Michael Phelps Biography in Hindi – माइकल फ़ेल्प्स

दोस्तों आज मैं बात करने जा रहा हूं एक ऐसे खिलाड़ी की जिसने अपने जज्बे और जुनून से इतिहास को बदल दिया और सभी को यह दिखा दिया कि अगर इंसान दिल से कुछ चाहे और उसे पूरा करने की ठान ले तो वह कठिन से कठिन लक्ष्य को भी आसानी से हासिल कर सकता है| Michael Phelps Biography in Hindi

Michael-Phelps-Biography-In-Hindi
Michael-Phelps-Biography-In-Hindi

स्विमिंग के बादशाह

जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं स्विमिंग के बादशाह और ओलंपिक के आज तक के सबसे महान खिलाड़ी माइकल फेल्प्स की जिनके नाम आज के समय में कुल 83 मेडल से और सबसे बड़ी बात उन मेडल्स में से 28 मेडल उन्होंने ओलंपिक में जीता है और उन 28 मेडल्स में भी 23 गोल्ड मेडल है|

Michael-Phelps-Biography-In-Hindi
Michael-Phelps-Biography-In-Hindi

मेडल का महत्व

दोस्तों आप मेडल का महत्व इसी बात से लगा सकते हैं कि भारत सन 1900 से लेकर अभी तक केवल 28 मेडल जीतने में सफल हो सका है और उसमें भी सिर्फ 9 गोल्ड मेडल है फेल्प्स ने 2008 के ओलंपिक में स्विमिंग के सभी फॉर्मेट में कुल आठ गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया|

Michael-Phelps-Biography-In-Hindi
Michael-Phelps-Biography-In-Hindi

दोगुना प्रेक्टिस

यह कारनामा भी उन्होंने ऐसे समय पर किया जब 2008 ओलंपिक के 2 साल पहले उनके दाहिने हाथ की कलाई फैक्चर हो गई थी और डॉक्टर ने यह कह दिया था कि आप अब अपने हाथ का उस स्पीड से नहीं कर पाएंगे जैसा कि पहले करते थे लेकिन फेल्प्स इस बात को सुनने के बाद पहले से दोगुना प्रेक्टिस करने लगे और 2008 के ओलंपिक में एक विशेष खिलाडी का 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए सभी को गलत साबित कर दिया दोस्तों|

Michael-Phelps-Biography-In-Hindi
Michael-Phelps-Biography-In-Hindi

12000 कैलोरी प्रति दिन

एक आम आदमी अपनी दिनभर की एनर्जी के लिए कुल 2000 से 2500 कैलोरी लेता है| लेकिन माइकल फेल्प्स को अपने प्रैक्टिस के लिए 12000 कैलोरी लेना पड़ता था दोस्तों इस बात से आपको अंदाजा तो हो ही गया होगा कि एक अकेले इंसान को इतना बड़ा लक्ष्य पाने के लिए कितना मेहनत करना पड़ा होगा तो चलिए दोस्तों बिना आपका समय खराब किए हम माइकल फेल्प्स के इस प्रेरणादायक जीवन को शुरू से जानते हैं|

Michael Phelps Biography in Hindi

माइकल फेल्प्स की जीवनी

Michael-Phelps-Biography-In-Hindi
Michael-Phelps-Biography-In-Hindi

माइकल फेल्प्स का जन्म 30 जून 1985 को अमेरिका के बाल्टिमोर नाम की जगह पर हुआ था| फेल्प्स के माता-पिता ने सिर्फ 7 साल की उम्र में ही उन्हें स्विमिंग क्लासेज भेजना शुरू कर दिया लेकिन उनका मकसद केवल उन्हें केवल तैरना सिखाना था लेकिन आगे चलकर फेल्प्स के अंदर स्विमिंग का जैसे पागलपन सा हो गया |

लगभग सभी नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ डाले

उन्होंने इसी खेल में अपना कैरियर बनाने का फैसला कर लिया देखते ही देखते अपनी प्रेक्टिस के दम पर उन्होंने सिर्फ 10 साल की उम्र में अपने आप को इतना ट्रेन कर लिया कि अपने ऐज ग्रुप के लगभग सभी नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ डाला|

Michael-Phelps-Biography-In-Hindi
Michael-Phelps-Biography-In-Hindi

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई

उसके बाद बाप बामन से ट्रेनिंग लेते हुए सिर्फ 15 साल की उम्र में उन्होंने 2000 समर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया और पिछले 68 साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष बने हालांकि वे उस ओलिंपिक में एक भी मेडल जीतने में सफल नहीं हो सके लेकिन उन्होंने हार ना मानते हुए अपने प्रैक्टिस को जारी रखा और फिर 2004 के समर ओलंपिक में उन्होंने ओलंपिक खेलों में जीतने की शुरुआत की और कुल 6 गोल्ड दो ब्रोंज के साथ 8 मेडल अपने नाम कर बहुत सारे पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया|

Ian Thorpe के साथ भी कम्पटीशन

इसी ओलंपिक के एक मैच में अपने बचपन के हीरो Ian Thorpe के साथ भी कम्पटीशन कर रहे थे सभी रेस खत्म होने के बाद मीडिया वालों ने Ian Thorpe से पूछा कि क्या आपको इस ओलंपिक के रिकॉर्ड को देखते हुए लगता है कि फिल्प्स अगले ओलंपिक में सभी गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच सकते हैं तो उस बात का उत्तर देते हुए Ian Thorpe ने कहा कि यह कभी पॉसिबल ही नहीं है ऐसा करना लगभग असंभव है और फेल्प्स ऐसा कभी भी नहीं कर पाएगा|

Michael-Phelps-Biography-In-Hindi
Michael-Phelps-Biography-In-Hindi

दाहिने हाथ की कलाई फैक्चर हो गई

जब यह बात सिर्फ के पास पहुंची तभी उन्होंने ठान लिया कि वह अगले ओलंपिक में सभी गोल्ड मेडल जीत कर ही रहेंगे और फिर उन्होंने अपने प्रैक्टिस को और भी बढ़ा दिया यहां तक कि वे छुट्टियों में भी प्रेक्टिस करने लगे लेकिन 2008 ओलंपिक के 2 साल के पहले उनके दाहिने हाथ की कलाई फैक्चर हो गई जैसा कि मैंने इसी पोस्ट में पहले भी जिक्र किया था और डॉक्टर ने यह कह दिया था कि आप अब अपने हाथ का यूज़ स्पीड से नहीं कर पाएंगे जैसा कि पहले करते थे लेकिन यह बात जानने के बाद हाथों का कम यूज करते हुए फेल्प्स ने अपने पैरों पर ध्यान केंद्रित किया और अपने आप को कुछ इस तरह तैयार कर लिया कि 2008 के ओलंपिक में सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए स्विमिंग के सभी फॉर्मेट में जीतकर इतिहास रच डाला और बेहेतरीन स्पीड के साथ गोल्ड मेडल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 8 गोल्ड अपने नाम किया|

Michael-Phelps-Biography-In-Hindi
Michael-Phelps-Biography-In-Hindi

बिना इस खेल के बिना वह नहीं पा रहे थे – रिटायरमेंट वापस ले लिया

ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने उसके बाद भी फेल्प्स शांत नहीं बैठे और 2012 के ओलंपिक में भी उन्होंने 4 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल के साथ 6 मेडल अपने नाम किया 2012 ओलंपिक के बाद उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला कर लिया लेकिन मैं अपनी लाइफ में स्विमिंग को इतना टाइम दे चुके थे कि अब बिना इस खेल के बिना वह नहीं पा रहे थे इसीलिए 2014 में उन्होंने रिटायरमेंट वापस ले लिया और अगले 2 सालों की कड़ी मेहनत के बल पर उन्होंने 2016 के रियो ओलंपिक में पार्टिसिपेट किया और वहां भी 5 गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया|

Michael-Phelps-Biography-In-Hindi
Michael-Phelps-Biography-In-Hindi

2016 रियो ओलंपिक के बाद फाइनली रिटायरमेंट ले लिया

इस तरह से उन्होंने अपने लास्ट 4 ओलंपिक में कुल 23 गोल्ड मेडल जीतकर किसी भी खेल में सबसे ज्यादा गोल्ड जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया और फिर आखिरकार इस महान खिलाड़ी ने 2016 रियो ओलंपिक के बाद फाइनली रिटायरमेंट ले लिया लेकिन दोस्तों फेल्प्स ने अपने जीवन से हमें यह सिखा दिया कि-

हार मान लो नहीं तो कोशिश बेकार नहीं होती

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

Michael-Phelps-Biography-In-Hindi
Michael-Phelps-Biography-In-Hindi

आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद – Michael Phelps Biography in Hindi – ( osp )

NEXT

Neymar Jr Biography in Hindi – नेमार फुटबॉलर

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap