Cristiano Ronaldo Biography in Hindi – क्रिस्टिआनो रोनाल्डो

Cristiano-Ronaldo-Biography-In-Hindi

Cristiano Ronaldo Biography in Hindi

क्रिस्टिआनो रोनाल्डो 

आज मैं बात करने जा रहा हूं फुटबॉल प्रेमियों के सबसे चहेते खिलाड़ी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जो रियल मैड्रिड फुटबॉल क्लब की तरफ से खेलते हैं और साथ ही साथ पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम के कप्तान भी हैं दोस्तों छोटे से शहर में पले बढ़े इस माली के बच्चे ने अपनी लगन और मेहनत के दम पर ऐसा मुकाम हासिल कर लिया जहां पर अपने आपको देखना किसी भी खिलाड़ी का सबसे बड़ा सपना होता है

Cristiano-Ronaldo-Biography-In-Hindi
Cristiano-Ronaldo-Biography-In-Hindi
  • रोनाल्डो अरबो के बंगले में रहते हैं
  • करोड़ों की गाड़ियों में सफर करते हैं
  • और वह इस समय फुटबॉल के सबसे महंगे खिलाड़ी है

लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह एक छोटे से टीन की छत वाले मकान में रहते थे दोस्तों आज रोनाल्डो के इस अद्भुत सफलता के पीछे एक बहुत ही बड़ा संघर्ष छिपा हुआ है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं तो चलिए बिना आपका समय खराब किए हुए हम रोनाल्डो के बारे में शुरू से जानते हैं|

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जीवनी

Cristiano Ronaldo Biography in Hindi

Cristiano-Ronaldo-Biography-In-Hindi
Cristiano-Ronaldo-Biography-In-Hindi

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म 5 फरवरी 1985 को पुर्तगाल के एक शहर फनचल में हुआ था रोनाल्डो का पूरा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोस  सैंटोस अवैरो है जो कि उनके पिता ने अमेरिका के 40 वें राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के नाम पर रखा था दोस्तों बता दू कि रोनाल्ड रीगन राष्ट्रपति बनने से पहले फिल्मों में एक्टर के तौर पर काम करते थे और वह रोनाल्डो की पिता दिनिस अवैरो के फेवरेट एक्टर थे | दिनिस अवैरो नगर निगम के एक माली के रूप में काम करते थे जो कि पार्क और मैदान की देखभाल करके अपना घर चलाते थे रोनाल्डो के अलावा उनकी एक बड़े भाई और दो बहने भी हैं जिनमें भाई का नाम ह्यूगो  और बहन का नाम इलमा और लिलियाना है उनका पूरा परिवार एक बेहद छोटे से तीन के छत वाले मकान में रहता था रोनाल्डो ने अपनी छोटी उम्र से ही फुटबॉल खेलना स्टार्ट कर दिया था|

ANDORINHA SPORTS CLUB  

उनके खेल के पैशन को देखते हुए सिर्फ 8 साल की उम्र में उन्हें ANDORINHA SPORTS CLUB  में शामिल कर लिया गया |  रोनाल्डो की मां मारिया बचपन में उन्हें क्राई बेबी बुलाती थी क्योंकि जब भी वह मैच में अच्छा स्कोर नहीं कर पाते थे तो फील्ड में ही रोने लगते थे और आज भी उनके साथी खिलाड़ी मजाक मजाक में उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं 10 साल की उम्र में रोनाल्डो को शहर के सबसे बड़े क्लब फुटबॉल क्लब NACIONAL FOOTBALL CLUB में शामिल कर लिया गया | उसके लिए उन्होंने 2 साल तक खेला और फिर 1997 में 12 साल की उम्र में पुर्तगाल के स्पोर्टिंग क्लब में ट्रायल के लिए गए जहां उनके खेल को देखते हुए CLUB  ने उन्हें 1500 पौंड में  साइन कर लिया यह CLUB पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में था और इसी वजह से रोनाल्डो को अपना पूरा परिवार छोड़कर लिस्बन जाना पड़ा|

हार्ट प्रॉब्लम: सर्जरी का फैसला

इस बात से वह बहुत दुखी थे लेकिन उन्होंने अपने आप को संभाला और वहां पर भी जी जान लगाकर प्रैक्टिस की और अपनी जादुई खेल से सबको प्रभावित कर दिया | लेकिन उसी बीच 15 साल की उम्र में पता चला कि उन्हें हार्ट प्रॉब्लम है और डॉक्टर ने उन्हें दौड़ने और फुटबॉल खेलने से मना कर दिया उस समय उनके पास दो रस्ते थे  या तो वो फुटबॉल छोड़ दे या फिर एक बेहद ही रिस्की सर्जरी करवा ले रोनाल्डो के लिए फुटबॉल छोड़ना अब इतना आसान नहीं था इसीलिए उन्होंने सर्जरी का फैसला लिया और सौभाग्य से सर्जरी सफल रहा कुछ दिनों के आराम  के बाद वह मैदान में वापस लौट आए और फिर एक नए जुनून के साथ अपने पैशन को अंजाम देने में लग गए|

जीवन में एक बहुत ही दुखद मोड़

लेकिन उसी बीच फिर से उनके जीवन में एक बहुत ही दुखद मोड़ आया जब शराब पीने की वजह से 52 साल की उम्र में उनके पिता की मृत्यु हो गई इस घटना ने रोनाल्डो को दहला कर रख दिया क्योंकि रोनाल्डो की पिता उनकी सबसे करीबी थे वह हर एक बात को उनसे शेयर करते थे इसी घटना की वजह से रोनाल्डो ने आज तक कभी भी शराब को हाथ नहीं लगाया रोनाल्डो के पिता की मृत्यु के बाद घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई और उनकी मां को दूसरों के घरों में खाना बनाकर अपने परिवार को चलाना पड़ा रोनाल्डो ने इन सभी प्रॉब्लम को इग्नोर करते हुए अपने प्रैक्टिस पर ध्यान दिया और एक अच्छे खिलाड़ी बनकर उभरे उन्होंने अपना पहला मैच पुर्तगाल के सपोर्ट इंग्लिश क्लब के लिए 17 साल की उम्र में खेला | यह मैच लिस्बन क्लब और यूनाइटेड मैनचेस्टर के बीच खेला गया था|

Cristiano-Ronaldo-Biography-In-Hindi
Cristiano-Ronaldo-Biography-In-Hindi

चमत्कारी खिलाड़ी: 1864  करोड रुपए की डील साइन की

और इस मैच में एलेक्स फर्गुसन ने रोनाल्डो को देखा और तुरंत मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए साइन कर लिया | क्लब ने इस चमत्कारी खिलाड़ी को हासिल करने के लिए 17 मिलियन डॉलर चुकाए थे जो अंग्रेजी फुटबॉल के इतिहास में किसी भी युवा खिलाड़ी को चुकाया गया सबसे ज्यादा राशि था | मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए रोनाल्डो ने अगस्त 2003 से मई 2009 तक खेला जिसमें उन्होंने 196 मैमैच में कुल 84 गोल किए|  उसके बाद 2009 में रियल मैड्रिड फुटबॉल क्लब ने 132 मिलियन डॉलर झुकाते हुए उन्हें अपनी टीम में ले लिया | रियल मैड्रिड का यह कॉन्ट्रैक्ट 2015 तक था लेकिन फिर रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड के साथ 2021 खेलने के लिए अट्ठारह सौ 64 करोड रुपए की डील साइन की और इसी डील के साथ वह दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर बन गए|

सामाजिक क्षेत्रों में भी अपनी कमाई का खर्च

लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है कि रोनाल्डो फुटबॉल की कमाई से अपनी तिजोरी भर रहे हैं बैंक बैलेंस बढ़ा रहे हैं वे बहुत सारे सामाजिक क्षेत्रों में भी अपनी कमाई को खर्च करते हैं एक बार तो उन्होंने 10 महीने के बच्चे के इलाज के लिए 51 लाख  की सहायता की थी |  रोनाल्डो हर साल 2 बार रक्तदान करते हैं इसीलिए उन्होंने अपने शरीर पर कहीं भी टैटू नहीं करवाया है फुटबॉल के अलावा भी वह एक बेहतरीन बॉस्केटबॉल खिलाड़ी है|

दोस्तों आज ऐशोआराम में रहने वाले रोनाल्डो एक समय तीन के छत वाले मकान में रहते थे जहां उनके पिता अपने परिवार का खर्च भी बहुत मुश्किल से चलाते थे 15 साल की उम्र में उन्होंने हार्ट प्रॉब्लम का भी सामना किया कुछ सालों के बाद ज्यादा शराब पीने की वजह से उनकी पिता की मृत्यु हो गई और घर की आर्थिक स्थिति और भी खराब हो गई लेकिन इन कठिन समय में भी रोनाल्डो ने कभी भी हार नहीं मानी और आज फुटबॉल के सबसे चहेते स्टार खिलाड़ी बनकर उभरे|

Cristiano-Ronaldo-Biography-In-Hindi
Cristiano-Ronaldo-Biography-In-Hindi

दोस्तों समस्या तो सभी के सामने आती है

लेकिन फर्क इस बात से पड़ता है कि आप उसका सामना कैसे करते हैं

बारिश होने पर सभी पंछी आसरा ढूंढते हैं

लेकिन एक बाज बारिश से बचने के लिए बादलों के ऊपर उठता है

 

आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद – अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसको शेयर जरूर करना | ( OSP )

 

Q: क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म कहा  हुआ था?

A: क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म 5 फरवरी 1985 को पुर्तगाल के एक शहर फनचल में हुआ था

Q: रोनाल्डो का पूरा नाम क्या  है?

A: रोनाल्डो का पूरा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोस  सैंटोस अवैरो है जो कि उनके पिता ने अमेरिका के 40 वें राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के नाम पर रखा था

Q: रोनाल्डो के भाई बहन का नाम क्या है?

A:  भाई का नाम ह्यूगो  और बहन का नाम इलमा और लिलियाना है

NEXT

Lionel Messi Biography in Hindi – मैसी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap