सब इंस्पेक्टर कैसे बनते हैं? ( दरोगा )

सब इंस्पेक्टर कैसे बनते हैं? ( दरोगा )

 

आज के हमारे पोस्ट का टॉपिक है सब इंस्पेक्टर कैसे बनते हैं? सब इंस्पेक्टर को हिंदी में ( दरोगा ) भी कहते हैं सब इंस्पेक्टर बनने के लिए हमें एक एग्जाम क्लियर करना पड़ता है और यह जो एग्जाम है यह स्टेट गवर्नमेंट भी कराती है और सेंट्रल गवर्नमेंट भी कराती है तो यह कौन सी परीक्षा है जिसे पास करने के बाद एक कैंडिडेट सब इंस्पेक्टर बन सकता है इस परीक्षा को देने के लिए हमारे पास क्या-क्या शैक्षिक योग्यताएं होनी चाहिए उम्र सीमा क्या होती है हमारा फिजिकल क्राइटेरिया क्या होना चाहिए परीक्षा पैटर्न क्या होता है एग्जाम का सिलेबस क्या होता है और जब आप एक सब इंस्पेक्टर बन जाते हैं तो आप की सैलरी कितनी होगी और एक सब इंस्पेक्टर का प्रमोशन होने में कितना टाइम लगता है इन सब की पूरी जानकारी आपको इस वीडियो में मिलने वाली है तो अगर आप भी एक सब-इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं और इसके एक जाम की डिटेल जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ना |

चलिए शुरू करते है | और जानते है की सब इंस्पेक्टर कैसे बनते हैं?

सब इंस्पेक्टर दरोगा कैसे बनते हैं
सब इंस्पेक्टर दरोगा कैसे बनते हैं

सब इंस्पेक्टर को हिंदी में उप निरीक्षक भी कहते हैं और दरोगा भी कहा जाता है इसे शॉर्ट फॉर्म में एस आई को भी कहा जाता है जो सब इंस्पेक्टर होता है यह इंस्पेक्टर के अंदर काम करता है यानी कि

  • इंस्पेक्टर का पोस्ट सब इंस्पेक्टर से बड़ा होता है इंस्पेक्टर के बाद आता है
  • सब इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के बाद आता है असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
  • सबसे छोटा पोस्ट इसमें, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का है इसके बाद सब इंस्पेक्टर है
  • और सबसे ऊपर इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर सबसे काम रैंकिंग वाले अफसर होते हैं

भारतीय पुलिस नियम और भी नियमों के तहत अदालत में चार्जशीट दायर कर सकता है और जो सबोर्डिनेट्स होते हैं वह केवल सब इंस्पेक्टर की ओर से किसी भी मामले की जांच कर सकते हैं लेकिन वह चार्जशीट दायर नहीं कर सकते हैं चार्जशीट दायर करने कि उनके पास कोई भी पावर नहीं होती है और जो हेड कांस्टेबल होता है हेड कांस्टेबल और पुलिस चौकियों को कमांड देने का जो अधिकार होता है वह सब इंस्पेक्टर के पास होता है और सब इंस्पेक्टर के लिए जो एग्जाम होता है यह एसएससी के द्वारा कराया जाता है एसएससी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एसएससी का जो सीपीओ का एग्जाम है आपको देना होता है अगर आप एक सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं|

सब इंस्पेक्टर दरोगा कैसे बनते हैं
सब इंस्पेक्टर दरोगा कैसे बनते हैं

सीपीओ का पूरा नाम है सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन है | एसएससी जो है स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यह सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा कराया जाता है और जो सब इंस्पेक्टर का एग्जाम है यह स्टेट गवर्नमेंट कराती है तो अलग-अलग स्टेट में इसके अलग-अलग एग्जाम सोते हैं और उसका सिलेबस भी डिफरेंट होता है इसी तरीके से इसकी सैलरी भी स्टेट वाइज अलग अलग होती है और एक सब इंस्पेक्टर बनने के लिए हमारे पास कुछ जरूरी योग्यताएं होनी चाहिए अगर आपके पास की योग्यताएं हैं तभी आप एक सब इंस्पेक्टर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं जैसे कि

  • आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है|
  • और शैक्षिक योग्यता में आपके पास एक बैचलर डिग्री होनी चाहिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से
  • और किसी भी डिसिप्लिन का बैचलर डिग्री होगा तो आप एसआई के लिए अप्लाई कर पाएंगे

 

जैसे कि

अगर आपने आर्ट स्ट्रीम से किया है ग्रेजुएशन या फिर कॉमर्स से किया है या फिर साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया है तो आप किसी भी स्ट्रीम से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट कर सकते हैं|और आपके 50% मार्क्स भी होने चाहिए| आपके ग्रेजुएशन में |आगे इसकी दी गई है ऐज लिमिट

सब इंस्पेक्टर दरोगा कैसे बनते हैं
सब इंस्पेक्टर दरोगा कैसे बनते हैं

AGE LIMIT / ऐज लिमिट

एज लिमिट इसमें 20 है मिनिमम और मैक्सिमम 25 है| 20 से कम वाले स्टूडेंट भी इस एग्जाम के लिए अप्लाई नहीं कर सकते और 25 से ज्यादा एज वाले भी एग्जाम के लिए अप्लाई नहीं कर सकते| और यह जो एज लिमिट है यह खाकर जनरल कैटेगरी के लिए है और यह जो एज लिमिट है यह स्टेट वाइज अलग अलग होता है यह डिपेंड करता है कि आप किस स्टेट के सब इंस्पेक्टर का एग्जाम दे रहे हैं तो फिलहाल हम इस पोस्ट में बात कर रहे हैं सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा जो सब इंस्पेक्टर के लिए एग्जाम करा जाता है एसएससी सीपीओ एग्जाम का | तो एसएससी सीपीओ के लिए आपकी एज कितनी होनी चाहिए जो इस पोस्ट में बताई जा रही है|

इसके बाद यहां पर कुछ रिजर्व्ड कैंडिडेट भी होते हैं जैसे कि

  • एससी एसटी कैटेगरी से अगर आप बिलॉन्ग करते हैं तो आप की 5 ईयर की रिलैक्सेशन मिलती है इसमें
  • और अगर आप ओबीसी कैंडिडेट है तो आपको 3 साल का रिलैक्सेशन मिलता है इसमें |

सिलेक्शन प्रोसेस / Selection Process

एक सब इंस्पेक्टर बनने के लिए हमारा सिलेक्शन का क्या प्रोसेस होता है| तो सिलेक्शन प्रोसेस में सबसे पहले आपका एक एग्जाम होता है जिसे हम

  • पेपर फर्स्ट कह सकते हैं| या फिर इसे आप प्रीलिम्स भी कह सकते हैं| जब आप पेपर पर क्वालीफाई कर लेते हैं तो आप सेकंड लेवल में आ जाते हैं
  • जो आपका सेकंड स्टेप होता है इसमें आपका और पीइटी पीएसटी होता है पीइटी मतलब की फिजिकल एंडोरेंस टेस्ट एंड फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट जब आप यह दोनों टेस्ट क्वालीफाई कर लेते हैं फिर आप थर्ड स्टेप में पहुंच जाते हैं
  • थर्ड स्टेप में आपका पेपर सेकंड होता है पेपर सेकंड को आप मैन्स एग्जाम भी कह सकते हैं पेपर सेकंड पास करने के बाद आप फोर्थ स्टेप में आते हैं
  • और यह फोर्थ स्टेप आपका फाइनल स्टेप होता है इसे क्लियर करने के बाद आप एक एसआई बन सकते हैं तो फोर्थ स्टेप में आपका मेडिकल टेस्ट होता है

Q: पेपर फर्स्ट का क्या सिलेबस है पीईटी और पीएसटी में क्या-क्या होता है पेपर सेकंड में क्या होता है और मेडिकल टेस्ट में क्या होता है?

A: इन सब के बारे में हम डिटेल में जानेंगे आगे और जो पेपर फर्स्ट पेपर सेकंड जो आपका है यह ऑनलाइन होता है| यानी कि पेन और पेपर मोड में नहीं होता है यह ऑनलाइन होता है इसके बाद यहां पर हम एग्जाम पैटर्न जानते हैं पेपर फर्स्ट का जिसे हम प्रीलिम्स भी कह सकते हैं इसका पैटर्न आपको बता देते है

इसमें आप के 4 सब्जेक्ट होते हैं

  • पहला होता है जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग का सब्जेक्ट
  • दूसरा है जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस का
  • तीसरा क्वांटिटी एप्टिट्यूड
  • और चौथा इंग्लिश का सब्जेक्ट है
सब इंस्पेक्टर दरोगा कैसे बनते हैं
सब इंस्पेक्टर दरोगा कैसे बनते हैं

हर सब्जेक्ट मई 50 क्वेश्चन आते हैं 50 मास के और इस पेपर को करने का जो ड्यूरेशन होता है उसमे आपको 2 घंटे का समय मिलता है और इसमें आपके जो भी क्वेश्चन सोते हैं वह सारे एमसीक्यू टाइप के होते हैं और इस पेपर का जो टोटल मार्क्स होता है वह 200 होता है और इसमें टोटल क्वेश्चन 200 होते हैं इसके अलावा यह मैंने आपको बता दिया कि इसमें सारे क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं इसमें आपको ऑप्शन दिए होते हैं और आपको एक ही ऑप्शन सेलेक्ट करना होता है और पेपर जो होता है यह इंग्लिश और हिंदी दोनों ही लैंग्वेज में अवेलेबल होता है इसके बारे में नेगेटिव मार्किंग होती है अगर आप कोई आंसर गलत करते हैं तो उसमें आपका 0.25 मार्क्स काटे जाते हैं| सही आंसर के लिए एक नंबर मिलता है

तो अब तक आपको पेपर फर्स्ट एग्जाम पैटर्न पता चल गया है इसके बाद हम जानते हैं पीईटी और पीएसटी के बारे में तो सबसे पहले हम बात करेंगे फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के बारे में :-

  • जो भी मेल कैंडिडेट हैं और जनरल कैटेगरी से बिलॉन्ग करते हैं इनकी हाइट 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए और चेस्ट आपकीआपकी 80cm की होनी चाहिए | बिना फुलाए 80 होनी चाहिए और फुलाने के बाद 85 होनी चाहिए|
  • और जो कैंडिडेट  हिल एरिया से बिलॉन्ग करते हैं उनकी हाइट 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए और चेस्ट आपकी अनेक्सपेंडेड में 80 होनी चाहिए और एक्सपेंडेड में 85 होनी चाहिए
  • इसके बाद यहां पर हाइड दी गई है शेड्यूल्ड ट्राइब के लिए इनकी हाइट 162.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए और चैट अनेक्सपेंडेड में 77 होनी चाहिए और एक्सपेंडेड में 82 सेंटीमीटर होनी चाहिए यह चार्ट सिर्फ मेल कैंडिडेट के लिए है
  • आगे हम बात करते हैं फीमेल कैंडिडेट की तो फीमेल कैंडिडेट के लिए सिर्फ हाइट मांगी जाती है तो फीमेल कैंडीडेट्स जो जनरल कैटेगरी के हैं उनकी हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए | जो कैंडिडेट हिल एरिया से बिलॉन्ग करते हैं उनकी हाइट 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए

तो यहां पर हम कुछ हिल एरिया के नाम भी जान लेते हैं जैसे की:-

  • गढ़वाल
  • कुमोन
  • हिमाचल प्रदेश
  • गोरखा
  • मराठा
  • कश्मीर वैली
  • जम्मू एंड कश्मीर
  • नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट
  • और सिक्किम

पीएसटी मेल और फीमेल दोनों के लिए / For both PST Male and Female

यह सारे हिल एरिया से हैं यहां के जो फीमेल कैंडिडेट है

  • उनकी हाइट 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए
  • और जो शेड्यूल्ड ट्राइब्स है फीमेल कैंडिडेट उनकी हाइट 154 सेंटीमीटर होनी चाहिए
सब इंस्पेक्टर दरोगा कैसे बनते हैं
सब इंस्पेक्टर दरोगा कैसे बनते हैं

 

अब हम जानते हैं पीइटी मेल और फीमेल दोनों के लिए सबसे पहले हम मेल कैंडिडेट के लिए जान लेते हैं

  • 16 सेकंड में आपको 100 मीटर की रेस कंप्लीट करनी होती है
  • और 6.5 मिनट में 1.6 मीटर की रेस कंप्लीट करनी होती है
  • इसके बाद आ गया लॉन्ग जंप और हाई जंप
  • लॉन्ग जंप आपका होगा 3.65 मीटर का इसमें आप तो इसमें आपको पांच चांस मिलते हैं
  • और हाई जंप में 1.2 मीटर का होता है इसमें आपको तीन चांस मिलते हैं
  • शॉटपुट में भी आपका 4.5 मीटर का होता है इसमें भी आपको तीन चांस मिलते हैं

तो यह था मेल कैंडिडेट के लिए और फीमेल कैंडिडेट के लिए पीइटी दिया गया है वहां पर है

 

  • आपको 18 सेकंड में 100 मीटर की रेस कंप्लीट करनी होती है
  • 4 मिनट में 800 मीटर की रेस कंप्लीट करनी होती है
  • लॉन्ग जंप आपका 9 फिट का होता है इसमें आपको तीन चांस मिलते हैं
  • हाई जंप आपका 3 फिट का होता है जिसमें आपको तीन चांस मिलते हैं
सब इंस्पेक्टर दरोगा कैसे बनते हैं
सब इंस्पेक्टर दरोगा कैसे बनते हैं

पेपर सेकंड का एग्जाम पैटर्न / Paper Second Exam Pattern

जब आप पीईटी और पीएसटी दोनों क्वालीफाई कर लेते हैं उसके बाद आपको पेपर सेकंड देना होता है अगर आप पीईटी और पीएसटी क्वालीफाई नहीं कर पाते हैं तो फिर आपको पेपर सेकंड देने का मौका नहीं मिलता है तो इसके लिए जरूरी है कि आप पीईटी और पीएसटी पहले क्वालीफाई करें तो पेपर सेकंड का यहां पर एग्जाम पैटर्न दिया हुआ है|

यह है इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन का इसमें टोटल क्वेश्चंस 200 होते हैं और इसका टोटल मार्क्स 200 होता है और इसका जो समय है वह 2 घंटे का समय आपको पेपर सेकंड करने को मिलता है इसके बारे में जान लेते हैं मेडिकल टेस्ट के बारे में

एसएससी सीपीओ का मेडिकल टेस्ट में क्या-क्या चीजें देखी जाती है? सबसे पहला है मिनिमम नियर विजन आपकी जो नियर विजन होनी चाहिए वह

  • N6 होनी चाहिए बैटर आई के लिए
  • और N9 वॉरस आई के लिए
  • इसके बाद यहां पर मिनिमम डिस्टेंट विजन भी दिया गया है
  • और आपके जो घुटने हैं वह नॉक नहीं होने चाहिए
  • फ्लैट फुट नहीं होना चाहिए वेरीकोज भी नहीं होना चाहिए

इस तरीके की कुछ मेडिकल रिक्वायरमेंट होती है जो आपकी कंपलसरी होती है एसएससी सीपीओ के एग्जाम में कोई भी इंटरव्यू राउंड नहीं होता है मेडिकल टेस्ट आपका फाइनल इस टाइप होता है|

सब इंस्पेक्टर दरोगा कैसे बनते हैं
सब इंस्पेक्टर दरोगा कैसे बनते हैं

SALARY / सैलरी

इसके बाद हम जान लेते हैं सैलरी के बारे में तो दिल्ली पुलिस में एक सब इंस्पेक्टर की सैलरी होती है 35,400 से लेकर के 1,12,400 तक यह आपकी पर मंथ की सैलरी है और इसका ग्रेड पर है 4200 का और जो आपकी सैलरी है कि स्टेट वाइज डिफरेंट डिफरेंट होती है तो यह डिपेंड करता है कि आप किस स्टेट के एसआई बनते हैं दिल्ली पुलिस में एसआई एएसआई और सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की जो भर्ती होती है और भी बाकी फोर्स की जो भर्ती होती है वह सब एसएससी सीपीओ पोस्ट के जरिए कराई जाती है जो कि सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा कंडक्ट कराया जाता है आगे हम बात कर लेते हैं सब इंस्पेक्टर के प्रमोशन के बारे में

Q: जब आप एक सब इंस्पेक्टर बन जाते हैं तो आपका प्रमोशन में कितना टाइम लगता है?

A: तो एसएससी सीपीओ एग्जाम क्लियर करने के बाद जवाब दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर जॉइन होते हैं तो जो आपका फर्स्ट प्रमोशन होता है वह 15 से 18 साल के बाद होता है आपका पहला प्रमोशन और प्रमोशन होने के बाद आप बनते हैं इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर से आपको इंस्पेक्टर के पोस्ट पर प्रमोट कर दिया जाता है और एक इंस्पेक्टर बनने के बाद 12 से 15 साल के बाद आपको सेकंड प्रमोशन मिलती है जिसमें आपको एक ऐसीपी बना दिया जाता है तो एक सब इंस्पेक्टर बनने के बाद आपको प्रमोशन भी मिलता है|

सब इंस्पेक्टर दरोगा कैसे बनते हैं
सब इंस्पेक्टर दरोगा कैसे बनते हैं

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे | और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो जरूर पूछना | धन्यवाद

PREVIOUS POST:-

गवर्नमेंट टीचर कैसे बने? PRT, TGT, PGT Levels पर

 

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap