Doraemon Success Story in Hindi (डोरेमोन)

Doraemon Success Story in Hindi

इस आर्टिकल में आपको जानकारी मिलेगी डोरेमोन के बारे में , Doraemon Success Story in Hindi, ⭐⭐⭐⭐⭐, दोस्तों हमारी जिंदगी कैसी भी बीत रही हो और जब भी हम अपने बचपन की यादों के पन्नों को उलटते हैं तो कुछ पन्ने ऐसे जरूर होते हैं जो हमें मन ही मन खुशी से भर देते हैं|

Doraemon Success Story in Hindi

Doraemon-Success-Story-In-Hindi
Doraemon-Success-Story-In-Hindi

मैं उस खयाल की बात कर रहा हूं जब हम सब अपने भाइयों और बहनों से लड़ते थे उनसे टीवी का रिमोट छीन ते थे सिर्फ वो एक कार्टून देखने के लिए तो चलिए दोस्तों हिंदी दर्पण में आज हम बात करेंगे उस कार्टून के बारे में जो ज्यादातर लोगों का पसंदीदा रहा है और आजकल के बच्चे भी उसे उतना ही प्यार देते हैं हम बात करेंगे आज डोरेमोन के बारे में|

जैपनीज मंगा सीरीज

Doraemon-Success-Story-In-Hindi
Doraemon-Success-Story-In-Hindi

डोरेमोन एक जैपनीज मंगा सीरीज है इसको फूजिको एफ फूजियो ने लिखा था फूजिको फूजियो एक कलमी नाम था दो जापानी मंगा राइटर्स का दोनों आर्टिस्ट का असली नाम हीरो शिफूजी मोटो और मोटो अमीको था यह दोनों बचपन में एक ही स्कूल में पढ़ते थे और क्योंकि दोनों का इंटरेस्ट ड्राइंग में था तो इनकी अच्छी दोस्ती भी हो गई थी उन्होंने 1951 में बिजनेस के लिए अपनी पार्टनरशिप बनाई और यह 1987 में जाकर खत्म हो गई क्योंकि दोनों को अलग-अलग तरह के काम में खास इंट्रेस्ट था | हिरोशी फुजिमोटो ने अपना पेन नाम Fujiko F Fujio रख लिया | जिन्होंने डोरेमोन की कहानी लिखी थी हालांकि दोनों हमेशा अच्छे दोस्त हैं और साथ ही में फुजीको प्रोडक्शन के नाम से काम करते रहे|

डोरेमोन की कहानी

Doraemon-Success-Story-In-Hindi
Doraemon-Success-Story-In-Hindi

डोरेमोन की कहानी एक रोबोटिक कैट के इर्द-गिर्द घूमती है जो 22 वीं सदी से समय में पीछे आता है एक लड़के नोबिता नोबी की मदद करने इस मंगा सीरीज का पब्लिकेशन दिसंबर 1969 में हुआ था कुल 1345 कहानियां बनाई गई थी इसके ओरिजनल सीरीज में जिसको शोगाकुकान नाम की एक कंपनी ने पब्लिश किया था इसके सारे वॉल्यूम जापान की ताकोका सेंट्रल लाइब्रेरी में इकट्ठा करके रखे गए हैं|

डोरेमोन एनीमें

Doraemon-Success-Story-In-Hindi
Doraemon-Success-Story-In-Hindi

टैनिंग ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम ने 1980 के मध्य में संयुक्त राज्य अमेरिका में अंग्रेजी भाषा में रिलीज के लिए डोरेमोन एनीमें की सीरीज के अधिकार खरीदे जुलाई 2013 में जापान में यह अनाउंस किया गया कि डोरेमोन मंगा इंग्लिश में डिजिटल रिलीज होगी अमेज़न , किंडल  और ई-बुक द्वारा और तब से लेकर 2015 तक|

FUJIKO F FUJIO

Doraemon-Success-Story-In-Hindi
Doraemon-Success-Story-In-Hindi

यह दुनिया की बेस्ट सेलिंग मंगा सीरीज में से एक बन गई इसकी कुल हंड्रेड मिलियन से भी ज्यादा कॉपी बिकी डोरेमोन की मंगा जो की कॉमिक्स की तरह होती है बहुत फेमस हुई साथ ही साथ उसकी एनीमेटेड सीरीज भी 1973 में निप्पोन  टेलीविजन ने बनाई थी उसके बाद कुछ समय तक डोरेमोन मंगा में ही पब्लिश हुआ फिर 1979 में  एक नया एनिमेशन स्टूडियो बना शिन – इ एनिमेशन जिसने डोरेमोन अनिमे को प्रोड्यूस किया यह अनिमे बच्चों को बहुत ही पसंद आई और इसके पूरे 1787 एपिसोड बने और 25th मार्च 2015 में जा कर यह अनिमे सीरीज समाप्त हुई 3 सितंबर 2011 में FUJIKO F FUJIO का कावासाकी में एक म्यूजियम खुला जिसमें डोरेमोन को एक हीरो की तरह रखा गया है डोरेमोन जापान के लोगों में कितना पॉपुलर है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि लोगों से दान करने की अपील करने के लिए डोरेमोन की आकृतियों का इस्तेमाल किया जाता है|

डोरेमोन जापान

Doraemon-Success-Story-In-Hindi
Doraemon-Success-Story-In-Hindi

TV ASAHI ने प्राकृतिक आपदाओं के समय धन जुटाने के लिए डोरेमोन चैरिटी फंड लॉन्च किया था डोरेमोन जापान के कल्चर का एक अहम हिस्सा बन चुका है न्यूज़ पेपर की भी कई खबरों में नियमित रूप से डोरेमोन उनकी जेब से निकलने वाले गैजेट का उदाहरण लिया जाता है टोक्यो में 2020 ओलंपिक्स को बढ़ावा देने के लिए 2016 ओलंपिक क्लोजिंग सेरिमनी में डोरेमोन दिखाइए गए थे डोरेमोन की अनिमे सीरीज जापान के अलावा तीस और देशों में चलती है|

डोरेमोन अनिमे फ्रेंचाइजी

Doraemon-Success-Story-In-Hindi
Doraemon-Success-Story-In-Hindi

इसकी अनिमे फ्रेंचाइजी भारत में 2005 में आई इसकी मंगा भी भारत में रिलीज होनी बाकी है इसने भारत में निकले nickelodeon kids choice awards बच्चों की कैटेगरी में 2013 और 2015 में जीता और उसी कैटेगरी में 2016 और 2017 में नॉमिनेट भी हुआ था | ये शो भारत का बच्चों के लिए हाईएस्ट रेटेड जो है इसे देखने वालों की संख्या करोड़ों में है दोस्तों डोरेमोन की हिंदी में डब आवाज सोनल कौशल ने दी है इन सारी चीजों को देखते हुए हम भी दृढ़ता के साथ कह सकते हैं कि चाहे डोरेमोन की मंगा हो या एनीमें यह आज भी सारे बच्चों का पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर है आजकल के बच्चे भी इसे इतना ही प्यार देते हैं जितना पहले देते थे|

Doraemon-Success-Story-In-Hindi
Doraemon-Success-Story-In-Hindi

दोस्तों अगर आपको हमारा प्रयास पसंद आ रहा हो तो ऐसी ही और स्टोरी देखने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करे|

NEXT

Online Study Points

Johnny Depp Biography in Hindi ( जॉनी डेप का जीवन परिचय )

Nawazuddin Siddiqui Biography in Hindi नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap