इन 9 तरह के मर्दो से दूर रहो | in 9 tarha ke mardo se door raho

इन 9 तरह के मर्दो से दूर रहो | in 9 tarha ke mardo se door raho

जब भी हम किसी फीमेल से डेटिंग और रिलेशनशिप की बात करते हैं तब हर फीमेल का काफी अलग रिएक्शन होता है जहां कहीं फीमेल्स अपने पिछले रिलेशनशिप से काफी खुश होती हैं वहीं कई फीमेल्स को तो रिलेशनशिप के नाम से ही नफरत हो जाती है और वह सिंगल रहना ही प्रेफर करती हैं जस्ट क्युकी उन्होंने एक गलत टाइप के पार्टनर को पसंद कर लिया था और ऐसा नहीं है कि आपको कभी कोई परफेक्ट इंसान भी मिलेगा क्योंकि हम सबके अंदर ही कोई ना कोई कमी जरूर होती है पर कई कमियों को इग्नोर करना बहुत भारी पड़ सकता है और तभी आज के पोस्ट में हम उनमें उसकी बात करेंगे जिनसे अब दूर ही रहो तो अच्छा है| ( OSP )

In 9 Tarha Ke Mardo Se Door Raho 3
इन 9 तरह के मर्दो से दूर रहो

1) एक नर्सिसिस्ट

यानी उस तरह के मेल्स जो काफी सेल्फिश होते हैं उन्हें हमेशा अटेंशन चाहिए होती है उनके लिए खुद की इमेज से ज्यादा कुछ भी इंपॉर्टेंट नहीं होता और वह दूसरों के दर्द यह फीलिंग को जरा भी नहीं समझ पाते हैं ऐसे मलेस शुरू में तो काफी अट्रैक्टिव लगते हैं क्योंकि वह आपका ट्रस्ट पाने की आपको बहुत प्यार दिखाते हैं और आप को स्पेशल फील करते हैं पर कुछ टाइम उनके साथ रहने पर आपको पता लगता है कि वह कितने गंदे हैं और उनके साथ रहने का मतलब है एक इमोशनल रोलर कोस्टर पर राइड करना क्योंकि आपको नहीं पता होता कि अगले पल में वह क्या करेंगे

क्या वह आपको प्यार जताएंगे या फिर आपसे किसी छोटी सी बात पर नाराज होकर बैठ जाएंगे?

ताकि आप उन्हें टेंशन दो इस तरह के मेल के खुद के ट्रॉमा बहुत ज्यादा होते हैं और भरने के चक्कर में आप खुद को मेंटली टॉर्चर करने लगोगे इसलिए जैसे ही आपको लगे कि एक मेल को सिर्फ अपनी इमेज की परवाह है आपकी नहीं तो उससे तभी दूर हो जाओ|

इन 9 तरह के मर्दो से दूर रहो
इन 9 तरह के मर्दो से दूर रहो

2) ऐसे MALES जिंदगी जिनके कोई लाइफ गोल्स नहीं होते

क्योंकि जब आप यंग होते हो तब आपको यह फर्क नहीं पड़ता कि आपका पार्टनर अपने फ्यूचर के लिए कितना प्रिपेयर्ड है या फिर अगर आप उसके साथ लंबे समय तक रहो तो आपकी लाइफ कैसी होगी ज्यादातर टाइम हम बस यही देखते हैं कि ठीक है एक इंसान थोड़ा देखने में सही है हमें अपने बारे में अच्छा महसूस करा देता है और हमारे पास कोई ऐसा इंसान आ जाता है जिसे हम स्पेशल बोल सकते हैं और खुद उनके साथ स्पेशल फील कर सकते हैं और चाहे आप किसी के साथ शॉर्ट टर्म के लिए रहने की सोचो या लॉन्ग टर्म के लिए अगर उनके कोई गोल नहीं है तो उसका मतलब वो अनजान है कि उन्हें कहां जाना है इस तरह के लोग डे बाय डे बेसिस पर जीते हैं और क्युकी वो अपने फ्यूचर के लिए सीरियस नहीं होते तो वह अपना टाइम प्रेजेंट में भी बर्बाद करते रहते हैं और 1 पॉइंट के बाद आप भी यह महसूस करने लग जाते हो यह इंसान तो आपकी प्रोडक्टिविटी को भी गिरा रहा है इसलिए ऐसे इंसान से शुरू से ही दूर रहो|

3) ऐसे MALES जो काफी इमोशनल डिपेंडेंट होते हैं

यानी अगर एक मेल बहुत ही ज्यादा जरुरत से मांगता है और उसे हर समय दूसरे लोगों जैसे अपने फ्रेंड पेरेंट्स यह आपकी इमोशनल अवेलेबिलिटी चाहिए होती है तो यह भी एक ऐसा साइन है जो बताता है कि ऐसे मेल से दूर ही रहना चाहिए क्योंकि इमोशनली डिपेंडेंट होने का मतलब है कि उस इंसान ने अभी भी अपने बचपन के ट्रॉमा को हील नहीं करा है और वह अपने बचपन का मिशन प्यार बड़े होने के बाद भी दूसरे लोगों में ढूंढ रहा है शुरू में तो आपको बहुत क्यूट और फनी लगेगा कि एक इंसान जिसे आप इतना लाइक करते हो वह आपको बार-बार मैसेज या कॉल कर रहा है और आपको बिल्कुल भी अकेला नहीं फील होने दे रहा टाइम के साथ-साथ यह आदत काफी इरिटेटिंग बन जाती है इसलिए अगर आपको भी किसी मेल में इमोशनल डिपेंडेंस के साथ दिखे तो उन्हें इग्नोर करने के बजाय अपनी मेंटल हेल्थ को प्रायरिटी दो और उस इंसान से दूर रहो|

इन 9 तरह के मर्दो से दूर रहो
इन 9 तरह के मर्दो से दूर रहो

4) एक ऐसा MALE जो आपकी रिस्पेक्ट नहीं करता

ज्यादातर फीमेल्स को एक अनप्रिडिक्टेबल स्पॉन्टेनियस डोमिनेंट और एक ऐसा मेल चाहिए होता है जो अपने फैसले में कॉन्फिडेंट हो और जब वह एक बात को ठान ले तो उसे पूरा करें यह ट्रेड्समैन ली एक बैड बॉय या फिर एक अल्फा मेल को डिफाइन करते हैं क्योंकि वह अपनी बुरी साइड और अच्छी साइट दोनों को सिचुएशन के हिसाब से कंट्रोल कर पाते हैं और अब्लूटेशनरी ऐसी सेंस में एडेप्टेबिलिटी सबसे अट्रैक्टिव ट्रेट होता है कई मेल्स जो असलियत में उसने कॉन्फिडेंट और डोमिनेंट नहीं होते वह अपनी कमियों को सही करने के चक्कर में अपना एक ऐसी सख्सियत बना लेते हैं जो काफी अग्रसर होता है उनके हिसाब से वह अल्फा की तरह कर एक्ट कर रहे होते हैं पर असल में वह दिखा रहे होते हैं कि उनका अपनी स्पीच पर बिल्कुल कंट्रोल नहीं है और वह एक फेक अल्फा है जो लड़कियां लड़कों के इस जाल में फंस जाती हैं उन्हें मिलता है कांस्टेंट कंपैरिजन – बेईज्जती इसलिए जब भी एक लड़का बिना बात बेईज्जती करें तो उससे दूर ही रहो|

5) ऐसे MALES जो अपने पैसों को ढंग से मैनेज नहीं करते

इस तरह के मेल से दूर रहना इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर एक मेल बहुत ज्यादा पैसे उड़ाता है और कभी भी पैसों को सेव या फिर अच्छे से  यूज़ करने की कोशिश नहीं करता तो उसका मतलब वह बहुत इरिस्पांसिबल और बचपना है यह मेरी अपनी एडल्टहुड में भी एक बच्चे की तरह करता है और आप से उम्मीद करता है कि आप उसकी गलतियों का बोझ उठाओ इसलिए अगर कोई मेल बहुत ज्यादा कंजूस है पैसे उड़ाता है उसके पास अपने पैसों का कभी भी कोई हिसाब नहीं होता या फिर आप से उम्मीद करता है कि आप सारे बिल पे करो तो ऐसे मेल से तो दूर ही रहो हर इंसान के लिए ही पैसों को समझदारी से यूज करना बहुत जरूरी होता है|

इन 9 तरह के मर्दो से दूर रहो
इन 9 तरह के मर्दो से दूर रहो

6) ऐसे MALES जो सिर्फ आपकी आउटर ब्यूटी को तवज्जो देते हैं

आउटर ब्यूटी हमारी हेल्प और रिप्रोडक्टिव एबिलिटी को रिप्लाई करती है और सिर्फ आउटर ब्यूटी एक long-term हेल्दी रिलेशनशिप को नहीं चला सकती है क्योंकि इसका काम सिर्फ हमें यह ढूंढने में मदद करना है कि हमें किस इंसान के साथ मेट करना चाहिए एक हल्दी ऑफस्प्रिंग को जन्म देने के लिए जबकि इनर ब्यूटी एक इंसान की पर्सनालिटी वैल्यू और उसके वर्ल्डव्यू को रिप्लाई करती है यही रीजन है कि क्यों जो इंसान सिर्फ आपकी आउटर ब्यूटी की तारीफ करता है और आपकी पर्सनालिटी को इग्नोर कर देता है चांस है कि वह आपकी गहराई को भी नहीं समझ पाता और इस वजह से आप दोनों के बीच कम्युनिकेशन की भी कमी रहेगी इसलिए ऐसे इंसान से दूर ही रहो|

7) MALES जो बहुत वीक होते हैं

यहां पर हम इमोशनल साइकोलॉजिकल और फिजिकल वीकनेस तीनों की बात कर रहे हैं क्योंकि अगर एक मेल इन तीनों एरियाज में स्ट्रांग नहीं है तो वह आपके ऊपर डिपेंड रहेगा और वह आपसे एक्सपेक्ट करेगा कि आप उसे प्रोटेक्ट और लीड करो यह सिचुएशन एक मेल और फीमेल दोनों के लिए ही अन हेल्थी होती है क्योंकि एक मेल इस तरह से अपनी समस्या को एक्सप्रेस नहीं कर पाता और एक फीमेल अपनी फेमिनिटी को इसलिए जब भी आपको लगे कि आपको अपने पार्टनर की कमियों को कम पर सेट करना पड़ रहा है ताकि वह अपने बारे में अच्छा फील कर सके तो आपको उस मेल से दूर हो जाना चाहिए क्योंकि ऐसा रिलेशनशिप आपकी खुद की इमोशनल और साइकोलॉजिकल हेल्थ के लिए सही नहीं होगा|

इन 9 तरह के मर्दो से दूर रहो
इन 9 तरह के मर्दो से दूर रहो

8) ऐसे MALES जो बहुत मैटेरियलिस्टिक होते हैं

जहां एक पैसों को सेव और समझदारी से यूज करने वाला इंसान काफी रिलाएबल हो सकता है वही एक ऐसा मेल जो सिर्फ पैसों को ही अपना भगवान मानता है उसके साथ रहना बहुत टॉक्सिक हो सकता है इसलिए क्योंकि जब एक इंसान सिर्फ मेटेरियल पूजा सन को कट्ठा करने में बिजी होता है तब वह यह भूल जाता है कि जिस तरह से एक सक्सेसफुल बिजनेस को बनाने में इतना टाइम और एनर्जी लगती है बिल्कुल वैसे ही एक सक्सेसफुल रिलेशनशिप को बिल्ड करने में भी एक इंसान की पूरी अटेंशन चाहिए होती है ज्यादातर लोग इस बात को अपनी लाइफ में काफी लेट रिलाइज करते हैं कि जो खुशी वह पैसों में ढूंढने की कोशिश कर रहे थे वह कभी भी वहां मिल ही नहीं सकते इसलिए अगर एक मेल को पैसों के अलावा कुछ नहीं दिखता तो अपना फ्यूचर दांव पर लगाने के बजाय उससे दूर रहो|

9) MALES जो झूठ बोलते हैं

इस टाइप की मिल से दूर रहना भी इसलिए जरूरी है क्योंकि आप इन पर ट्रस्ट और आँख बंद करके भरोसा नहीं कर सकते हो आपको नहीं पता होगा कि कब आप से सच बोला जा रहा है और कब आपको बस वो बनाया जा रहा है एक इंसान की इस तरह से झूठ बोलने की आदत यह बताती है कि यहां पर सिर्फ वो ही नहीं बल्कि आप दोनों का रिलेशनशिप भी वीक है क्योंकि सच्चाई की अब्सेंस में आपके पास वह फाउंडेशन ही नहीं होती जिसके बेसिस पर आप कुछ मीनिंग फुल क्रिएट कर सको इसलिए अगर कोई मेल आपसे बार-बार झूठ बोलता है तो उससे दूर रहो|

NEXT

इन महिलाओ से बचो in mahilaao se purusho ko door rehna cahiye

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap