Sandeep Maheshwari Biography in Hindi संदीप महेश्वरी

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi

संदीप महेश्वरी का जीवन परिचय

Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi

संदीप महेश्वरी की सम्पूर्ण जीवनी

संदीप महेश्वरी का पेशा / काम फोटोग्राफर, उद्यमी, सार्वजनिक वक्ता आदि

शारीरिक संरचना आदि ( लगभग )

संदीप महेश्वरी की लम्बाई 175 – सेंटीमीटर में
1.75 – मीटर में
5′ 9″ – फीट इंच
संदीप महेश्वरी की आँखों का रंग काला रंग
संदीप महेश्वरी के बालों का रंग काला रंग

व्यक्तिगत जीवन, आदि

संदीप महेश्वरी की जन्मतिथि 28 सितंबर 1980
संदीप महेश्वरी की उम्र 42 वर्ष ( 2022 में )
संदीप महेश्वरी का जन्मस्थान नई दिल्ली, भारत
संदीप महेश्वरी की राशि तुला राशि
संदीप महेश्वरी की राष्ट्रीयता भारतीय
संदीप महेश्वरी का मूलनिवास घर नई दिल्ली, भारत
संदीप महेश्वरी का कॉलेज किरोड़ी मल कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, दिल्ली, इंडिया
संदीप महेश्वरी की शैक्षिक योग्यता B.Com. ( कॉलेज छोड़ दिया था )
संदीप महेश्वरी का परिवार पिता का नाम – रूप किशोर माहेश्वरी
माता का नाम – शकुंतला रानी महेश्वरी
बहन – 1
भाई – नहीं है
संदीप महेश्वरी का धर्म हिन्दुधर्म
संदीप महेश्वरी के शौक यात्रा, फोटोग्राफी और साहसिक खेल मेरे कुछ पसंदीदा शगल हैं।

पसंदीदा चीजे , आदि

संदीप महेश्वरी की पसंदीदा चीजे इंस्पिरेशन योर ग्रेटेस्ट कॉलिंग (डॉ वेन डब्ल्यू डायर द्वारा)
आपके अवचेतन मन की शक्ति (डॉ. जोसेफ मर्फी द्वारा)
सोच कर अमीर बनो (नेपोलियन हिल द्वारा)

सम्बन्ध, आदि

संदीप महेश्वरी की वैवाहिक स्तिथि Married
संदीप महेश्वरी की पत्नी Ruchi Maheshwari
संदीप महेश्वरी के बच्चे Son– Hriday Maheshwari
Daughter– 1
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi

संदीप माहेश्वरी: कुछ अल्पज्ञात तथ्य व रोचक जानकारियाँ

  • ImageBazaar, भारतीय तस्वीरों का दुनिया का सबसे बड़ा संग्रह, संदीप माहेश्वरी द्वारा स्थापित और चलाया जाता है। उनके पास फोटोग्राफी का विश्व रिकॉर्ड है और उन्होंने कई पुरस्कार और प्रशंसा प्राप्त की है।
  • वह एक मध्यमवर्गीय भारतीय घराने में पले-बढ़े, और उनके पिता एल्युमीनियम उद्योग में काम करते थे, जो ढह गया था, और अब वह जिम्मेदार था।
  • वह अपने स्नातक वर्षों के दौरान आकर्षक मॉडलिंग उद्योग के लिए तैयार थे, और 19 साल की उम्र में, उन्होंने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया।
  • उनका मॉडलिंग करियर किसी कारण से नहीं चल पाया, और उन्होंने मॉडल का सामना करने वाले उत्पीड़न और शोषण को देखा।
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi
  • इस सब ने उन्हें प्रेरित किया, और उन्होंने अमीर और सफल बनने के अपने सपने को आगे बढ़ाने के लिए बी.कॉम के अपने अंतिम वर्ष में कॉलेज (किरोरीमल कॉलेज, दिल्ली) से बाहर निकलने का फैसला किया।
  • बाद में उन्होंने अपने स्वयं के स्टूडियो के बिना एक स्वतंत्र फोटोग्राफर के रूप में काम करना शुरू कर दिया। गुजारा करने के लिए वह स्टूडियो किराए पर लेता था।
  • उन्हें मॉडलिंग की दुनिया में बदलाव लाने की तीव्र इच्छा थी, इसलिए उन्होंने मैश ऑडियो विजुअल्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की। लिमिटेड और पोर्टफोलियो बनाना शुरू किया।
  • उन्होंने 2002 में तीन दोस्तों के साथ एक कंपनी की स्थापना की, लेकिन यह छह महीने के भीतर विफल हो गई।
  • उन्होंने अंततः मार्केटिंग के बारे में एक किताब लिखी जिसमें उन्होंने अपने पूरे अनुभव का सार प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि समय में केवल 21 था, अभी तक किताब के साथ ही वह आशा व्यक्त की थी बिक्री नहीं हुई।
  • लेकिन इस में से किसी ने भी उसे रोका नहीं; 2003 में, उन्होंने केवल 10 घंटे और 45 मिनट में 122 मॉडलों की 10,000 से अधिक तस्वीरें लेने का एक विशाल कार्य पूरा करके विश्व रिकॉर्ड बनाया। ‘लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में यह प्रविष्टि है।
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi
  • दुर्गम बाधाओं का सामना करने के बावजूद, उन्होंने 2006 में ‘ImagesBazaar’ बनाया।
  • इमेजेजबाजार में अब 45 देशों के एक मिलियन से अधिक फोटोग्राफ और 7000 से अधिक ग्राहक हैं, जो इसे भारतीय छवियों का दुनिया का सबसे बड़ा संग्रह बनाता है।
  • वह एक सफल व्यवसाय होने के साथ-साथ दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए एक मार्गदर्शक, एक संरक्षक, एक रोल मॉडल और एक युवा प्रतीक हैं।
  • समृद्धि के शिखर पर होते हुए भी ऐसा प्रतीत होता है कि धन उन्हें आकर्षित नहीं करता; उनके सभी सेमिनार और बोलने की व्यस्तताएं निःशुल्क हैं।
  • मार्च 2009 में, जर्नल “बिजनेस वर्ल्ड” ने उन्हें “इंडियाज मोस्ट प्रॉमिसिंग एंटरप्रेन्योर्स” में से एक का नाम दिया, और उन्हें द इकोनॉमिक टाइम्स, इंडिया टुडे, CNBC-TV18 सहित व्यावहारिक रूप से हर प्रमुख पत्रिका, समाचार पत्र और टेलीविजन चैनल में चित्रित किया गया है। IBN7, ET Now, NewsX, और भी बहुत कुछ।
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi

आज मैं जो कुछ अपनी असफलतायों की वजह से हूँ।

अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं, जो आपकी जिंदगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।

यदि आप महान बनना चाहते हैं, तो इजाजत लेना बंद कीजिए।

सफलता अनुभव से आती है और अनुभव बुरे अनुभव से।

सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है, लेकिन असफलता हमेशा सबके सामने तमाचा मारती है।

गलतियाँ इस बात का सबूत हैं कि आप प्रयास कर रहे हैं।

जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बादल लीं, वो कल बदल जाएगा और जिसने नहीं बदली, उसके साथ कल भी वही होगा, जो आज तक होता आया है।

वो क्या सोचेगा ? ये मत सोचो। वो भी यहीं सोच रहा है।

कामयाब होना कोई बड़ों का खेल नहीं… ये बच्चों का खेल है।

Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi

संदीप के जीवन की महत्वपूर्ण वर्ष (Sandeep Maheshwari life)

2000 में उन्होंने बिना किसी स्टूडियो के फोटोग्राफी का कार्य आरंभ किया
2001 में  उन्होंने अपना कैमरा बेच दिया और जापानी कंपनी में काम करने लगे थे
2002 में उन्होंने  कुछ मित्रों के साथ नयी कंपनी बनाई और फिर कुछ ही दिनों के बाद ये कंपनी बंद हो गई थी
2003 में उन्होंने  मार्केटिंग को लेकर एक किताब लिखी फिर कंसलटेन्सी फार्म की स्थापना की

और फिर असफल हो गये लेकिन फोटोग्राफी में लिमका बुक में रेकार्ड दर्ज करादिया

2004 में उन्होंने छोटा सा स्टूडियो लेकर एक फर्म की स्थापना की थी
2005 में उन्होंने फोटोग्राफी की वेबसाईट का नया आइडिया आया और फिर उस पर काम करने लगे थे
2006 में  वेबसाइट – imagesbazaar.com को लांच किया और फिर सिर्फ 8,000 तस्वीरें थी

और कुछ फोटोग्राफर शामिल थे – इसके बाद संदीप ने अपने जीवन में पीछे मुड़कर नही देखा

Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi

Social media Accounts – 

Social Media
Accounts and Links
Facebook Sandeep Maheshwari Facebook page
Twitter Sandeep Maheshwari Twitter page
Instagram Sandeep Maheshwari Instagram Page
Youtube 1
SandeepMaheshwariSpirituality
Youtube 2 Sandeep Maheshwari
SMTV
APK CLICK HERE
SM PLAYLIST CLICK HERE
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi

उनका कहना है –

  • ‘यदि आपके पास चीजों का आधिक्य है तो आप उसे सिर्फ अपने लिए ही संरक्षित ना रखें,उसे जरूरतमंदों के साथ शेयर करें.’
  • सभी से सीखो पर सबका अनुसरण मत करो.
  • मनुष्य की सबसे संरचनात्मक और विनाशात्मक चीज है उसकी लालसा.
  • ना भागना है, ना रूकना है, बस चलते जाना है. पैसे की उतनी ही जरूरत है जितना गाड़ी में पेट्रोल
  • जब भी कठिनाइयों से डरो तो अपने से नीचे के लोगों को देखो.


 

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi

संदीप महेश्वरी का जीवन परिचय

Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi

सेमिनार

 

अगर आपने सोच लिया है कि कुछ करना है तो फिर वह काम कितना ही कठिन क्यों ना हो उसे कर डालो दोस्तों संदीप महेश्वरी जी को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है अपने जबरदस्ती फ्री मोटिवेशनल सेमिनार के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं | सेमिनार से उन्होंने कभी पैसे भी नहीं कमाए यहां तक कि उन्होंने अभी तक अपने यूट्यूब चैनल पर कोई प्रचार भी नहीं लगाया है इस पर 20 मिलियन करीब सब्सक्राइब है और 1 दिन में कई लाख व्यूज मिलते हैं दोस्तों आज हम बात करेंगे कि कैसे वह अपनी गलतियों से शिक्षा लेते हुए जीवन में आगे बढ़ते गए और इमेजेस बाजार जैसी बड़ी कंपनी कड़ी कर दी |

बिजनेस

Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi

संदीप महेश्वरी जी का जन्म 28 सितंबर 1980 को दिल्ली में हुआ था उनके पिता का एल्युमीनियम का बिजनेस था वह काफी समय से चला रहे थे मगर पार्टनरशिप पर उनके साथ धोखा हुआ और वह एजेंसी से बाहर हो गए इससे उनके परिवार के ऊपर बहुत बुरा असर पड़ा और आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई|

गलत संगत

Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi

संदीप जी ने यह भी बताया है कि जब वह स्कूल में पढ़ते थे उसी समय उन्हें गलत संगत की वजह से लगातार स्मोक करने की आदत पड़ गई थी दिन भर सिगरेट पीना और दोस्तों के साथ टाइम वेस्ट करना उनका रोज का काम हो गया था मगर एक दिन उन्हें एहसास हुआ कि आखिर वह कर क्या रहे हैं और इस तरह से वे जिंदगी में क्या कर पाएंगे | इसके बाद उन्हीने स्मोकिंग छोड़ दी और फिर कभी सिगरेट को हाथ भी नहीं लगाया|

21 साल की उम्र में ढाई लाख रुपए महीने

Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi

स्कूल में ही उनकी मुलाकात एक लड़की से हुई जो उनकी दोस्त बन गई और जिन से कुछ साल बाद उन्होंने शादी कर ली कॉलेज टाइम में ही जब घर पर स्थिति खराब होने लगी तो उन्हें लगा कि उनको कुछ करना चाहिए अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए | उन्होंने मल्टी लेवल मार्केटिंग की कंपनी ज्वाइन की उसी की एक सेमिनार में जब एक आदमी ने बोला कि मैं 21 साल की उम्र में ढाई लाख रुपए महीने कम आता हूं तो संदीप जी के दिमाग में यह बात बैठ गई कि अगर वह ऐसा कर सकता है तो मैं भी कर सकता हूं|

कंपनी के प्रोडक्ट

Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi

हालांकि वे उस कंपनी में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और उन्होंने उसी कंपनी के प्रोडक्ट लिक्विड सोप की तरह एक सोप बनाकर बेचना शुरू किया मगर वह भी फेल हो गया फिर उन्हें  मॉडल बनने की इच्छा हुई जब वे मॉडल बनने पहुंचे तो काफी स्ट्रगल करने के बाद भी सफलता नहीं मिली मगर वह उन्हें एक बात समझ आई जो आगे चलकर उनके दूसरे काम के लिए बहुत फायदेमंद हुई वह यह कि ज्यादातर एजेंसीज लोगों को काम दिलाने के झूठे वादे करके उनका प्रोफेशनल फोटोशूट कराने का पैसा लेकर उन्हें चुना लगा देती थी |

फोटोग्राफी

Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi

उसी समय उन्हें फोटोग्राफी सीखने का मन हुआ और उन्होंने 2 हफ्ते के लिए फोटोग्राफी का कोर्स ज्वाइन कर लिया उसके बाद उन्होंने कैमरा खरीदा और स्टूडियो रेंट पर लेकर काम करने लगे उस समय जहां कई कंपनियां ₹40000 में लोगों का फोटो शूट करती थी यह सिर्फ 4000 में करने लगे जिसकी वजह से इन्हें बहुत काम मिलने लगा|

खासियत

Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi

इसके अलावा इनमें यह खासियत भी हमेशा से रही थी उन्होंने कभी भी झूठ बोल कर या गलत काम करके बिजनेस नहीं किया फोटोशूट कराने वाले लोगों को यह साफ बता देते थे की इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि सिर्फ इसी से आपको काम मिलना शुरू हो जाएगा उन्होंने एक पार्टनर के साथ मिलकर इवेंट मैनेजमेंट का काम शुरू किया और उसमें उन्होंने 2 महीने तक बहुत मेहनत की और सफलता भी मिली |

लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi

मगर उनके पार्टनर ने उनके साथ पैसों के मामले में धोखा कर दिया और उन्हें बहुत नुकसान हुआ लेकिन इसको भी वह अपने जीवन की सीख मानते हैं और उनका यह कहना है कि उस काम से भले उन्हें फायदा नहीं हुआ मगर उसमें मिला अनुभव उनके बहुत काम आया | उस समय उनकी फोटोग्राफी चल तो रही थी मगर को बहुत आगे नहीं जा पा रहे थे क्योंकि उसके लिए उनका फेमस होना जरूरी था इसके लिए उन्होंने 11 घंटे के अंदर बिना रुके 100 लोगों की 10000 फोटो खींचकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम बना लिया इसके बाद इंडस्ट्री में इनकी पहचान बनने लगी मगर फिर उनका मन मल्टी लेवल मार्केटिंग की तरफ आया और उन्होंने एक कंपनी ज्वाइन कर ली जिसमें काम करने के कुछ समय के अंदर ही वह लाख रुपए महीने से ज्यादा कमाने लगे|

पार्टनरशिप

Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi

फिर उन्होंने अपने कुछ पार्टनर्स के साथ मिलकर खुद की मल्टी लेवल मार्केटिंग की कंपनी शुरू की कंपनी सफल होने लगी मगर एक बार फिर पार्टनरशिप में दिक्कतों की वजह से वह कंपनी भी बंद हो गई और उन्हें बहुत नुकसान हुआ उसके बाद उन्होंने अपने मार्केटिंग के अनुभवों पर एक किताब लिखी मगर मार्केटिंग में कोई बड़ी डिग्री और एक्सपीरियंस ना होने के कारण पब्लिशर्स ने उनकी बुक को पब्लिश करने से मना कर दिया उनका यह प्रयास सफल रहा मगर साथ में उनका फोटोग्राफी का काम चलता रहा|

इमेजेस बाजार

Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi

कुछ साल के बाद उन्होंने इमेजेस बाजार नाम की एक वेबसाइट शुरू की जहां मॉडल्स की खींची हुई फोटो क्लाइंट खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं आज उनका यह बिजनेस काफी बढ़ चुका है और इसके हजारों क्लाइंट 45 से भी ज्यादा देशों में मौजूद हैं इसके अलावा वह लगातार अपने मोटिवेशनल सेमिनार करते रहते हैं क्योंकि उनका लक्ष्य है इस देश में लीडर्स पैदा करना और लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाना उनके सारे सेमिनार फ्री होते हैं उनके वीडियोस भी काफी पॉपुलर हो रहे हैं और लोगों को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है|

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर करना ना भूले जिससे दूसरों को भी इनके जीवन के बारे में पता चल सके ( धन्यवाद ) ( osp )

Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi
Sandeep-Maheshwari-Biography-In-Hindi

NEXT

Nikola Tesla Biography in Hindi निकोला टेस्ला की जीवनी हिंदी

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap