Mithali Raj Biography in Hindi – मिताली राज का जीवन परिचय

Mithali-Raj-Biography-In-Hindi

Mithali Raj Biography in Hindi

Mithali-Raj-Biography-In-Hindi
Mithali-Raj-Biography-In-Hindi

मिताली राज का जीवन परिचय

मिताली राज का असली नाम मिताली दोराई राज
मिताली राज का उपनाम लेडी सचिन
मिताली राज का व्यवसाय भारतीय महिला क्रिकेटर

मिताली राज का की शारीरिक संरचना (लगभग)

मिताली राज की लम्बाई 163 cm 
1.63 m
5’ 4” ft inch
मिताली राज का वजन/भार 55 kg
मिताली राज की शारीरिक बनावट 33-27-33 ( लगभग )
मिताली राज की आँखों का रंग काला
मिताली राज के बालों का रंग काला ( फिलहाल )

मिताली राज: क्रिकेट

मिताली राज का अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण TEST – 14 जनवरी 2002 बनाम ENGLAND ( in Lucknow)
ONE DAY – 26 जून 1999 बनाम IRELAND ( in Milton Keynes )
T 20 – 5 अगस्त 2006 बनाम ENGLAND ( in Derby )
मिताली राज का कोच ज्ञात नहीं
मिताली राज का जर्सी नंबर नंबर 3 (भारत)
मिताली राज की घरेलू टीम Air India Women , Asia महिला एकादश, भारतीय Blue महिला 🚺
मिताली राज की गेंदबाजी की शैली दाहिने हाथ से लेग ब्रेक
मिताली राज की बल्लेबाजी की शैली दाहिने हाथ से
मिताली राज की रिकॉर्ड/उपलब्धियां • मिताली राज के नाम अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट का दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 214 रन |

( 2004 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलते हुए ) अंतरार्ष्ट्रीय महिला क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर (242 रन) पाकिस्तान की किरन बलूच के नाम है


मिताली लगातार सात बार अर्धशतक लगाने वाली विश्व की पहली खिलाड़ी है

महिला और पुरुष, दोनों ही क्रिकेट में सिर्फ जावेद मियांदाद ही उनसे आगे हैं जिन्होंने लगातार नौ अर्ध-शतक जड़ने है और वो  ख़िताब उनके नाम है|

मिताली राज का व्यक्तिगत जीवन

मिताली राज की जन्मतिथि 3 दिसंबर 1982
मिताली राज की आयु 40  वर्ष ( 2022 में )
मिताली राज का  जन्मस्थान जोधपुर, राजस्थान, भारत
मिताली राज की  राशि धनु
मिताली राज की   राष्ट्रीयता भारतीय
मिताली राज का गृहनगर हैदराबाद, भारत
मिताली राज का स्कूल/विद्यालय सेंट जॉन स्कूल, हैदराबाद
मिताली राज का कॉलेज/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता ज्ञात नहीं
मिताली राज का परिवार पिता का नाम  दोराई राज ( भारतीय वायु सेना )
माता का नाम  लीला राज ( पूर्व क्रिकेटर )
भाई का नाम  मिथुन राज
बहन – कोई नहीं
मिताली राज का धर्म हिन्दू
मिताली राज की जाति ज्ञात नहीं
मिताली राज का शौक/अभिरुचि  भरतनाट्यम नृत्य करना, अच्छी पुस्तकें पढ़ना, सुरीले संगीत सुनना, समय से व्यायाम करना, आदि

मिताली राज की पसंदीदा चीजें

मिताली राज की  पसंदीदा पुस्तक Australia You Little* Beauty:

Inside Test Cricket’s Dream Team by Justin Langer and Rupert Wainwright

मिताली राज का प्रेम संबन्ध एवं अन्य

मिताली राज की शादी किसके साथ हुई अविवाहित
बॉयफ्रेंड ज्ञात नहीं
पति
Mithali-Raj-Biography-In-Hindi
Mithali-Raj-Biography-In-Hindi

मिताली राज : Fact

  • क्या मिताली राज धूम्रपान करती हैं ?: मिताली राज धूम्रपान नहीं करती हैं
  • क्या मिताली राज मदिरा का सेवन करती हैं ?: ज्ञात नहीं
  • मिताली राज का जन्म किस परिवार में हुआ था?: मिताली राज का जन्म एक तमिल परिवार में हुआ था
  • बचपन में उन्हें किस चीज़ का बहुत शौक था?: बचपन में उन्हें नृत्य का बहुत शौक था।
  • कितनी साल की उम्र से उनका रूझान क्रिकेट की तरफ हो गया? आठ साल की उम्र से उनका रूझान क्रिकेट की तरफ हो गया
  • किस उम्र में वो पहली बार भारतीय महिला टीम के लिए खेलीं? सत्रह साल की उम्र में वो पहली बार भारतीय महिला टीम के लिए खेलीं।
  • मिताली राज को कब “अर्जुन अवार्ड” से सम्मानित किया गया ?: 2003 में मिताली राज को “अर्जुन अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
  • मिताली राज को कब पदम् श्री से सम्मानित किया गया ?:2015 में उन्हें पदम् श्री से सम्मानित किया गया।
  • मिताली राज को कब “Wisden Indian cricketer of the Year” का ख़िताब मिला ?: मिताली राज प्रथम भारतीय महिला हैं जिन्हें 2015 में “Wisden Indian cricketer of the Year” का ख़िताब मिला।
  • Wisden Indian cricketer of the Year का ख़िताब किसको मिला? “Wisden Indian cricketer of the Year” का ख़िताब मिताली राज को मिला
Mithali-Raj-Biography-In-Hindi
Mithali-Raj-Biography-In-Hindi

मिताली राज: क्रिकेट प्रदर्शन चार्ट

क्र. मिताली राज की प्रतियोगिता WORLD TEST WORLD ODI T-20
1. TOTAL MATCH 10 184 63
2. RUN / SCORE 663 6,137 1,708
3. BATTING / AVERAGE 51.00 52.00 37.95
4. 100 1 6 0
5. 50 4 49 10
6. TOP SCORE 214 114* 73*
7. BOWLING 72 171 6
8. WICKETS 0 8
9. BEST BOWLING

AVERAGE

3/4, 11.37
10. CATCH 11 44 16

 


दोस्तों आज मैं बात करने जा रहा हूं महिला क्रिकेट की सचिन कहे जाने वाली टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज की | जिनके नाम आज के समय में बहुत सारे अद्भुत रिकॉर्ड से | हां यह अलग बात है कि भारतीय मीडिया का ध्यान पुरुष टीम से कभी महिला टीम पर गया ही नहीं इसीलिए शायद हमें भी महिला क्रिकेट के बारे में ज्यादा पता नहीं है |

Mithali Raj Biography in Hindi

मिताली राज की जीवनी

Mithali-Raj-Biography-In-Hindi
Mithali-Raj-Biography-In-Hindi

विश्व की बेहतरीन महिला खिलाड़ी

दोस्तों मिताली इस समय अपना पांचवा वर्ल्ड कप खेल चुकी है और वह करीब 13 साल से टीम इंडिया की कप्तानी है | वे विश्व की दूसरी ऐसी महिला खिलाड़ी है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 5,500 रनों का आंकड़ा पार किया है इसके अलावा लगातार सात बार अर्धशतक लगाने वाली विश्व की पहली खिलाड़ी है |

Mithali-Raj-Biography-In-Hindi
Mithali-Raj-Biography-In-Hindi

मिताली बचपन से ही बहुत आलसी थी

दोस्तों मिताली का जन्म 3 दिसंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर में एक तमिल परिवार में हुआ था इसीलिए उन्होंने बचपन में ही क्लासिकल डांस सीखने शुरू कर दिया और सिर्फ 10 साल की उम्र तक भरतनाट्यम में एक्सपर्ट हो गई आगे चलकर इसी में करियर बनाने की सोचने लगी लेकिन मिताली बचपन से ही बहुत आलसी थी इसीलिए उनके पिता ने उन्हें एक्टिव बनाने के लिए डांस के साथ साथ क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलवाने शुरू कर दी |

डांस टीचर ने उन्हें किसी एक में आगे बढ़ने को कहा

लेकिन आगे चलकर डांस और क्रिकेट दोनों में ध्यान केंद्रित करना बहुत मुश्किल हो रहा था इसीलिए उनकी डांस टीचर ने उन्हें किसी एक में आगे बढ़ने को कहा और तब मिताली ने क्रिकेट को चुन लिया मिताली के कोच संपत कुमार ने भी उन्हें आगे बढ़ाने के लिए उनसे कड़ी मेहनत कराई |  गर्मी हो या फिर बरसात मिताली को अभ्यास के लिए रोज जाना होता था|

Mithali-Raj-Biography-In-Hindi
Mithali-Raj-Biography-In-Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम में सिलेक्शन

उनके माता पिता ने भी उन्हें पूरी तरह से प्रोत्साहित किया और हर तरह से सहायता की बहुत ही जल्द मिताली के प्रतिभा उभरकर सामने आई और सिर्फ 17 साल में उनका सिलेक्शन भारतीय क्रिकेट टीम में कर लिया गया | 1999 में मिताली ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कैरियर में शुरुआती की और डेब्यू मैच में ही उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 114 रनों की पारी खेली|

महिला टीम की कप्तानी सौंपी गई

जनवरी 2002 में उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू किया लेकिन दुर्भाग्य से 0 रन पर आउट हो गई हालांकि तीसरे ही टेस्ट में जबरदस्त वापसी करते हुए उन्होंने 214 रनों की अद्भुत पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के Karen Rolton के 209 रनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए शानदार 214 रन बनाए और एक नया कीर्तिमान स्थापित किया | आगे चलकर उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें महिला टीम की कप्तानी सौंपी गई और फिर उन्होंने 2005 विश्व कप में अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया |

Mithali-Raj-Biography-In-Hindi
Mithali-Raj-Biography-In-Hindi

टीम को हार का सामना करना पड़ा

टाइफाइड के कारण वह फाइनल मैच नहीं किया था कि जिससे उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा 5 अगस्त 2006 को मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना T20 डेब्यू भी किया | फरवरी 2017 में दूसरी ऐसी खिलाड़ी बनी जिन्होंने 5,500 से ज्यादा की पारी खेली अभी तक मिताली 10 टेस्ट 180 ओडीआई और 63 T20 मैच खेल चुकी है और वो राइट हैंड बैटिंग के अलावा लेग ब्रेक बोलिंग भी करती है| 

अर्जुन पुरस्कार और उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया

2003 की उपलब्धियों के लिए 22 वर्षीय मिताली राज को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया और 2015 में उन्हें भारत का चौथा उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया|

Mithali-Raj-Biography-In-Hindi
Mithali-Raj-Biography-In-Hindi

पर्सनल लाइफ

अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो मिताली ने अभी तक शादी नहीं की है उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अभी क्रिकेट में फोकस करना चाहती है | दोस्तों जहां हमारे देश में पूर्व क्रिकेटर की उपलब्धियों का बखान किया जाता है वही भारतीय महिला क्रिकेटर की उपलब्धियों की चर्चा दबकर रह जाती है अंत में बस मैं यही कहना चाहता हूं कि हमारे देश की महिला खिलाड़ी भी किसी से कम नहीं है अगर उन्हें पुरुष क्रिकेटर की तरह ही प्यार और सम्मान मिले तो वे कुछ भी करने में सक्षम है|

Mithali-Raj-Biography-In-Hindi
Mithali-Raj-Biography-In-Hindi

आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद|Mithali Raj Biography in Hindi ( OSP )

NEXT

The Great Gama Pehalwan Biography in Hindi – गामा पहलवान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap