PC Sorcar Biography in Hindi पी.सी. सरकार की जीवनी

PC Sorcar Biography in Hindi

पी.सी. सरकार की जीवनी

सीनियर पीसी सरकार और जूनियर वे हमेशा कहते हैं कि हम जो कुछ भी कर रहे हैं वह सिर्फ आई वॉश और टोटल साइंस है। भूतिया या अलौकिक चीजों जैसा कुछ नहीं है.. सिर्फ शुद्ध अनुप्रयुक्त विज्ञान।

Pc-Sorcar-Biography-In-Hindi
Pc-Sorcar-Biography-In-Hindi
पूरा नाम प्रतुल चन्द्र सरकार
जन्म स्थान टंगैल , ढाका
देश व स्थान Bengal Presidency, British India
जन्मतिथि 23 फरवरी, 1913
राशि सिंह राशि
मृत्यु स्थान व कारण 6 जनवरी, 1971,

असाहिकावा,

होक्काइडो, जापान में

(दिल का दौरा)

मृत्यु तिथि 6 जनवरी, 1971,
उम्र ( मृत्यु के समय ) 58 वर्ष
Pc-Sorcar-Biography-In-Hindi
Pc-Sorcar-Biography-In-Hindi

पुरस्कार

  • 26 जनवरी, 1964 को पी.सी. सरकार सारणी जादूसम्राट पद्म श्री (कमल) को  भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया गया था, और कलकत्ता में एक प्रमुख बुलेवार्ड का नाम उनके नाम पर रखा गया था।
  • यूएस, द स्फिंक्स (ऑस्कर ऑफ मैजिक) 1946 और 1954
  • जर्मन मैजिक सर्कल का रॉयल मेडेलियन

PC Sorcar Biography in Hindi

पी.सी. सरकार की जीवनी

Pc-Sorcar-Biography-In-Hindi
Pc-Sorcar-Biography-In-Hindi

जादूगर दुनिया की सबसे ईमानदार लोग होते हैं वह आपको पहले ही बता देते हैं कि वह आप को बेवकूफ बनाने जा रहे हैं | आज हम बात करने जा रहे हैं भारत के सबसे बड़े जादूगर पीसी सरकार के बारे में जिन की कला पूरी दुनिया में फेमस थी|

बंगाल के मुख्यमंत्री

वैसे तो आज बंगाल के बाहर उनका नाम शायद कम ही लोग जानते हैं मगर वह अपने समय में पूरी दुनिया में मशहूर थे उनके जादू का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक बार उन्होंने बंगाल के मुख्यमंत्री फ़ज़हूल हक़ के साथ एक ऐसा जादू खेला कि वह भी हैरान रह गए|

इंपिरियल रेस्टोरेंट

Pc-Sorcar-Biography-In-Hindi
Pc-Sorcar-Biography-In-Hindi

फ़ज़हूल हक अपने कुछ मंत्रियों के साथ इंपिरियल रेस्टोरेंट में बैठे थे वहां पर पीसी सरकार ने खाली पेपर पर उनको कुछ लिखने के लिए कहा लिखने के बाद उन्होंने उनके कुछ मिनिस्टर के सिग्नेचर भी उस पर ले लिए बाद में लोगों ने देखा कि पेपर पर लिखा था कि फजलुल हक अपनी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिए हैं और पीसी सरकार को नया मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है तो चलिए दोस्तों इन के जीवन के बारे में शुरू से जानते हैं|

सात पीढ़ी

Pc-Sorcar-Biography-In-Hindi
Pc-Sorcar-Biography-In-Hindi

पीसी सरकार का पूरा नाम प्रोटूल चंद्र सरकार था उनका जन्म 23 फरवरी 1913 को बंगाल के तंगेल जिले में हुआ था जॉब बांग्लादेश में पड़ता है उनका जन्म ऐसे परिवार में हुआ था जो पिछली सात पीढ़ी से जादूगर का ही काम करते थे इसके कारण उन्हें जादू के बारे में जानकारी बचपन में ही मिल गई थी और उनका रुझान भी इसी तरह बहुत ज्यादा था|

B.A.

Pc-Sorcar-Biography-In-Hindi
Pc-Sorcar-Biography-In-Hindi

हालांकि वह पढ़ाई में भी बहुत तेज थे वह स्कूल में फर्स्ट डिवीजन पास हुए थे और उन्होंने अपने समय में b.a. किया था मगर जादू में रुचि होने के कारण बी ए करने के बाद उन्होंने जादूगरी कोई अपना पैसा बना लिया वैसे तो आमतौर पर जादूगरों की आमदनी और उनका नाम कोई बहुत ज्यादा नहीं होता था और जादू अक्सर सड़कों पर कुछ लोगों की भीड़ को ही देखा जाता था |

इंद्रजाल

Pc-Sorcar-Biography-In-Hindi
Pc-Sorcar-Biography-In-Hindi

पीसी सरकार की बात ही कुछ और थी वह अपने टैलेंट से जादू को एक अलग मुकाम पर ले गए उनका जादू का स्टेज उनकी सजावट और तरीके सबसे अलग होते थे इसके कारण वह बहुत जल्दी फेमस हो गए और उनका जादू देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ आती थी उनका तो इंद्रजाल उनका खुद का बनाया था जो बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो गया उन्होंने भारत के अलावा 70 और देशों में भी कई सोच की है खासकर:

  • जापान
  • अमेरिका
  • सोवियत संघ 
  • जर्मनी

में वह काफी पॉपुलर हो गए थे उनकी शो कहीं पर देश-विदेश की टीवी पर भी दिखाए जाते थे | कहा जाता है कि जिन थिएटर में उनका शो होता था वहां इतनी भीड़ हो जाती थी कि थिएटर में उपस्थिति के सारे रिकॉर्ड टूट जाते थे |

पद्मश्री

Pc-Sorcar-Biography-In-Hindi
Pc-Sorcar-Biography-In-Hindi

उन्होंने कई किताबें लिखी थी जिनमें से

  • हिंदू मैजिक
  • सरकार ऑन मैजिक

प्रसिद्ध हैं 1964 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था इसके अलावा उन्हें अमेरिका में स्पिंक्स अवार्ड मिला था जिसे जादू का ऑस्कर अवार्ड कहा जाता है और जर्मनी में द रॉयल अवार्ड मिला था|

श्रद्धांजलि

Pc-Sorcar-Biography-In-Hindi
Pc-Sorcar-Biography-In-Hindi

6 जनवरी 1971 को जापान में एक शो करते समय हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हो गई | 2010 में भारतीय डाक ने श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी फोटो वाले ₹5 के इस टाइम जारी करने शुरू कर दिए उनके बेटे प्रदीप चंद्र सरकार उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं जिन्हें पीसी सरकार जूनियर के नाम से जाना जाता है|

Pratul Chandra Sorcar was born on February 23, 1913, in Tangail, Bengal Presidency, British India. He died in Asahikawa, Hokkaido, Japan, on January 6, 1971.

आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके हमें बताएं| धन्यवाद ( OSP )

NEXT

Major Dhyan Chand Biography In Hindi मेजर ध्यानचंद जीवनी

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap