CTET Exam क्या है? Government Teacher कैसे बने?

Ctet Exam क्या है Government Teacher कैसे बने

CTET Exam क्या है? Government Teacher कैसे बने?

 

Hello Friends Welcome to this website letslearnsquad.com आज के इस Post में हम बात करने वाले हैं:- CTET Exam क्या है? Government Teacher कैसे बने? Salary कितनी होती है|

Q: CTET EXAM के बारे में

Q: CTET Exam क्या है? Government Teacher कैसे बने? 

Q: हमें क्यों देना चाहिए?

Q: इस EXAM को देने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए?

Q: इस एग्जाम में कितने पेपर होते हैं?

 

इन सब के बारे में आपको पूरी जानकारी इस POST में मिलने वाली है |

CTET का पूरा नाम है Central Teacher Eligibility Test (CTET), ये  NATIONAL LEVEL का EXAM है जो कि CBSE के द्वारा एक साल में दो बार CONDUCT कराया जाता है और इस एग्जाम के जरिए CLASS FIRST से लेकर के CLASS EIGHTH तक के लिए TEACHER का SELECTION होता है| जो भी CANDIDATE CENTRAL GOVERNMENT SCHOOL में टीचर जॉब करना चाहते हैं वे स्टूडेंट्स उस टेस्ट को दे सकते है| जैसा कि मैंने आपको बताई एकदम साल में दो बार होता है एक बार यह होता है जुलाई के अंत में और दूसरी बार होता है दिसंबर में | आगे हम जानते हैं|

Q: EXAM के LEVEL क्या है?

A: इसमें 2 LEVEL होते हैं LEVEL FIRST and LAVEL SECOND यानी कि CTET में 2 पेपर होते हैं PAPER FIRST and PAPER SECOND

Q: PAPER 1st and PAPER 2nd से क्या मतलब है?

A: जो Paper 1st होता है वह उन Candidate के लिए होता है जो कि 1st Class से लेकर के 5th Class तक के Teacher बनना चाहते हैं और Paper 2nd उन कैंडिडेट को देना होता है जो सिर्फ 5th से लेकर के 8th Class के टीचर बनना चाहते हैं|

Q: इन दोनों में क्या डिफरेंस है? और कौन-कौन से क्वेश्चन पूछे जाते हैं?

A: क्राइटेरिया यानी की शैक्षिक योग्यता के बारे में पेपर फर्स्ट के लिए हमारे पास क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए |

Ctet Exam क्या है Government Teacher कैसे बने
Ctet Exam क्या है? Government Teacher कैसे बने?

पेपर फर्स्ट के लिए आपके पास ट्वेल्थ का सर्टिफिकेट होना जरूरी है वह भी कम से कम 50% मार्क्स के साथ इसके अलावा आपके पास 2 साल का डिप्लोमा भी होना चाहिए एलिमेंट्री एजुकेशन में अगर आपके पास एलिजिबिलिटी नहीं है तो इसके अलावा आपके पास दूसरी एलिजिबिलिटी होनी चाहिए ट्वेल्थ कंप्लीट होना चाहिए 50% से और कम से कम आपके पास 4 साल का एलिमेंट्री एजुकेशन में बैचलर होना जरूरी है अगर आपके पास 2 साल का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन नहीं है इसकी जगह पर 4 साल का बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन है तब भी आप पेपर फर्स्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अगर इन दोनों में से कोई भी एलिजिबिलिटी नहीं है तो तीसरी बार है आपके पास तो होना ही चाहिए और जो डिप्लोमा है अगर आपके पास एजुकेशन में भी 2 साल का डिप्लोमा तब भी आप अप्लाई कर सकते हैं आपके पास या तो इसका डिप्लोमा होना चाहिए या फिर बैचलर डिग्री होनी चाहिए एलिमेंट्री एजुकेशन एजुकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए 2 साल का तीनों में से अगर आपके पास कोई भी एक एलिजिबिलिटी है तो आप अप्लाई कर सकते हैं |

चलिए आगे हम बात करते हैं पेपर सेकंड के एलिजिबिलिटी के बारे में तो पेपर सेकंड कौन कैंडिडेट को देना होता है जो स्टिक से लेकर के आठ तक के टीचर बनना चाहते हैं इसके लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए साथ में 2 साल का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन भी होना चाहिए अगर आपके पास यह दोनों है तो आप अप्लाई कर सकते हैं अगर यह दोनों नहीं है तो इसके अलावा आपके पास दूसरी एलिजिबिलिटी होनी चाहिए दूसरी एलिजिबिलिटी में दिया हुआ है बैचलर डिग्री विद अट लीस्ट 50% मार्क्स

Ctet Exam क्या है Government Teacher कैसे बने
Ctet Exam क्या है? Government Teacher कैसे बने?

तस्मानिया बैटरी एजुकेशन आपके पास बैठ गई होनी चाहिए 50% मार्क्स के साथ यानी कि ग्रेजुएशन की डिग्री और इसके साथ साथ 1 साल का आपका बैचलर इन एजुकेशन का भी सर्टिफिकेट आपके पास होना चाहिए तब आप अप्लाई कर सकते हैं और अगर आपके पास इन दोनों में से कोई भी योग्यता नहीं है तो तीसरे योग्यता और दी गई है अगर आपने ट्वेल्थ किया है ट्वेल्थ के अलावा आपने 4 साल का बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन किया है तब भी आप अप्लाई कर सकते हैं 12% मई आपके पास 50 % काम से काम होनी चाहिए विजिबिलिटी है पेपर फर्स्ट एंड पेपर सेकंड के लिए

तो आगे हम बात कर लेते हैं एज लिमिट इन की उम्र सीमा के बारे में

मिनिमम एज लिमिट जो है इसके लिए वह नहीं है कम से कम आपकी ए टीनएज होनी चाहिए और इसमें कोई भी अप्पर एज लिमिट नहीं है अब हम जानते हैं सीटेट के नंबर ऑफर के बारे में हम कितनी बार सीटेट का एग्जाम अटेंड कर सकते हैं तो इसकी कोई भी लिमिटेशंस नहीं है आप अनलिमिटेड टाइम अटेंड कर सकते हैं सीटेट का एग्जाम जब तक इस की योग्यताएं आपके पास है जब तक आप इसके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का पालन करते हैं

Ctet Exam क्या है Government Teacher कैसे बने
Ctet Exam क्या है? Government Teacher कैसे बने?

यहां पर दिया क्या है कि अगर किसी कैंडिडेट ने एक बार सीटेट का एग्जाम दिया है और उन्होंने एग्जाम क्लियर कर लिया है लेकिन अगर फिर तो वह चाहते हैं कि उनका मांस इंप्रूव हो जाए तो वह दोबारा से सीटेट का एग्जाम दे सकते हैं इसके बाद जान लेते हैं एग्जाम पैटर्न के बारे में मैंने आपको यहां पर 2 एग्जाम पैटर्न लेवल के बारे मै बताया है

यह करके दोनों पेपर कहां में एग्जाम पैटर्न जानेंगे पेपर फर्स्ट एग्जाम पैटर्न हम सबसे पहले देख लेते हैं पेपर फर्स्ट आपका ढाई घंटे का होता है 2 घंटे 30 मिनट का होता है और इसका जो पैटर्न है यहां पर यहां पर देख सकते हैं इस में कौन-कौन से सब्जेक्ट है वह यहां पर दिए गए हैं फिर आपके जो क्वेश्चन होते हैं वह सारे ही एमसीक्यू क्वेश्चन होते हैं और आपके सामने एक टेबल है जिसमे सब कुछ विस्तार से बताया गया है

Ctet Exam क्या है Government Teacher कैसे बने
Ctet Exam क्या है Government Teacher कैसे बने

इनमें से कोई भी दो अलग-अलग लैंग्वेज आपको सेलेक्ट करने होते हैं एक लैंग्वेज फर्स्ट में सेलेक्ट करना होता है और एक लैंग्वेज सेकंड में सेलेक्ट करना होता और यह दोनों पेपर के लिए होते हैं

चलिए जानते है पासिंग मार्क्स के बारे में

जनरल कैंडिडेट के लिए पासिंग मार्क्स 50% होता है इसके अलावा एससी एसटी ओबीसी कैंडिडेट के लिए 55% पासिंग मार्क्स होता है अगर आप जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट है तो आपको डेढ़ सौ में से नब्बे नंबर लाना जरूरी है और अगर OBC केटेगरी से है तो आपके 85 मार्क्स आने चाहिए और अगर sc st के है तो आपके 82 मार्क्स आने चाहिए|

पेपर फर्स्ट पेपर सेकंड दोनों में ही डेढ़ सौ क्वेश्चन होते हैं हर एक क्वेश्चन एक नंबर का होता है और खास बात यह है कि इस पेपर में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है अगर आपको किसी क्वेश्चन का आंसर नहीं आता है तो आप उस क्वेश्चन का आंसर गलत भी लिख देते हैं तो आपके मार्क्स नहीं कटेंगे क्योंकि इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है|

Ctet Exam क्या है Government Teacher कैसे बने
Ctet Exam क्या है? Government Teacher कैसे बने?

हर एग्जाम आप अलग-अलग इंडियन लैंग्वेजेस में दे सकते हैं यह जो एग्जाम है इसमें हर साल 1400000 से ज्यादा स्टूडेंट्स अपीयर होते हैं 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम को देते हैं और यह ग्राम अभी तक तो ऑफलाइन मोड में ही होता रहा है तो हम कह सकते हैं कि एग्जाम ऑफलाइन मोड में होता है और आपको मैंने स्टार्टिंग में बता दिया कि एक बार यह ग्राम जुलाई में होता है और दूसरी पर दिसंबर में होता है और कोई भी कैंडिडेट दोनों पेपर को अटेंड कर सकते हैं अगर आप चाहे तो आप दोनों पेपर दे सकते हैं और जवाब पेपर कर लेते हैं यानी कि जब आपस में पास हो जाते हैं तो इसका जवाब का सर्टिफिकेट होता है पहले सीटेट केवल 7 साल के लिए वैलिड होता था लेकिन अब आजीवन के लिए हो गया है जब तक आप एलिजिबल है|

Ctet Exam क्या है Government Teacher कैसे बने
Ctet Exam क्या है? Government Teacher कैसे बने?

जब आप सीटेट का एग्जाम क्लियर कर लेते हैं तो डायरेक्ट आपकी जॉब नहीं लगती है जब भी वैकेंसी आती है तब आप उस वैकेंसी को भरने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं तो इस एग्जाम का यही फायदा है कि एग्जाम को देने के बाद जब भी टीचर की वैकेंसी आएगी तो आप उसे फील करने के योग्य हो जाते हैं डायरेक्ट आपकी जॉब नहीं लगती इस एग्जाम को कंप्लीट करने के बाद इसकी सैलरी होती है या नहीं अगर आप फर्स्ट एग्जाम को बात करते हैं और आप फर्स्ट से लेकर के क्लास तक के टीचर बनते हैं तो आप की कितनी सैलरी होगी तो आपकी सैलरी 150000 हो सकती है और अगर आप सेकंड पेपर को क्लियर कर लेते हैं या नहीं अगर आप टीचर बनते हैं एक से लेकर दस तक के तब आपकी जो सैलरी होगी वह 230000 की होगी|

 

Previous Post:-

BSW कोर्स क्या है? BSW course details in hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap