CDS EXAM क्या है? Age, Eligibility, Medical, etc… Full Details in Hindi
आज के पोस्ट में हम बात करने वाले हैं CDS एग्जाम के बारे में |
-
इंडियन आर्मी
-
इंडियन एयर फोर्स
-
इंडियन नेवी
इन तीनों में प्रवेश के लिए यूपीएससी CDS का EXAM पास करना होता है तो अगर आप इंडियन आर्मी इंडियन एयर फोर्स या फिर इंडियन नेवी इन तीनों में से किसी में भी नौकरी करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना |
इसमें आपको CDS EXAM की पूरी डिटेल्स मिल जाएंगी
Q: सबसे पहले हम जानते हैं की CDS EXAM क्या है ?
A: सीडीएस EXAM : उसका पूरा नाम है ( कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन ) EXAM के जरिए भारतीय थल सेना वायु सेना जल सेना में अधिकारियों की भर्ती होती है और EXAM यूपीएससी के द्वारा एक साल में दो बार कराया जाता है अगर आप नहीं जानते हैं कि यूपीएससी क्या है तो हमने यूपीएससी के बारे में वीडियो बनाई हुई है उसे देख सकते हैं|
Q: कौन-कौन से स्टूडेंट्स इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं?
A: इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी योग्यताएं होनी चाहिए अलग-अलग पदों पर भर्ती होने के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता की जरूरत होती है सबसे पहले आपको भारत ने पा लिया भूटान का नागरिक होना जरूरी है अब हम बात करते हैं अलग-अलग एकेडमी की जैसे कि अगर आप इंडियन एयर फोर्स अकैडमी में जाना चाहते हैं तो आपके पास क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए |
दिए गए टेबल को देखो आपको सब पता चल जाएगा और काम समय में ज्यादा जानकारी मिल जाएगी |
आगे हम बात कर लेते हैं एज लिमिट एंड मैरिटल स्टेटस के बारे में
-
एयरफोर्स एकेडमी के लिए है 19 – 23
-
इंडियन नवल अकैडमी के लिए है 19 – 22 ( अविवाहित )
-
मिलिट्री एकेडमी के लिए है 19 -24 ( अविवाहित ) इसमें भी आपको अनमैरिड होना जरूरी है|
-
ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी में 19 – 25 तक अप्लाई कर सकते हैं और उन्हें अनमैरिड होना जरूरी है और जो डाइवोर्स पर्सन है वह भी अप्लाई कर सकते हैं अगर उन्होंने दोबारा से मैरिज नहीं की है तो|
-
इसके बाद है ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी एसएससी कोर्स फॉर मैन इसके लिए आपको अनमैरिड होना जरूरी है और जो सी डी एस का एग्जाम है इसे आप जितनी बार चाहे उतनी बार अटेंड कर सकते हैं इसके लिए कोई लिमिट एक्शन नहीं है 19-25 ( अविवाहित )
PHYSICAL STANDARDS FOR CDS EXAM
एज लिमिट के बाद हम जानते हैं फिजिकल स्टैंडर्ड के बारे में जो भी कैंडिडेट सीडीएस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें फिजिकली फिट होना जरूरी है एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने से पहले कैंडीडेट्स को अपना मेडिकल चेकअप करा लेना चाहिए जिससे उन्हें पता चल जाएगा कि वह सीडीएस एग्जाम के लिए योग्य है या नहीं क्योंकि सीडीएस परीक्षा चयन की पूरी प्रक्रिया में लगभग 1 साल का समय लगता है और अगर आप एसएसबी इंटरव्यू क्लियर करने के बाद मेडिकल बोर्ड द्वारा फिजिकली या मेडिकल ही रिजेक्ट कर दिए जाते हैं तो आपकी पूरी 1 साल की तैयारी बेकार हो सकती है इसीलिए आप पहले ही अपने मेडिकल चेकअप करा लें
CDS MALE के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए? | तो उसकी हाइट इमेज पर दी गई है|
-
MALE नवल एकेडमी के लिए 157 सेंटीमीटर
-
MALE मिलिट्री एकेडमी के लिए भी 157 सेंटीमीटर
-
MALE एयर फोर्स अकैडमी के लिए 162. 5 सेंटीमीटर
-
FEMALE के लिए मिनिमम हाइट 152 सेंटीमीटर और आपका जो वजन है वह आपके हाइट के प्रोपोरशन में ही होना चाहिए|
CDS EXAM PATTERN
आगे हम बात कर लेते हैं एग्जाम पैटर्न की तो CDS का एग्जाम पैटर्न आप यहां पर देख सकते हैं CDS में 3 पेपर होते हैं
-
इंग्लिश
-
जीके
-
एलिमेंट्री मैथमेटिक्स का
इंग्लिश से 100 नंबर के क्वेश्चन आते हैं और पेपर पूरे 2 घंटे का होता है और जनरल नॉलेज भी सो नंबर का पेपर होता है इसमें भी 2 घंटे का समय मिलता है आपको पेपर करने का एलिमेंट्री मैथमेटिक्स नंबर का होता है और 2 घंटे आपको समय मिलते हैं| जो भी कैंडिडेट नेवी मिलिट्री एयरपोर्ट्स इन तीनों अकेडमी में अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें तो यह तीनों एग्जाम देने होते हैं लेकिन जो ओटीए के लिए अप्लाई करते हैं उन्हें सिर्फ दो ही सब्जेक्ट का एग्जाम देना होता है इंग्लिश का और जीके का ओटीए में मैथ का एग्जाम नहीं होता है तो ओटीए में आपके दो एग्जाम होंगे इंग्लिश का एग्जाम होगा सो नंबर का जिसके लिए आपको 2 घंटे का समय मिलेगा और फिर जीके का एग्जाम होगा यह दो नंबर का होता है और इसके लिए मैं आपको 2 घंटे का समय मिलता है |
क्वेश्चन पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों ही लैंग्वेज इसमें अवेलेबल होते हैं और इसमें जितने भी क्वेश्चन सोते हैं वह सभी ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं मतलब कि आपको क्वेश्चन के नीचे चार ऑप्शन दिए होंगे जिनमें से एक ही ऑप्शन होता और आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा हर एक क्वेश्चन एक नंबर का होता है अगर आप एक सही क्वेश्चन करते हैं तो आपको एक नंबर मिलते हैं और जो भी आप गलत आंसर लिखते हैं उसके लिए -0.33 माह सांप के काटे जाते हैं यह नेगेटिव मार्किंग|
INTERVIEW
इसके बाद हम जानते हैं इंटरव्यू के बारे में जो भी स्टूडेंट एग्जाम क्लियर कर लेते हैं उनका पर इंटरव्यू होता है तो इंडियन नेवी इंडियन मिलिट्री और एयरपोर्ट्स इन सब के लिए तीन सौ मार्क्स का इंटरव्यू होता है और ओटीए जाने की ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी के लिए सिर्फ 200 मार्क्स का इंटरव्यू होता है जैसे कि पेपर में मैंने आपको बताया कि इंडियन नेवी मिलिट्री और एयर फोर्स इन तीनों के लिए 300 नंबर का पेपर होता है और ओटीए के लिए सिर्फ 200 नंबर का पेपर होता है सेम इंटरव्यू में भी होता है
इस तरह से आपके और भी कई सारे टेस्ट होते हैं इंटरव्यू क्लियर करने के बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रोसेस होता है जब आपके सारे डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाते हैं तब आपका होता है मेडिकल एग्जामिनेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन में पास होने वाले कैंडिडेट का पास बनता है फाइनल में सिलेक्शन प्रोसेस आप देख सकते हैं
-
पहले एग्जाम होता है
-
फिर इंटरव्यू
-
वेरिफिकेशन
-
उसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन
-
और लास्ट में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाती है
Thanks For Reading This Post.