Bruce Lee Biography in hindi | ब्रूस ली का जीवन परिचय

Bruce Lee Biography in hindi | ब्रूस ली का जीवन परिचय

आज हम आपको इस आर्टिकल में ब्रूस ली के बारे में बताएँगे, Bruce Lee Biography in hindi | ब्रूस ली का जीवन परिचय, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य व सम्पूर्ण जानकारिया, तो चलिए जानते है उनके जीवन और उनके संघर्ष के बारे में |

ब्रूस ली की शारीरिक संरचना

Bruce-Lee-Biography-In-Hindi
Bruce-Lee-Biography-In-Hindi
ब्रूस ली की छाती का माप 39
ब्रूस ली के बाइसेप्स 14
ब्रूस ली की कमर 29
ब्रूस ली का रंग रूप सफ़ेद रंग
ब्रूस ली की आँखों का रंग डार्क रंग
ब्रूस ली के बालो का रंग कला रंग

ब्रूस ली की व्यक्तिगत जानकारी

ब्रूस ली का निवास स्थान चीन टाउन, San Francisco
ब्रूस ली की राष्ट्रीयता अमेरिकन
ब्रूस ली का धर्म ईसाई धर्म
ब्रूस ली का पता Chinatown, San Francisco, California, United States
ब्रूस ली का स्कूल Tak Sun School, Edison Technical School
ब्रूस ली का कॉलेज University of Washington
ब्रूस ली की शैक्षिक योग्यता स्नातक
ब्रूस ली के शौक पढ़ना और मुक्केबाज़ी
ब्रूस ली की वैवाहिक स्तिथि ( शादीशुदा ) 17 अगस्त 1964 को ब्रूस ली ने लिंडा एमरी से शादी की।
ब्रूस ली की शुरुवात Marlowe.(1969)
ब्रूस ली की मूवीज
  • Fist of Fury (1971)
  • The Big Boss (1971)
  • Enter the Dragon (1973)
ब्रूस ली की वेबसाइट https://www.brucelee.com/

ब्रूस ली की पसंद

ब्रूस ली का पसंदीदा खिलाडी मुहम्मद अली
ब्रूस ली का पसंदीदा खेल मुक्केबाज़ी
Bruce-Lee-Biography-In-Hindi
Bruce-Lee-Biography-In-Hindi

ब्रूस ली के हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य व रहस्य

  • वह कॉन्टैक्ट लेंस के साथ प्रयोग करने वाले पहले कलाकारों में से एक थे।
  • वह हर दिन 5000 घूंसे का अभ्यास करते थे।
  • वह इतना शक्तिशाली था कि उसने अपनी उंगलियों का इस्तेमाल कोला के डिब्बे को पंचर करने के लिए किया।
  • वह मुहम्मद अली की प्रशंसा करता था और रिंग में उससे लड़ने की इच्छा रखता था।
  • वह एक प्रतिभाशाली डूडल कलाकार भी थे।
  • वह एक उत्साही पाठक थे और इसलिए उनके पास 2000 से अधिक पुस्तकों का पुस्तकालय था।
ब्रूस ली का जन्मदिन 27 नवंबर 1940 (बुधवार)
ब्रूस ली का जन्मस्थान Chinatown, San Francisco, California
ब्रूस ली का देश संयुक्त राज्य अमेरिका में
ब्रूस ली की उम्र  32 वर्ष (1973 में)
ब्रूस ली का जन्म चिन्ह धनुराशि
ब्रूस ली की लम्बाई व चौड़ाई 171 सेंटीमीटर
1.71 मीटर
5’ 7” फ़ीट इंच
ब्रूस ली का वजन 64 किलोग्राम
141.1 lbs पाउंड्स
ब्रूस ली का धर्म ज्ञात नहीं

 

ब्रूस ली का जीवन काल

Bruce-Lee-Biography-In-Hindi
Bruce-Lee-Biography-In-Hindi

दोस्तों ब्रूसली का नाम तो आप सबने सुना ही होगा अपनी छोटी सी जीवन काल में उन्होंने फिल्म की दुनिया में जो नाम कमाया था वह शायद ही कोई और काम आ पाए | वो फिल्म एक्टर और डायरेक्टर तो थे ही मगर मार्शल आर्ट में भी पारंगत थे जिसमें उनके सामने टिक पाना किसी के लिए भी मुश्किल था | मार्शल आर्ट में वह किस मुकाम तक पहुंच चुके थे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने कुंग फू का एक स्टाइल जीत कुने दो की शुरुआत खुद ही की थी| लोगों के बीच में उनकी कितनी लोकप्रियता थी यह आप इसी बात से जान सकते हैं कि 1970 के दशक में जब Enjoy Yourself Tonight नाम की एक शो में उनका इंटरव्यू चल रहा था तो पूरे हांगकांग की सड़कें खाली हो गई थी क्योंकि सभी लोग अपने घर में बैठकर उनका इंटरव्यू देख रहे थे तो चलिए इनके बारे में शुरू से जानते हैं|

ब्रूस ली का जन्म

Bruce-Lee-Biography-In-Hindi
Bruce-Lee-Biography-In-Hindi

ब्रूसली का जन्म अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुआ था सैन फ्रांसिस्को में इस जगह को चाइना टाउन भी बोलते हैं क्योंकि यहां चाइनीस लोग रहते हैं और यह जगह एशिया के बाहर चिनीओ की सबसे बड़ी बस्ती है | हालांकि उनके जन्म के 3 महीने के बाद ही उनके माता-पिता उन्हें लेकर हांगकांग चले गए और ब्रूसली का बचपन वही  बीता जन्म के समय उनका नाम lee jun fan रखा गया था चाइनीस ज्योतिष के अनुसार उनका जन्म ड्रैगन के ही घंटे और साल में हुआ था जिसे चाइनीस बहुत ही शुभ घड़ी मानते हैं|

Bruce-Lee-Biography-In-Hindi
Bruce-Lee-Biography-In-Hindi

ब्रूस ली के घर के आसपास का माहौल

उनके पिता lee hoi-chuen एक मशहूर चाइनीस ओपेरा स्टार थे ली ने फिल्मी दुनिया में बचपन में ही एक चाइल्ड एक्टर के रूप में अपने कदम रख लिए थे| बचपन में घर के आसपास का माहौल खराब था और ब्रूस ली की अक्सर किसी न किसी से लड़ाई हो जाती थी इसकी वजह से उनके पिता ने सोचा कि उनको मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जाए ताकि वह अपनी सुरक्षा कर सके और उन्हें मार्शल आर्ट सबसे पहले उनके पिता ने ही सिखाना शुरू किया और यहीं से शुरू हुआ दुनिया के सबसे प्रसिद्ध मार्शल आर्टिस्ट का सफर|

ब्रूस ली: मार्शल आर्ट

16 साल की उम्र में उन्होंने हांगकांग के मशहूर मार्शल आर्ट गुरु ip man से मार्शल आर्ट सीखना शुरू किया| हालांकि यहां पर भी उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ा ट्रेनिंग लेने के लगभग 1 साल के बाद उनके साथ ट्रेनिंग ले रहे लोगों ने उनके साथ प्रैक्टिस करने से इंकार कर दिया|

Bruce-Lee-Biography-In-Hindi
Bruce-Lee-Biography-In-Hindi

ब्रूस ली: चीनी

क्योंकि उन्हें यह पता चल गया था कि वह पूरे CHINESE नहीं है ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि चाइनीस अपनी कला को किसी भी बाहरी को नहीं देना चाहते थे जिसकी वजह से वह बाद में इप मैन से प्राइवेट ट्रेनिंग लेने लगे| 18 साल की उम्र में उन्होंने हांगकांग स्कूल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में पिछले चैंपियन को फाइनल में हराकर जीत हासिल कर ली| मगर इसके साथ-साथ वह अक्सर गलियों में कई बार लोगों से लड़ जाते थे और बात बहुत बढ़ जाती थी|

ब्रूस ली की अपराधी से लड़ाई

एक बार उन्होंने एक बड़े अपराधी से लड़ाई मोल ले ली जिससे उनकी जान को भी खतरा हो गया उनके पिता ने उन्हें सुरक्षित जीवन देने के लिए अमेरिका भेजने का फैसला किया अमेरिका में अपनी बाकी स्कूल की शिक्षा पूरी करने के साथ-साथ उन्होंने एक रेस्टोरेंट में वेटर की भी नौकरी की उसके बाद उन्होंने ड्रामा में मेजर की डिग्री के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन में एडमिशन लिया जहां उनकी मुलाकात linda emery से हुई जो आगे चलकर उनकी बीवी बानी|

Bruce-Lee-Biography-In-Hindi
Bruce-Lee-Biography-In-Hindi

ब्रूस ली का मार्शल आर्ट स्कूल

उन्होंने अमेरिका में मार्शल आर्ट सिखाना भी शुरू कर दिया सीएटल में उन्होंने अपना पहला मार्शल आर्ट स्कूल खोला मार्शल आर्ट के लिए उनका जुनून इतना बढ़ने लगा कि ना 1964  में उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी और ऑकलैंड में एक मशहूर चाइनीस आर्टिस जेम्स ली के साथ मिलकर दूसरा मार्शल आर्ट स्कूल खोला| जेम्स ली ने ही उनकी मुलाकात ऐड पार्कर से कराई जो कराटे चैंपियनशिप के कंपटीशन करवाते थे ऐड पार्कर करके बुलाने पर ब्रूसली न्यूज़ चैंपियनशिप ने हिस्सा लिया और ऐसे स्टंट्स दिखाएं जिन्हें देखकर लोग हैरान रह गए इस समय 1959 से 1964 तक ब्रूसली एक्टिंग से दूर रहें क्योंकि वह मार्शल आर्ट में ही आगे बढ़ना चाहते थे हालांकि एक मार्शल आर्ट एग्जिबिशन के दौरान उनकी काबिलियत को देखकर एक टीवी सीरियल प्रोड्यूसर विलियम डोजियर ने ऑडिशन के लिए बुलाया इसके बाद उन्होंने कई सारे टीवी सीरियल्स में काम किया|

Bruce-Lee-Biography-In-Hindi
Bruce-Lee-Biography-In-Hindi

ब्रूस ली और हांगकांग

उन्होंने कई फिल्मों में लड़ाई के सींस भी किए और कुछ फिल्मों के लड़ाई का सीन बनाने में मदद की अमेरिका में सिर्फ सपोर्टिंग रोल मिलने से नाखुश ब्रूस ली एक प्रोड्यूसर के कहने पर हांगकांग वापस चले आए हालांकि हांगकांग आकर उन्हें यह पता चला कि यहां उनकी टीवी सीरीज द ग्रीन हॉरनेट काफी फेमस हो चुकी है| और उन्हें सड़कों पर हर कोई पहचान रहा है लिली फिल्मों में अपने लीड रोल की शुरुआत 1971 में द बिग बॉस से की जो पूरे एशिया में सुपरहिट राई और ली एक बड़े स्टार बन गए उनकी अगली फिल्म द फिस्ट ऑफ फ्यूरी ने तो बिग बॉस के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए|

Bruce-Lee-Biography-In-Hindi
Bruce-Lee-Biography-In-Hindi

ब्रूस ली और  वॉर्नर ब्रदर्स

वॉर्नर ब्रदर्स ने उन्हें फिल्म एंटर द ड्रैगन में स्टार रोले करने के लिए आमंत्रित किया हालांकि एंटर द ड्रैगन रिलीज होने के 6 दिन पहले ही हो की मौत हो गई| 10 मई 1973 को काम करते समय अचानक से ली को काफी हेडेक होने लगा और वह बेहोश हो गए 20 जुलाई 1973 को यही दिक्कत होने फिर हुई और उनकी मृत्यु हो गई हालांकि उनकी मौत को कहीं लोग एक साजिश भी बताते हैं लगभग 33 साल के छोटे से जीवन काल में उन्होंने पूरी दुनिया में लोगों को अपना फैन बना लिया आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके हमें बताएं|

Bruce-Lee-Biography-In-Hindi
Bruce-Lee-Biography-In-Hindi

ब्रूस ली के कुछ अनमोल वचन

  • कुछ गलतियाँ हमेशा माफ़ी लायक होती है, यदि उसे स्वीकार करने के लिए साहस हो तो |
  • यदि आप किसी चीज के बारे में सोचने में बहुत ज्यादा समय लगा रहे हैं तो आप उस काम को कभी नहीं कर सकते हो|
  • एक बुद्धिमान व्यक्ति एक मुर्ख के सवाल से बहुत कुछ सीख सकता है| और जबकि इसकी तुलना में एक मुर्ख एक बुद्धिमान के जवाब से कुछ नहीं सीख सकता है |
  • ग्लोरी का सबसे मुर्ख विचार दिखावा करना है|
  • किसी भी चीज पर अधिकार करना दिमाग से ही शुरू होता है|
  • जल्दी गुस्सा होना आपको मुर्ख भी जल्दी बना देता है| 
  • वास्तविक जीवन दूसरों के लिए जीना चाहिए न की खुद के लिए| 

आज हमने आपको इस आर्टिकल में ब्रूस ली के बारे में कुछ बाते, उनका जीवन परिचय, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य व सम्पूर्ण जानकारिया साझा की | Bruce Lee Biography in hindi | ब्रूस ली का जीवन परिचय , तो चलिए मिलते है| अगले नए आर्टिकल के साथ – धन्यवाद

 NEXT 

Online Study Points

Akshay Kumar Biography in Hindi

Nawazuddin Siddiqui Biography in Hindi नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap