Elon Musk Daily Morning Routine in Hindi
एलोन मस्क का डेली रूटीन
Elon Musk वर्ल्ड के सबसे ज्यादा बिजनेस लोगों में से एक हैं जो कि अपने एक्स्ट्राऑर्डिनरी विजन ऑल गोल्स के लिए फेमस है साउथ अफ्रीका में पैदा हुए इंजीनियर, इन्वेंटर, बिजनेसमैन, फाउंडर सीईओ एंड हमारे रियल लाइफ आयरनमैन Elon Musk चलते हैं Tesla और Space -X जैसी अमेजिंग कंपनी जो हम इंसानो का फ्यूचर अमेजिंग बनाने का और मंगल गृह पर ले जाने का गोल रखती है इसी के साथ Elon Musk चलते हैं Open AI, The Boring Company और Nuralink, Solar City जैसी कंपनी को भी |
लोगों से एक बिजनेस ठीक से नहीं संभालता है लेकिन Elon Musk इतने सारे बिजनेस को सक्सेसफुली मैनेज कर रहे हैं जिसमें के इंक्लूड है उनका हर हफ्ते 85 से 100 घंटों से भी ज्यादा काम करना इसी के साथ Elon Musk भी एक फैमिली मैन है जो अपने 5 बच्चों के साथ हर हफ्ते एक द्दूसरे के लिए समय बिताते हैं और वह अपने माइंड और हेल्थ को अच्छा रखने के लिए हफ्ते में 2 दिन एक्सरसाइज भी करते हैं लेकिन सोचने वाली बात यह है कि एक इंसान अपने टाइम को इतनी इफेक्टिवली कैसे मैनेज कर लेता है काफी लोगों का मानना है कि Elon Musk एक सुपर इंसान है जो जीनियस लेवल का फोकस रखते हैं Elon Musk जीनियस है इसमें कोई शक नहीं है तभी वह हमें में से काफी लोगों के रोल मॉडल भी है लेकिन वह इतनी सारी चीजें इतनी इफेक्टिवली इसलिए कर पाए क्योंकि Elon Musk को टाइम अच्छे से यूज़ कैसे करना है यह पता है और इसीलिए वह फिक्स्ड टाइम मैनेजमेंट यूज करते हैं अपनी डेली रूटीन को सुपर प्रोडक्ट बनाने के लिए Elon Musk का वही प्रोडक्टिव और क्रेजी शेड्यूल आपको इस पोस्ट में बताने वाले है |
अगर आप लाइफ में सक्सेसफुल बनना चाहते हो या कुछ बड़ा अचीव करना चाहते हो तो तुम्हारे लिए यह पोस्ट बहुत इंपॉर्टेंट है इस पोस्ट को एंड तक पढ़ो और जानो इस सक्सेसफुल लोग कैसे अपना डेली रूटीन फॉलो करते हैं|
एलोन मस्क का डेली रूटीन
Elon Musk Daily Morning Routine in Hindi
- एलोन मस्क रोज सुबह अपनी 6 घंटे की नींद पूरी करके विस्तार से 7:00 बजे उठ जाते हैं उनका मानना है कि अगर वह 6 घंटे के करीब कि नींद नहीं लेते तो उनका माइंड प्रॉपर काम नहीं करता और उनकी प्रोडक्टिविटी भी दिनभर कम होती है तो एक प्रोडक्ट दिमाग और बॉडी के लिए वह 6 घंटे की नींद जरूर लेते हैं
- इसके बाद Elon Musk रोज नहाने वाले लोगों में से हैं वह कुछ भी हो जाए नहाना नहीं छोड़ते और मॉर्निंग शावर उन्हें पूरे दिन ताज़ा और एनर्जेटिक रखता है
- लेकिन वो अपना सुबह का ब्रेकफास्ट ज्यादातर नहीं करते वह एक कॉफी पी के ही अपने दिन की शुरुआत करते हैं लेकिन कभी कबार मतलब कभी कबार वह अपनी मॉर्निंग कॉफी के साथ ब्रेकफास्ट के नाम पर एक अंडा ऑमलेट खा लेते है |
ज्यादा वक्त जाया ना करें Elon Musk अपने कंपनीज में अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स और वर्क के लिए पहुंच जाते है| हफ्ते में उनकी कंपनी का टाइम टेबल वह कुछ इस तरह से फॉलो करते हैं
वह हर हफ्ते Monday और Friday, Space-X Los Angeles में होते हैं और Tuesday, Wednesday, Thursday टेस्ला में होते हैं मतलब Elon Musk हर हफ्ते अपने वर्क 80% – 90% अपनी कंपनी Tesla और Space-X को देते हैं और वीकेंड पर वह ज्यादातर या तो अपने पांच बच्चों के साथ टाइम बिता ते हैं और या फिर कभी अपनी बाकी कंपनीज में जिसमें कि वह लगभग 42 घंटे Tesla और 40 घंटे Space-X को देते हैं बाकी का बचा हुआ समय बाकी कंपनी को देते हैं|
SIMPLE BOSS
Elon Musk का काम बस एक नॉर्मल सीईओ की तरह ऑफिस में जाकर आर्डर देना नहीं है बल्कि वो खुद ही 80% टाइम अपनी टीम के साथ डिजाइन और इंजीनियरिंग में काम करते हैं तभी वह अराउंड 85 – 100 घंटे हर हफ्ते मिलाकर काम करते हैं|
SAVE TIME
अब इस टाइम में भी Elon Musk अपना टाइम जितना हो सके उतना बचाने की कोशिश करते हैं तभी तो इस दौरान कोई कॉल पिक नहीं करते वह सिर्फ इंपॉर्टेंट मेल्स एक टेक्स्ट ही देखते हैं और अपने काम को मल्टीटास्किंग में करते हैं मतलब बहुत टाइम ब्लॉकिंग जैसे प्रोडक्टिव सिस्टम में काम करते हैं जो कि बिल गेट्स और कल न्यूपोर्ट फॉलो करते हैं|
5 MIN LUNCH
तभी Elon Musk अपना लंच मोस्टली अपनी मीटिंग के दौरान 5 मिनट में ही कर लेते हैं क्योंकि वह खाना खाने में ज्यादा टाइम स्पेंड करना पसंद नहीं करते यहां तक कि मस्त ने अपने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि किसी को कोई एक दवाई बनानी चाहिए – हम बस वो दवाई खाएं और हमारा पेट भर जाए ताकि हम हमारा टाइम खाना खाने में ज्यादा बर्बाद ना करें – देख रहे हो कितना तगड़ा टाइम टेबल है Elon Musk का | उनके लिए उनका टाइम काम और ड्रीम्स कितने ज्यादा इंपॉर्टेंट है इसीलिए |
COMPARISION
अगर हमें एवरेज अमेरिकन और एलोन मस्क के वर्क शिड्यूल की तुलना करे तो साफ पता चलता है कि Elon Musk डबल यानी कि दोगुना काम करते हैं एक एवरेज वर्किंग अमेरिकन से|
BEFORE 50 YEARS
इसीलिए 50 साल की उम्र से पहले हे उन्होंने इतना सब कुछ हासिल कर लिया है अब इतना काम करने के लिए बॉडी और माइंड को एनर्जी की भी जरूरत होती है और यही एनर्जी और बूस्ट देती है उनके दिन भर में रोज काफी ज्यादा कॉफी और सात से आठ कोका कोला के कैन पीने की आदत जो कि हमारी मानो तो ज्यादा पीना सेहत के लिए सही नहीं है अगर हम Elon Musk को कॉफ़ी और कोका कोला का आदि कहे| तो गलत नहीं होगा क्युकी Elon Musk खुद मानते हैं|
EXERCISE
अब अपने इतने बिजी शेड्यूल में भी हमारे रियल लाइफ आर्यन मैन बुक्स पढ़ने का और हफ्ते में 2 दिन फिजिकल एक्सरसाइज करने का भी टाइम निकाल लेते हैं और अपनी जरूरत की ऊर्जा Elon Musk रात के डिनर में ही लेते हैं जब वह घर पर या डिनर मीटिंग में अच्छे से खाना खाते हैं और फिर वह रात को 1:00 बजे तक अपने बेड पर सोने चले जाते हैं|
SACRIFICE
अंत में हम यही कहेंगे कि आज के वर्क शिड्यूल को देखकर साफ लगता है कि अगर तुम्हें लाइफ में कुछ बड़ा हासिल करना हो तो तुम्हें बहुत सारे त्याग भी करने पड़ेंगे और बाकियों से ज्यादा मेहनत और समय अपने उस गोल को देना पड़ेगा|
Elon Musk ने बिलेनियर होने के बाद भी कहीं ना कहीं ज्यादा पर अपनी स्लीप सैक्रिफाइस की है अपनी डाइट और अपने आराम को सैक्रिफाइस किया है और भी लाइफ में काफी चीजें सैक्रिफाइस की है लेकिन इसके बदले उनको वह मिला है जो वह हमेशा से चाहते थे|
जरूरी नहीं कि हम Elon Musk की तरह ही डेली रूटीन फॉलो करें आप अपने गोल और अपने ड्रीम के हिसाब से अपना वर्क शिड्यूल बनाओ और उसे डिसिप्लिन के साथ फॉलो करो|
कुछ भी पाने के लिए हार्ड वर्क, डिसिप्लिन ,डेडीकेशन, और पैशन जरूरी है – LetsLearnSquad.com
और हां दोस्त अगर तुम चाहते हो कि हम किसी पार्टिकुलर टॉपिक पर या प्रॉब्लम पर पोस्ट लिखे तो प्लीज कमेंट बॉक्स में बताओ हम उस पे पोस्ट लिखने की कोशिस करेंगे – धन्यवाद
पिछली पोस्ट :- 10 Morning Habits for Healthy Mind in Hindi