Jofra Archer Biography in hindi – जोफ्रा आर्चर की जीवनी

Jofra-Archer-Biography-In-Hindi

Jofra Archer Biography in Hindi – England Cricketer Bowler

जोफ्रा आर्चर की सम्पूर्ण जीवनी

Jofra-Archer-Biography-In-Hindi
Jofra-Archer-Biography-In-Hindi

जोफ्रा आर्चर की जीवनी

जोफ्रा आर्चर का पूरा नाम Jofra Chioke Archer
जोफ्रा आर्चर का व्यवसाय / काम क्रिकेटर

शारीरिक संरचना, आदि ( लगभग )

जोफ्रा आर्चर की लम्बाई 182 सेमी
1.82 वर्ग मीटर
6′ फुट में
जोफ्रा आर्चर का वजन 80 kg
176 lbs ( पाउंड्स )
जोफ्रा आर्चर का शारीरिक माप छाती: 42 इंच
कमर: 32 इंच
बाइसेप्स: 14 इंच
जोफ्रा आर्चर की आँखों का रंग काला
जोफ्रा आर्चर के  बालो का रंग काला

क्रिकेट

जोफ्रा आर्चर की अंतर्राष्ट्रीय शुरुवात वनडे- 3 मई 2019 को आयरलैंड के

खिलाफ डबलिन में
टेस्ट- नहीं खेला
टी20- 5 मई 2019 को कार्डिफ में

पाकिस्तान के खिलाफ

जोफ्रा आर्चरके घरेलू/राज्य दल • Barbados Under-19s
• Hobart Hurricanes
• Quetta Gladiators
• Rajasthan Royals
• Sussex
• Sussex 2nd XI
जोफ्रा आर्चर की बल्लेबाजी शैली सीधे हाथ के खिलाडी

व्यक्तिगत जीवन

जोफ्रा आर्चर की जन्म की तिथि 1 अप्रैल 1995
जोफ्रा आर्चर की उम्र 27  Years ( 2022 में )
जोफ्रा आर्चर का जन्मस्थान Bridgetown, Barbados
जोफ्रा आर्चर की राशि मेष
जोफ्रा आर्चर की रष्ट्रीयता ब्रिटिश
जोफ्रा आर्चर का निवास स्थान Bridgetown, Barbados
जोफ्रा आर्चर का स्कूल • हिल्डा स्कीन प्राइमरी स्कूल,

ब्रिजटाउन, बारबाडोस
• क्राइस्ट चर्च फाउंडेशन स्कूल,

बारबाडोस

जोफ्रा आर्चर का कॉलेज Dulwich College, London
जोफ्रा आर्चर की शैक्षिक योग्यता ज्ञात नहीं
जोफ्रा आर्चर का धर्म ईसाई धर्म
जोफ्रा आर्चर की जातीयता हिन्दी: अपने पिता की ओर से
बारबेडियन/बाजन:अपनी मां की ओर से
जोफ्रा आर्चर की खाने की आदत मांसाहारी
जोफ्रा आर्चर का शौक संगीत सुनना, यात्रा करना
जोफ्रा आर्चर का टैटू उसके सीने पर टैटू है

सम्बन्ध, आदि

जोफ्रा आर्चर की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
जोफ्रा आर्चर के मामले/गर्लफ्रेंड ज्ञात नहीं

परिवार

जोफ्रा आर्चर की पत्नी N/A
जोफ्रा आर्चर के माता पिता पिता – फ्रैंक आर्चर

माता – जोएल वेथे

पसंदीदा चीज़े

जोफ्रा आर्चर का पसंदीदा क्रिकेटर Chris Jordan, Curtly Ambrose,

Michael Holding,

Craig Kieswetter

and Joel Garner

जोफ्रा आर्चर का पसंदीदा अभिनेता Josh Peck
जोफ्रा आर्चर की पसंदीदा अभिनेत्री Ashley Tisdale
जोफ्रा आर्चर की पसंदीदा मूवी Transformers, Madea,

The Hangover, Robin Hood,

Hush-The Movie,

Fast & Furious

जोफ्रा आर्चर का  पसंदीदा गायक Mavado, Kanye Omari West,

Lil Chuckee,

Miley Cyrus,

and Adam Lambert

मनी फैक्टर / पैसा / धन दौलत

जोफ्रा आर्चर की सैलरी ज्ञात नहीं
Jofra Archer Biography In Hindi 6
Jofra-Archer-Biography-In-Hindi

जोफ्रा आर्चर के बारे में कुछ रोचक तथ्य व जानकारियाँ

  • क्या जोफ्रा आर्चर धूम्रपान करते हैं ?: ज्ञात नहीं
  • क्या जोफ्रा आर्चर शराब पीते हैं ? हाँ
  • जोफ्रा आर्चर बारबाडोस में जन्मे अंग्रेजी क्रिकेटर हैं, जिन्होंने मई 2019 में इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा बने।
  • उनके पिता इंग्लैंड से हैं और उनकी मां बारबाडोस से हैं।
  • जोफ्रा को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था और उन्होंने विभिन्न चैंपियनशिप में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व भी किया।
  • जोफ्रा लॉन्ग जंप एथलीट भी रहे हैं और उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में खेल में अपना कौशल दिखाया।
  • इंग्लिश क्रिकेट का हिस्सा बनने से पहले, आर्चर ने 2013 में वेस्टइंडीज अंडर -19 के लिए खेला था। हालांकि, पीठ की चोट ने उन्हें बारबाडोस प्रणाली से बाहर कर दिया।
  • प्रारंभ में, इंग्लैंड के 2019 विश्व कप टीम में उनका शामिल होना बहुत अटकलों का विषय बन गया, लेकिन ईसीबी के योग्यता नियमों में बदलाव के कारण वह तीन साल के निवास के बाद योग्य हो गए; अपेक्षित सात के बजाय।
  • बारबाडोस में नेट अभ्यास के दौरान उनके अच्छे प्रदर्शन को देखने के बाद, बारबेडियन-इंग्लिश क्रिकेटर क्रिस जॉर्डन ने उन्हें ससेक्स के लिए खेलने की सलाह दी।
  • जुलाई 2016 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के दौरान ससेक्स के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण करने के बाद; आर्चर को राजस्थान रॉयल्स ने 2018 की आईपीएल नीलामी में £800,000 में खरीदा था।
  • 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में, आर्चर ने सुपर ओवर फेंका, जिसने विश्व कप ट्रॉफी उठाने के लिए इंग्लैंड के भाग्य का फैसला किया।
    हालांकि वह अपने दाहिने हाथ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन वह अपने बाएं हाथ से लिखते हैं।
  • जोफ्रा एक शानदार गेंदबाज होने के साथ-साथ बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में भी उतने ही अच्छे हैं।
  • अपने खाली समय में जोफ्रा अपने पालतू कुत्तों के साथ खेलना पसंद करते हैं।
    अगस्त 2019 में, लॉर्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान, स्टीव स्मिथ जोफ्रा आर्चर की एक गेंद से गर्दन में चोट लगने के बाद जमीन पर गिर गए। स्मिथ 80 रन पर थे जब उन्हें टेस्ट डेब्यू आर्चर ने गर्दन पर मारा था; यह 90 मील प्रति घंटे की डिलीवरी थी।
  • जोफ्रा ने घटना के बाद अपने व्यवहार के लिए सोशल मीडिया पर कुछ आलोचनाओं को आकर्षित किया क्योंकि वह चले गए और स्मिथ पर जाँच नहीं की।

Jofra Archer Biography in hindi – England Cricketer Bowler

जोफ्रा आर्चर की सम्पूर्ण जीवनी

Jofra-Archer-Biography-In-Hindi
Jofra-Archer-Biography-In-Hindi

वेस्टइंडीज के लिए हीरो बन सकते थे लेकिन उन्होंने चुना इंग्लैंड के लिए सुपर हीरो पर यह दोस्तों मैं बात कर रहा हूं आज के समय की सबसे घातक गेंदबाजों में गिने जाने वाले जोफ्रा आर्चर की जो कि अपने तेज रफ्तार बॉलिंग और खतरनाक बाउंसर्स के चलते काफी चर्चे में भी रहते है|

तेज गेंदबाजी और सटीक बाउंसर

यहां तक कि आईपीएल वर्ल्ड कप और इंग्लैंड का काउंटी क्रिकेट ही क्यों ना हो जो फरार चल अपनी तेज गेंदबाजी और सटीक बाउंसर से हर जगह अपनी धाक जमा चुके हैं और यही वजह है कि आज उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार किया जाने लगा है लेकिन दोस्तों शायद आपको यह बात जान करके हैरानी अपनी स्पीड से सभी को प्रभावित करने वाले जोफ्रा आर्चर शुरुवात में स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे|

अपने देश से ना खेल उन्होंने दूसरे देश को क्यों चुना इसी तरह के इंटरेस्टिंग फैक्ट आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे|

एक ब्रिटिश निवासी

Jofra-Archer-Biography-In-Hindi
Jofra-Archer-Biography-In-Hindi

इस कहानी की शुरुआत होती है एक अप्रैल 1995 से जब बारबाडोस के ब्रिजटाउन में जोफ्रा आर्चर का जन्म हुआ था उनके पिता का नाम फ्रैंक आर्चर है जो कि एक ब्रिटिश निवासी थे|  वही उनकी मां का नाम जोली है और वह कैरेबियन कंट्री बारबाडोस की है और पिता के ब्रिटिश निवासी होने की वजह से जोफ्रा आर्चर के पास ब्रिटिश की नागरिकता भी है और जोफ्रा आर्चर का जन्म चुकी बारबाडोस में हुआ था इसलिए और उनमे  क्रिकेट का कीड़ा शुरू से ही हो गया|

लाजवाब टैलेंट

दरअसल यहां के लोग क्रिकेट को खूब पसंद करते हैं और फिर ब्रिज टाउन के एक स्कूल से पढ़ने के साथ साथ क्रिकेट में भी अपना खूब ध्यान लगाया और यहां पर क्रिकेट खेलते हुए वे स्पिन गेंदबाज़ी करते थे साथ ही गेंदबाज़ी की तरह ही बेटिंग में भी काफी अच्छे थे | अपने लाजवाब टैलेंट की वजह से ही वह अपने स्कूल की टीम को कई बार चैंपियनशिप जितवाने में भी मदद कर चुके हैं|

फास्ट बॉलर

केरेबियन कंट्री खासकर तेज गेंदबाजों के लिए ही जाना जाता रहा है साथी लोग भी यहां पर एक फास्ट बॉलर ही बनना पसंद करते हैं लेकिन जोफ्रा की कद काठी बाकी बाकी बच्चों की तरह नहीं थी और इसीलिए उन्होंने स्पिन गेंदबाजी को अपनाया था  | हालांकि कौन जानता था कि इस कद काठी वाला बच्चा ही एक ऐसा घातक तेज गेंदबाज बनेगा जिसके सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी पाएंगे | लेकिन 2013 आते-आते जोफ्रा आर्चर ने तेज गेंदबाजी को ही अपना हथियार बना लिया और फिर यहीं से वह निकल पड़े एक नई मंजिल की ओर हालांकि इस दौरान वेस्टइंडीज की अंडर 19 की तरफ से भी मैच खेल चुके थे|

Jofra-Archer-Biography-In-Hindi
Jofra-Archer-Biography-In-Hindi

सफलता की शुरुआत

लेकिन एक चोट की वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया हालांकि यहां पर वह काफी निराश तो हुए थे लेकिन दोगुनी मेहनत के साथ हुआ फिर से क्रिकेट के मैदान पर उतरे और फिर इसी दौरान करीब 2015 में बारबाडोस में जन्मे इंग्लिश क्रिकेटर क्रिस जॉर्डन ने जोफ्रा आर्चर को खेलते हुए देखा और वह उनकी गति और बाउंसर को देखकर काफी प्रभावित हुए और फिर जोफ्रा आर्चर से मिलकर उन्होंने इंग्लैंड के सुसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए उन्हें खेलने का सुझाव दिया और यहां पर जोफ्रा आर्चर भी तुरंत ही तैयार हो गए थे और इस तरह से जोफ्रा आर्चर का इंग्लैंड में सफलता की शुरुआत हुई|

राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेले

फिर फर्स्ट क्लास डेब्यू के साथी ही जोफ्रा आर्चर ने अपनी गेंदबाजी का ऐसा छाप छोड़ा की सबसे लोकप्रिय T20 आईपीएल में भी उन्हें 2018 में खेलने का मौका मिलता है यहां पर राजस्थान टीम में करीब 7 करोड़ रुपया देकर अपनी टीम में शामिल किया था| और दोस्तों राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते हुए उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को खूब इम्प्रेस किया और यही समय था जब सभी को लगने लगा था कि इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम में भी उन्हें होना चाहिए|

वर्ल्ड कप टीम

वैसे जोफ्रा आर्चर के लिए इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना मुश्किल ही नहीं बल्कि असंभव सा था क्योंकि इन नियमों के मुताबिक उन्हें कम से कम 7 साल तक इंग्लैंड के नागरिक के रूप में देश के अंदर रहना पड़ता और तभी जाकर उन्हें टीम में जगह मिल पाती है और इस तरह से अगर उस टाइम नियम देखा जाता तो जोफ्रा आर्चर 2022 से पहले इंग्लैंड की ओर से नहीं खेल सकते थे लेकिन दोस्तों किस्मत को तो शायद कुछ और ही मंजूर था इंग्लैंड वर्ल्ड कप से कुछ समय पहले अपने नियमो में बदलाव किया और इंग्लैंड में 7 साल तक रहने वाले नियम को घटाकर 3 साल कर दिया गया |

Jofra-Archer-Biography-In-Hindi
Jofra-Archer-Biography-In-Hindi

पाकिस्तान के खिलाफ

इस तरह से जोफ्रा इंग्लैंड की टीम में खेल सकते थे और फिर 3 मई 2019 को जोफ्रा आर्चर ने आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से अपना इंटरनेशनल ओडीआई डेब्यू किया और फिर पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी उन्हें खेलने का मौका मिला था हालांकि वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की पहली स्काउट का जब ऐलान किया गया तो उसमें जोफ्रा आर्चर का नाम नहीं था और इस पर कई सारे बड़े बड़े खिलाड़ियों ने भी आपत्ति जताई थी लेकिन आगे चलकर बाद में इंग्लैंड की फाइनल वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट लिया गया था और फिर वहां से आगे खेलते हुए अपने परफॉर्मेंस के दम पर उन्होंने दिखा दिया कि वह किसी भी टीम के लिए कितने उपयोगी साबित हो सकते हैं|

घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन

दरअसल वर्ल्ड कप में अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे है यहां तक कि अभी कुछ महीने पहले ही डेब्यू करने वाले जोफ्रा आर्चर को न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रहा है फाइनल मैच में सुपर ओवर करने का भी मौका दिया गया और फिर आखिरकार उन्होंने इंग्लैंड को वर्ल्डकप जिताने में अहम भूमिका निभाई और इस तरह से इंटरनेशनल डेब्यू के कुछ महीनों में ही उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर अपनी पहचान पूरी दुनिया में बना ली है साथ ही 2019 में ही जोफ्रा आर्चर ने  एशेज सीरीज के अंदर भी अपनी घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया|

Jofra-Archer-Biography-In-Hindi
Jofra-Archer-Biography-In-Hindi

अंत में

अंत में यही कहना चाहता हूं कि जोफ्रा आर्चर का क्रिकेट करियर अभी तो बस शुरू हुआ है जिस तरीके से वह आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे उससे यह लगता है की वह सबसे सफल गेंदबाज़ की लिस्ट में जरूर शामिल होंगे| आशा करते है की आपको जोफ्रा आर्चर की यह कहानी आपको भी जरूर ही पसंद आई होगी|आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद| ( OSP )



Jofra-Archer-Biography-In-Hindi
Jofra-Archer-Biography-In-Hindi

Jofra Archer – Along the Years

साल  उम्र  उपलब्धियाँ
2016 21 Joined Sussex
2017 22 Joined the Khulna Titans
2017 22 Joined the Hobart Hurricanes
2018 22 Joined the Quetta Gladiators
2018 22 Joined the Rajasthan Royals
2019 24 ODI debut against Ireland
2019 24 T20I debut against Pakistan
2019 24 Won the ICC World Cup 2019
2019 24 Test debut against Australia
Jofra-Archer-Biography-In-Hindi
Jofra-Archer-Biography-In-Hindi

 

NEXT

Steve Smith Biography in Hindi – स्टीव स्मिथ जीवनी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap