साइकोलॉजी : लड़कियों को समझना सीखो
आज बात करेंगे रिलेशनशिप की – चार बहुत ही जबरदस्त एडवाइस देंगे जिससे आपकी जिंदगी बदल जाएगी – प्यारी लड़कियों और लड़को ध्यान से पढ़ना इसको | ये पोस्ट वैसे है तो लड़को के लिए फिर भी अगर कोई लड़की इसे पढ़ रही हो तो – तब उनको नयी बात पता चल जाएगी की लड़को को कितनी मेहनत करनी पड़ती है | 😁
1. Don’t forget your purpose of living
1. जीने के अपने उद्देश्य को मत भूलना
लड़कियां उन्हीं लड़कों की तरफ अट्रॅक्ट होती है जिनकी लाइफ में कोई उद्देश्य होता है जिनके पास लाइफ जीने के लिए डायरेक्शन होता है लेकिन आमतौर पर होता क्या है जब कोई लड़की आपके उद्देश्य को देखकर आपकी लाइफ में आती है तो आप अपने उद्देश्य को भूल कर उसकी जुल्फों की उसकी आंखों की तारीफ करने में लग जाते हो
- बेबी तुम्हारी आंखें
- बेबी तुम्हारी होठ
- बेबी तुम्हारे वो
- और पता नहीं क्या क्या
उसमे पूरी तरह से खो जाते हो और उसे ही अपनी लाइफ की प्रायोरिटी बना लेते हो | सुरुवात में तो हर लड़की को प्रायरिटी बनना अच्छा लगता है पर राज की बात यह है कि वह फिर धीरे-धीरे आप में इंटरेस्ट खो देती है इसे आप कुछ इस तरह से समझ सकते हो|
एक लड़की ने आपको देखा आपका जिंदगी जीने का तरीका उसे पसंद आया और उसे लगा कि जिंदगी के सफर में आपके साथ चल कर उसे कुछ नए एक्सपीरियंस मिलेंगे लेकिन उसके आने के बाद आपने अपना वो तरीका ही बदल लिया आप तो रुख ही गए आप तो पूरी तरह से लड़की में ही खो गए अब होगा ये उसे आपके साथ इस सफर पर चलना बोरिंग लगेगा और वो किसी इंटरेस्टिंग हमसफर की तलाश कर लेगी |
इस चीज को आप इस तरह से भी देख सकते हो कि आप एक रोलर कोस्टर हो लड़की ने आपको देखा कि आर ये रोलरकोस्टर तो बहुत इंटरेस्टिंग लग रहा है इसका साथ तो बहुत ही अच्छा और यादगार होगा इसपर राइड करना चाहिए अब वो उस रोलरकोस्टर पर बैठती लेकिन वह चलता ही नहीं है इस केस में वह क्या करेगी दूसरा रोलरकोस्टर ढूंढेंगी
2. Don’t force Her to make a decision
2. निर्णय लेने के लिए बाध्य न करें
किसी लड़की को डिसीजन लेने के लिए कभी भी फोर्स मत करो यह सबसे बड़ी गलती है जो लड़के करते है | एक लड़की डिसीजन लेना कभी पसंद नहीं करती खासतौर पर जब रिलेशनशिप में होती है तो वह चाहती है क्या आप उसके लिए डिसीजन लो चाहे डिसीजन छोटा हो या बड़ा आपको अपना पार्ट प्ले करना ही होगा इसलिए आपने देखा होगा कि आपकी गर्लफ्रेंड अक्सर आपसे पूछती रहती है की कौन से ड्रेस पह्नु , रेड अच्छा लगेगा या पिंक और ऐसे में आप क्या कहते हो की कोई सा बी पहेँलो सब अच्छा है | अपने हिसाब से पहन लो जो भी अच्छा लगे |
और यही आप गलती कर देते हो अगर उसे खुद ही पसंद करना होता तो मैं आपसे क्यों पूछती? अब बात यह आती है कि आखिर आप ऐसा करते क्यों हो –
- पहला रीजन – लड़के डरते हैं कि अगर उनका डिसीजन गलत निकला तो लड़कियां बुरा मान जाएँगी लेकिन मेरे दोस्त याद रखने की कोई डिसीजन सही या गलत नहीं होता वह चाहे रेड पहने या ब्लैक तारीफ तो आपको ही करनी है तो डरना कैसा
- दूसरा रीजन – लड़के छोटी छोटी बातो की परवाह ही नहीं करते लेकिन दोस्त जवाब रिलेशनशिप में आ जाते हो तो परवाह करनी पड़ती है अगर आपने किसी लड़की को डिसीजन लेने पर मजबूर किया तो याद रखना वह बुरा मान जाएगी उसे चुपचाप उसे बता दो कि वो रेड पहने या ब्लैक ( बस भाषण मत देना ज्यादा ) और उसे कभी मत बोलो कि तुम्हारी मर्जी जो चाहे पहन लो
3. No means Yes
3. उसकी ना में भी हां होती है|
यह बहुत क्रिटिकल पॉइंट है यह बात तो सदियों से चली आ रही है कि लड़कियों के नाम में भी हां होती है लेकिन फिर भी लड़के आज तक इसे नहीं समझ पाए अगर आप अपने किसी दोस्त के साथ बाहर गए उससे पूछा क्या आइसक्रीम खानी है उसने कहा नहीं यार गला खराब हो जाएगा नहीं खानी है उसका मतलब नहीं खानी मतलब नहीं खानी है लेकिन अगर आपके दोस्त की जगह की गर्लफ्रेंड होती और वह कह दे कि नहीं खानी इसका मतलब यह भी हो सकता था कि उसे खानी है यह भी हो सकता था की उसे सच में नहीं खानी ही |
अब उसकी ना असल में कब ना होती है और कब उसकी ना में छोटी सी हां दबी होती है समझना आपकी जिम्मेदारी है इसके लिए आपको जो समझना होगा उसे थोड़ा ऑब्सेर्वे करना ( समझना ) होगा जो लड़का इस मिस्ट्री को सॉल्व करने में माहिर हो गया उसकी गर्लफ्रेंड से कभी भी छोड़कर नहीं जा सकती लेकिन लड़के इस बात पर गुस्सा हो जाते हैं क्या तुम सीधा सीधा क्यों नहीं बता देती लेकिन मेरे दोस्त इसी में तो अट्रेक्शन छुपा है अगर लड़कियां भी लड़कों की तरह सीधी सिंपल बात करने लग जाए | तो रिलेशनशिप में अट्रैक्शन कहां रह जाएगा | लड़कियों के टेंडेंसी ऐसी होती की उन्हें सरप्राइजेज लेना और देना दोनों पसंद होते हैं|
4. You are responsible
4. तुम ज़िम्मेदार हो
अपनी रिलेशनशिप की ग्रोथ इंटिमेसी के लिए आप खुद जिम्मेदार हो – हर रिलेशनशिप में जो सबसे बड़ी प्रॉब्लम आती है वह है इंटिमेसी की शादी के कुछ सालों बाद पतियों को बीबियाँ अत्त्रक्ट क्यों नहीं लगती रिलेशनशिप के कुछ टाइम के बाद लड़के गर्लफ्रेंड में इंट्रेस्ट खो देते हैं और उसका सारा ब्लेम लड़कियों के सर पर डाल देते की यार तुम अच्छे से तैयारी नहीं होती तुम कुछ नहीं करती ही नहीं हो यह सारे इलज़ाम आप अपने पार्टनर पर लगाते हो लेकिन एक मर्द होने के नाते यह जिम्मेदारी आपकी है की आप उसे गाइड करो, आप खुद थोड़ी देर सर्च करो फीमेल साइकोलॉजी पढ़ो, सेक्सुअल साइकोलॉजी की किताबे पढ़ो, लेकिन आप ऐसा नहीं करते क्युकी अगर कोई आपको और बताएगा क्या आपको अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट कैसे हो ना तो शायद आपका मेल ईगो हर्ट हो जाएगा लेकिन अपने ईगो को जरा साइड में रखो और याद रखो कि फीमेल्स की बॉडी और उनका हार्मोन स्ट्रक्चर अलग टाइप का होता है इसलिए आपको उसे गाइड करना होगा है उसका हाथ पकड़ो, दो प्यारी बातें करो फिर देखो वो बात कहां तक जाती है और आपको कितने सरप्राइज मिलते हैं|
तो ये थी दोस्तों 4 बहुत जरूरी रिलेशनशिप एडवाइस – फॉर द मैन – फ्रॉम द बुक –
The Way of the Superior Man: A Spiritual Guide to Mastering the Challenges of Women, Work, and Sexual Desire (20th Anniversary Edition)
इन सभी एडवाइस को फॉलो करो जो भी बताई है – और एक अच्छा रिलेशन बना लो और याद रखेगी गलतियां होती हैं सबसे | मुझसे भी होती हैं आपसे हो सकता है कि आप यह बातें भूल जाओ हो सकता है कि टाइम पर आपको याद आए – अगर आपसे गलती हो जाए तो अपने आप से कहिये की अप्प ऐसा दोबारा नहीं करेंगे और आगे से ध्यान रखेंगे |
| आप इस पोस्ट को फिर से पढ़िए और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना | बस कर देना – धन्यवाद
Previous Post:-