरो )
1. प्रति सेकंड 1.16 यूरो
2. प्रति मिनट 70 यूरो
3. प्रति घंटा 4,200 यूरो
4. प्रति दिन 100,821 यूरो
5. प्रति सप्ताह 707,692 यूरो
6. प्रति माह 3.07 मिलियन यूरो
7. प्रतिवर्ष 36.8 मिलियन यूरो
Neymar-Jr-Biography-In-Hindi
Neymar-Jr-Biography-In-Hindi

नेमार की पसंद 

1. नेमार की पसंद वेक बोर्डिंग, डांस और म्यूजिक, पोकर,

पियानो बजाना, और वीडियो गेम खेलना

2. नेमार का पसंदीदा फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अन्ड्रेस इनिएस्ता, क्सावी, और वायने रूनी,
3. नेमार का पसंदीदा खाना इटेलियन और जापानीज
4. नेमार का पसंदीदा टीवी सीरीज द गेम ऑफ़ ट्रोनेस और प्रिजन ब्रेक
5. नेमार का पसंदीदा रंग सफेद
6. नेमार का पसंदीदा म्यूजिक ब्रज़ेलियन (सर्टानेजो)

नेमार का लुक

नेमार की बॉडी लुक्स इस प्रकार है –

1. नेमार का कद 5 फुट 9 इंच
2. नेमार का वजन 64 किग्रा
3. नेमार की बॉडी साइज़ छाती – 39 इंच

कमर – 29 इंच

बाइसेप्स – 12 इंच

4. नेमार की आँखों का रंग भूरा
5. नेमार के बालों का रंग भूरा

 

लेकिन आपको क्या लगता है अपनी ओपिनियन हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद| Neymar Jr Biography in Hindi ( osp )

NEXT

Usain Bolt Biography in Hindi – उसैन बोल्ट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap