रेलवे विभाग में क्लर्क कैसे बने? पूरी जानकारी

रेलवे विभाग में क्लर्क कैसे बने

रेलवे विभाग में क्लर्क कैसे बने? पूरी जानकारी

 

Table of Contents

रेलवे विभाग में क्लर्क कैसे बने अगर आप भी रेलवे डिपार्टमेंट में क्लर्क की जॉब करना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ना इसमें आपको पता चलेगा कि:-

Q: रेलवे में क्लर्क बनने के लिए आपके पास क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
Q: क्लर्क बनने के लिए कितनी उम्र सीमा होती है ?
Q: और जो एग्जाम होता है उसका सिलेबस क्या होता है?
Q: एग्जाम का पैटर्न क्या होता है?
Q: एक क्लर्क की सैलेरी कितनी होती है?

Q: रेलवे विभाग में क्लर्क कैसे बने?

 

इन सब के बारे में आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते हैं इस पोस्ट को

अगर आप रेलवे में क्लर्क की नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको रेलवे क्लर्क का एग्जाम पास करना बेहद जरूरी है अगर आप एग्जाम पास कर लेते हैं तो रेलवे क्लर्क में आपकी जॉब लग जाएगी और किसी भी एग्जाम को पास करके नौकरी पाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज है वो है नॉलेज आपको सही जानकारी होनी चाहिए उस जॉब के बारे में अगर आपके पास सही जानकारी है तो आप परीक्षा की तैयारी भी सही करेंगे और आपको नौकरी भी मिल जाएगी|  हर साल लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स रेलवे भर्ती के लिए अप्लाई करते हैं लेकिन हजारों की संख्या में ही स्टूडेंट पास हो पाते हैं तो जरूरी है आपको सही नॉलेज होने की और एग्जाम की सही तैयारी होने की तो अगर आपके पास ही नॉलेज है और आप एग्जाम की तैयारी अच्छे से करते हैं तब आप जॉब को पा सकते हैं

आपको जॉब पाने के लिए क्या योग्यता होती हैं?

रेलवे विभाग में क्लर्क कैसे बने
रेलवे विभाग में क्लर्क कैसे बने

योगिता मैं आपको ट्वेल्थ पास होना जरूरी है किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से या फिर आपने ट्वेल्थ के बराबर कोई कोर्स किया हो और आपकी 50% मार्क्स होनी चाहिए ट्वेल्थ में 50% मार्क्स सिर्फ जनरल कैटिगरी के स्टूडेंट्स के लिए है और आपकी टाइपिंग स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए इंग्लिश में आपके टाइपिंग स्पीड 30 वर्ड पर मिनट होनी चाहिए और हिंदी में आपके टाइपिंग स्पीड 25 वर्ड पर मिनट होनी चाहिए और बात करें सीनियर क्लर्क की यह जो मैंने आपको ऊपर एलिजिबिलिटी बताई है योग्यता इस योग्यता के साथ आप एक जूनियर तो बन सकते हैं लेकिन अगर आपको सीनियर क्लर्क बनना है तो इसके लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से तो अगर आपके पास ट्वेल्थ का सर्टिफिकेट है फिर आप जूनियर के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अगर आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से तो आप सीनियर के लिए अप्लाई कर सकते हैं| जो सीनियर क्लर्क का पोस्ट है यह जूनियर क्लर्क से बड़ा पोस्ट है इसीलिए इसमें क्वालिफिकेशन की डिमांड भी ग्रेजुएशन है तो आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इसकी उम्र सीमा|

क्लर्क बनने के लिए उम्र सीमा कितनी होती है?

रेलवे विभाग में क्लर्क कैसे बने
रेलवे विभाग में क्लर्क कैसे बने

तो इसमें मिनिमम एज 18 इयर्स होती है और  मैक्सिमम एज 30 इयर्स होती है मैक्सिमम एज का क्राइटेरिया जो है यह वैकेंसी के हिसाब से अलग-अलग होता है इसके अलावा एससी एसटी कैटेगरी के जो स्टूडेंट्स होते हैं उन्हें 5 साल का छूट मिलता है एज में और जो ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट होते हैं उन्हें 3 साल का छूट मिलता है और ट्वेल्थ पास योग्यता बताइए इसके लिए आपके पास ट्वेल्थ का सर्टिफिकेट होना जरूरी है जैसे कि अगर आपने 12th पास कर लिया है लेकिन अभी तक आपको सर्टिफिकेट नहीं मिला है तो आप इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते जब तक आप को सर्टिफिकेट नहीं मिल जाता इसी तरह से अगर आपके पास ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट है तभी आप अप्लाई कर सकते हैं अगर आपने फाइनल के एग्जाम दिए हैं और अभी तक सर्टिफिकेट नहीं आए हैं तो आप अप्लाई नहीं कर सकते हैं तो यह है जूनियर और सीनियर क्लर्क बनने के लिए योग्यता इसके आगे हम जान लेते हैं उसका सिलेक्शन प्रोसेस|

किस तरह से आप को चयनित किया जाता है इस नौकरी के लिए?

तो आपको 4 स्टेप से होकर गुजरना पड़ता है यहां पर 4 स्टेप में आपको बता देती हूं कौन-कौन से हैं

  • पहला स्टेप CBT यानी कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आपका एक टेस्ट होता है जिसे सीबीटी कहते हैं और यह टेक्स्ट आपका कंप्यूटर पर होता है
  • और दूसरी चीज है टाइपिंग टेस्ट टाइपिंग टेस्ट मैंने आपको बता दी कि आपकी कितनी होनी चाहिए हिंदी टाइपिंग और इंग्लिश टाइपिंग की
  • और तीसरा स्टेप है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तीसरे स्टेप में आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किए जाते हैं क्या आपके पास सभी डाक्यूमेंट्स पूरे हैं और सारे डाक्यूमेंट्स ओरिजिनल है
  • इसके बाद चौथे स्टेप में आपका होता है मेडिकल एग्जामिनेशन
  • फर्स्ट क्लियर कर लेते हैं फिर आपको सेकंड में भेजा जाता है और जब आप सेकंड भी कर लेते हैं फिर आपको थर्ड स्टेप में आना होता है और थर्ड के बाद फाइनली आपको फोर्थ स्टेप  क्लियर करना होता है|
रेलवे विभाग में क्लर्क कैसे बने
रेलवे विभाग में क्लर्क कैसे बने

जैसे कि अगर आप फर्स्ट स्टेप क्लियर कर लेते है और सेकंड स्टेप मई फ़ैल हो जाते है तब आप थर्ड में नहीं आ पाएंगे तो इसी लिए जरूरी है  वन बाय वन आपको सभी स्टेप क्लियर करने होते हैं और जवाब मेडिकल एग्जामिनेशन क्लियर कर लेते हैं तब आपको क्लर्क की नौकरी मिल जाती है|

एग्जाम पैटर्न क्या होता है

सीबीटी का मतलब मैंने आपको बता ही दिया है कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है|

रेलवे विभाग में क्लर्क कैसे बने
रेलवे विभाग में क्लर्क कैसे बने

Q: इसमें कौन-कौन से सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जाते हैं कितने क्वेश्चन पूछे जाते हैं?

यह सब हम यहां पर जानेंगे तो इसमें कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं यहां पर दिया गया है

  • जनरल अवेयरनेस

  • जनरल इंटेलिजेंस

  • रिजनिंग

  • अर्थिमेटिक

टोटल कितने क्वेश्चन होते हैं और पूछे जाते हैं?

तो आपके  टोटल क्वेश्चन होते हैं वह 100  क्वेश्चन होते  हैं और सारे ही क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव टाइप होते हैं मतलब  टिक राइट वाले क्वेश्चन होते हैं आप को ऑप्शन मिलते हैं और आपको कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करना होता है टोटल मार्क्स होता है 100  का यानी कि हर एक क्वेश्चन आपका एक नंबर का होता है इसके साथ-साथ एग्जाम की जो समय सीमा होती है वह 90 मिनट की होती है नेगेटिव मार्किंग एग्जाम में अप्लाई होता है तो अगर आपको कोई क्वेश्चन नहीं आता है तो उसका गलत आंसर ना लिखें वरना आपके मास कट जाएंगे तो क्योंकि इसमें नेगेटिव मार्किंग नेगेटिव मार्किंग इन बाय थर्ड कि अगर आप 3 क्वेश्चन गलत करते हैं तो आपके एक नंबर कट जाएंगे इसके बाद हम जान लेते हैं लैंग्वेज के बारे में यानी की भाषाओं के बारे में|

रेलवे विभाग में क्लर्क कैसे बने
रेलवे विभाग में क्लर्क कैसे बने

भाषा

एग्जाम आरआरबी द्वारा कंडक्ट कराया जाता है और केवल 5 भाषाओं में कंडक्ट कराया जाता है तो आइए जानते हैं वह पांच भाषाए कौन-कौन सी हैं?

  •  मराठी
  • हिंदी
  • कन्नड़
  • उर्दू 
  • इंग्लिश

इन 5 माह में यह एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है उसके बाद हम जान लेते हैं इस नौकरी में आप को कितना वेतन मिलता है सैलरी कितनी होती है?

सैलरी

तो सैलरी डिपेंड करता है आपके पोस्ट लेवल पर अगर आप जूनियर लेवल क्लर्क बनते हैं तो आपकी सैलरी 19,900 होगी और अगर आप सीनियर लेवल के क्लर्क बनते हैं तो आपकी सैलरी 29,200 होगी तो आज के इस पोस्ट में हमने जाना रेलवे विभाग में क्लर्क बनने का पूरा प्रोसेस अगर आपको हमारी यह पोस्ट जरा भी हेल्प फुल लगी हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे | धन्यवाद

रेलवे विभाग में क्लर्क कैसे बने
रेलवे विभाग में क्लर्क कैसे बने

पिछली पोस्ट :-

B.A Socioogy में करियर कैसे बनाएं?