Hardik Pandiya Biography in Hindi – हार्दिक पांड्या

Hardik Pandiya Biography in Hindi

Hardik-Pandiya-Biography-In-Hindi
Hardik-Pandiya-Biography-In-Hindi

हार्दिक पांड्या का जीवन परिचय

असली  नाम हार्दिक पांड्या
उपनाम ( उर्फ़ ) हैरी
व्यवसाय / काम काज भारतीय क्रिकेटर (आल राउंडर)

हार्दिक पांड्या का शारीरिक संरचना

हार्दिक पांड्या  की लम्बाई 183 cm
1.83 m
6′ 0″ ft
हार्दिक पांड्या  का वजन/भार (लगभग) 68 kg
हार्दिक पांड्या  की

शारीरिक संरचना (लगभग)

-छाती: 39 inch
-कमर: 31 inch
-Biceps: 12 inch
हार्दिक पांड्या की आँखों का रंग काला रंग
हार्दिक पांड्या  के बालों का रंग काला रंग ( अभी तक तो बाल काले है )

हार्दिक पांड्या का क्रिकेट

हार्दिक पांड्या की अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत वनडे ( एकदिवसीय )– ज्ञात नहीं
टेस्ट– ज्ञात नहीं
टी-20– 26 जनवरी 2016 को

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

एडिलेड में

हार्दिक पांड्या का जर्सी न० 228 (भारत)
228 (आईपीएल, काउंटी क्रिकेट)
डोमेस्टिक/स्टेट टीम बड़ौदा, मुंबई इंडियंस,

भारत ए – टी 20,

इंडिया ए,

इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंटस इलेवन

मैदान पर व्यवहार बहुत आक्रामक
हार्दिक पांड्या  किस टीम के खिलाफ

खेलना पसंद करते हैं

ऑस्ट्रेलिया
हार्दिक पांड्या का पसंदीदा शॉट्स हिट ओवर मिड विकेट
हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड्स (मुख्य) 2016 के सैयद मुश्ताक अली ट्राफी मे

377 रन बना कर सर्वोच्च स्कोर बनाया

और 10 विकेट भी लिए।

हार्दिक पांड्या का कैरियर टर्निंग प्वाइंट वानखेड़े स्टेडियम,

मुंबई में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी

का उद्घाटन मैच।

हार्दिक पांड्या का व्यक्तिगत जीवन

जन्मतिथि 11 अक्टूबर 1993
आयु (2016 के अनुसार) 23 वर्ष
जन्मस्थान चोरयासी, गुजरात, भारत
राशि तुला
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर बड़ौदा, गुजरात, भारत
स्कूल/विद्यालय ज्ञात नहीं
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता ज्ञात नहीं
परिवार पिता – हिमांशु पांड्या (व्यवसायी)
माता– नलिनी पांड्या
बहन– ज्ञात नहीं
भाई– क्रुणाल पांड्या
धर्म हिंदू
जाति ब्राह्मण
शौक संगीत सुनना,

यूट्यूब पर वीडियो देखना आदि

विवाद ज्ञात नहीं

हार्दिक पांड्या की पसंदीदा चीजें

FAVORITE CRICKETER बल्लेबाज– सचिन तेंदुलकर

और युवराज सिंह
गेंदबाज – हरभजन सिंह

FAVORITE MEAL गुजराती खाना
FAVORITE ACTOR अक्षय कुमार
FAVORITE ACTRESS आलिया भट्ट
FAVORITE SUPER HERO सुपरमैन

हार्दिक पांड्या का प्रेम संबन्ध एवं अन्य

वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गर्लफ्रेंड व अन्य मामले लीशा शर्मा (मॉडल)
पत्नी ज्ञात नहीं

 

Hardik-Pandiya-Biography-In-Hindi
Hardik-Pandiya-Biography-In-Hindi

हार्दिक पांड्या से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ

  • क्या हार्दिक पांड्या धूम्रपान करते हैं ?  ज्ञात नहीं
  • क्या हार्दिक पांड्या शराब का सेवन करते हैं ?  हाँ पीते हैं
  • हार्दिक पांड्या की किस लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है – पांड्या को अपने बड़े शॉट , अचरज रवैये , मुंहफट रैवये और निडरता से खेल खेलने के लिए जाने जाते हैं।
  •  उनमें काफी संभावनाएं देखते हुए उन्हें मुंबई इंडियंस आईपीएल टीम में जॉन राइट ने 2015 में ले लिया।
  • हार्दिक का क्रिकेट करियर सवांरने के लिए उनके पिता ने अपना ट्रांफर सूरत से बड़ौदा सिर्फ हार्दिक के क्रिकेट करियर के लिए करवा लिया और उनके पिता का हार्दिक के करियर के लिए काफी योगदान है |
  • किरण मोरे उनके कोच है उन्होंने अपनी ट्रेनिंग अकादमी में हार्दिक पांड्या से 3 वर्षों में कोई शुल्क नहीं लिया।
  • हार्दिक पांड्या बड़ौदा क्रिकेट टीम के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेलते हैं।
  • हार्दिक पांड्या का पसंदीदा बॉडी टैटू “ Time is Money ” है।
  • हार्दिक पांड्या के  इरफान पठान और यूसुफ पठान काफी अच्छे दोस्त हैं।

 

Hardik Pandiya Biography in Hindi

हार्दिक पांड्या की जीवनी

Hardik-Pandiya-Biography-In-Hindi
Hardik-Pandiya-Biography-In-Hindi

दोस्तों आज मैं बात करने जा रहा हूं भारतीय क्रिकेट के एक उभरते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की दोस्तों अगर आपने हाल ही में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच को देखा होगा तो आप इस खिलाड़ी के टैलेंट से पूरी तरह से वाकिफ हो चुके होंगे | हां मैं मानता हूं कि टीम इंडिया का मैच पाकिस्तान से बहुत बुरी तरीके से हार गई लेकिन पांड्या की बैटिंग में हम सबका दिल जीत लिया|

अब चुकी भारतीय टीम के हारने के बाद भी हर जगह हार्दिक पांड्या का ही नाम था तो ऐसे में मैंने सोचा कि क्यों न मैं पांड्या की जीवन को लेकर एक पोस्ट बनाओ जिसके बाद मैंने उनके जीवन को करीब से जानने की कोशिश की और फिर मुझे जो भी जानकारियां मिली उसे मैं आपके साथ शेयर करने जा रहा हूं तो चलिए दोस्तों बिना आपका ज्यादा समय लिए शुरू करते हैं|

हार्दिक पांड्या का जन्म

हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात की सूरत में हुआ था उनके पिता का नाम हिमांशु पांड्या था जो एक छोटा सा कार फाइनेंस का बिजनस चलाते थे हार्दिक के अलावा उनकी एक बड़े भाई कुणाल पांड्या भी हैं | बचपन से ही दोनों भाइयों में क्रिकेट के खेल को लेकर एक अलग ही जुनून था और इसीलिए आर्थिक हालत बहुत अच्छी न होने के बावजूद उनके पिता सूरत से बड़ौदा शिफ्ट हो गए और वहां अपने दोनों बेटों को भारत के पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे के क्रिकेट अकैडमी में एडमिशन दिलवा दिया उस समय हार्दिक पांड्या की उम्र 5 साल और उनके बड़े भाई कुणाल की उम्र करीब 7 साल थी

क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन की

क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करने के बाद दोनों भाइयों ने बहुत ही जल्द अच्छी क्रिकेट खेलने शुरू कर दी और किरण मोरे को भी काफी प्रभावित किया जिसके बाद मोरे ने भी उनकी कमजोर आर्थिक हालत को देखते हुए उनके अगले 3 साल की फीस माफ़ कर दी

अगर हार्दिक पांड्या की स्कूल की बात करें तो M.K हाई स्कूल से केवल उन्होंने नौवीं तक की पढ़ाई की और फिर को अपना पूरा समय देने के लिए उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी फिर क्या था कहते हैं ना

किसी चीज को दिल से चाहो

तो पूरी कायनात उसे मिलाने की साजिश में लग जाती है

Hardik-Pandiya-Biography-In-Hindi
Hardik-Pandiya-Biography-In-Hindi

बहुत ही जल्द पांड्या ने प्रोफेशनल क्रिकेट में भी कदम रख दिया और फिर बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए 2013 – 2014 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया अगले ही साल उनकी जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलने का मौका दिया गया और अपने पहले ही मैच में उन्होंने आरसीबी के खिलाफ दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ दिया|

मैन ऑफ द मैच

लेकिन उनके टैलेंट की असली पहचान तब भी जब चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 8 गेंदों में 21 रनों की तेज पारी खेली और साथ ही साथ तीन महत्वपूर्ण कैच भी पकड़े उस मैच के लिए पांड्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया और तभी क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने हार्दिक के प्रदर्शन को देखते हुए कहा  कि-

भविष्यवाणी

तुम अगले डेढ़ साल में भारतीय टीम के लिए जरूर खेलोगे सचिन की भविष्यवाणी भी जल्दी सच हो गई और सिर्फ 1 साल के अंदर 27 जनवरी 2016 को पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया जिस मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए उसी मैच में 16 अक्टूबर को हार्दिक पांड्या ने धर्मशाला के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना ओडीआई डेब्यू किया और उस मैच में 3 विकेट लेते हुए उन्होंने भारत की जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | साथ ही साथ में भारत के चौथे ऐसे खिलाड़ी बने जिन्हें अपने डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया|

पाकिस्तान के खिलाफ

इसके अलावा उनकी 18 जून की पारी को कौन भूल सकता है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 43 गेंदों पर 76 रनों की धुआंधार पारी खेली दोस्तों अभी तो यह हार्दिक की कैरियर की शुरुआत है लेकिन उनमें वह काबिलियत साफ दिखाई देती है जिससे वह आगे चलकर इतिहास रच सकते हैं दोस्तों हार्दिक के बड़े भाई कुणाल पांड्या भी एक प्रोफेशनल आल राउंडर खिलाड़ी है और वह बड़ौदा और मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं वैसे तो हार्दिक पांड्या एक मिडिल क्लास फॅमिली में पैदा हुए और उनके घर की आर्थिक हालत बहुत अच्छी नहीं थी लेकिन अपने संघर्षों से उन्होंने बहुत ही जल्द भारतीय क्रिकेट में अपनी जगह बना ली और सभी को दिखा दिया कि –

Hardik-Pandiya-Biography-In-Hindi
Hardik-Pandiya-Biography-In-Hindi
COMPETITION T 20I FC LA T 20
MATCH 2 13 10 39
RUN 594 261 880
BATTING AVERAGE 27.00 37.28 33.84
50 / 100 0/0 0/4 0/2 0/5
TOP SCORE 90 69 86*
WICKET 2 17 5 29
CATCH / STUMP 1/– 6/- 4/- 17/-

अगर दिल से हमको चाहें तो इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद| ( OSP )

NEXT

Khali Biography in Hindi – द ग्रेट खली की जीवनी

1 thought on “Hardik Pandiya Biography in Hindi – हार्दिक पांड्या”

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap