BSW कोर्स क्या है? BSW course details in hindi

Bsw कोर्स क्या है? Bsw Course Details In Hindi

BSW कोर्स क्या है? बीएसडब्ल्यू रिजल्ट

BSW course details in Hindi

 

इस पोस्ट में आपको बीएसडब्ल्यू कोर्स की पूरी जानकारी मिलने वाली है तो पोस्ट को स्टार्टिंग टू एंड जरूर पढ़ना और यह जोक ओर से इसे किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट कर सकते हैं तो आपने 12th किसी भी स्ट्रीम से पास आउट किया हो कोई मैटर नहीं करता आप इस कोर्स के लिए एलिजिबल है तो चलिए शुरू करते हैं

बीएसडब्ल्यू की फुल फॉर्म है बैचलर ऑफ सोशल वर्क यह 3 साल का ग्रेजुएशन लेवल का प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है इसमें टोटल 6 सेमेस्टर होते हैं यह कोर्स 6 सेमेस्टर में डिवाइडेड होता है और 1 साल में इसमें 2 सेमेस्टर होते हैं और एक सेमेस्टर की डिग्रेशन सिक्स मंथ की होती है इस पोस्ट में पूरे 6 सेमेस्टर का सिलेबस भी जाने वाले हैं लेकिन उससे पहले हम यह जान लेते हैं कि बीएसडब्ल्यू कोर्स में हमें किस टॉपिक्स रिलेटेड पढ़ना होता है किस टॉपिक्स रिलेटेड हम स्टडी करेंगे इस कोर्स में | तो जैसा कि आप इसकी फुल फॉर्म में देख सकते हैं बैचलर ऑफ सोशल वर्क इस फुल फॉर्म में सोशल वर्क आता है तो यह कोर्स पूरी तरीके से सोशल वर्क से रिलेटेड है

तो चलिए जानते हैं इस कोर्स की डिटेल्स

यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए है जो पुअर और अनप्रिविलेज्ड लोगों की हेल्प कर के समाज में बदलाव लाना चाहते हैं जो सोशल वर्कर बनना चाहते हैं

सोशल वर्कर्स जिसे हिंदी में समाज सेवक कहते हैं हमारे देश के डेवलपमेंट में सोशल वर्कर बहुत ही बड़ा रोलप्ले करते हैं सोशल वेलफेयर में प्रोफेशनली करियर बनाने के लिए स्टूडेंट्स को जिन स्किल्स और नॉलेज की रिक्वायरमेंट होती है वह बीएसडब्ल्यू में ऑफर किया जाता है तो सबसे पहले हम इस कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जान लेते हैं

आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए इस कोर्स को करने के लिए?

आपको ट्वेल्थ पास होना जरूरी है किसी भी रिकॉग्नाइज बोर्ड से और ट्वेल्थ में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए|

Letslearn 5 Scaled
Bsw कोर्स क्या है? Bsw Course Details In Hindi

मार्क्स का क्राइटेरिया कॉलेज पर डिपेंड करता है और साथ में स्टूडेंट के कैटेगरी पर भी डिपेंड करता है जैसे कि अगर किसी कॉलेज में 50% मार्क्स पर जनरल कैटिगरी के स्टूडेंट्स को एडमिशन मिल रहा है तो एससी एससी कैटिगरी के स्टूडेंट्स को वहीं पर 45% मार्क्स में भी एडमिशन मिल जाता है तो इस तरीके से जो परसेंटेज का क्राइटेरिया है यह कॉलेज वाइज और केटेगरी वाइज अलग अलग होता है इसके अलावा मैंने आपको वीडियो चैटिंग में बता दिया है कि किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स इस कोर्स को कर सकते हैं आपने ट्वेल्थ किसी भी स्ट्रीम से पास आउट किया हो चाहे वह मेडिकल हो या फिर साइंस हो , कॉमर्स हो या आप आर्ट्स से हो इस कोर्स को कर सकते हैं और इसके लिए मिनिमम एज लिमिट 17 साल दी गई है और अपर ऐज लिमिट नहीं दी गयी है|

मिनिमम एज आपकी 17 ही चाहिए और अगर आप 17 से ऊपर भी हैं तो भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं इसके बारे में जान लेते हैं एडमिशन प्रोसेस के बारे में

स्कूल एडमिशन प्रोसेस क्या है?

इस कोर्स में दो तरह से एडमिशन मिल जाता है एक तो मेरिट बेस्ड और दूसरा एंट्रेंस एग्जाम के जरिए| बहुत सारे रेपुटेड कॉलेज है जहां पर एंट्रेंस एग्जाम होता है और कुछ ऐसे भी कॉलेज है जहां पर मेरिट बेस्ड एडमिशन होता है और आपके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि यह कोर्स हिंदी और इंग्लिश दोनों ही लैंग्वेज में दोनों ही मीडियम में अवेलेबल है जो हिंदी मीडियम के स्टूडेंट है वह भी कोर्स को कर सकते हैं और हिंदी में ही कर सकते हैं और अगर आप चाहे तो आप इंग्लिश में भी कर सकते हैं इसके अलावा वैसे तो यह कोर्स फुल टाइम कोर्स है लेकिन आप पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं मतलब आप इसे डिस्टेंस मोड में भी कर सकते हैं

कोर्स को दो तरीके से किया जा सकता है एक तो रेगुलर मोड से और दूसरा है डिस्टेंस मोड से अगर आप रोज कॉलेज जा सकते हैं तो आप इस कोड को रेगुलर मोड से कीजिए और अगर आप नहीं जा सकते रोज कॉलेज तो आप इस कोर्स को डिस्टेंस मॉड से भी कर सकते हैं पार्ट टाइम में | इसके अलावा इस कोर्स की जो फीस है वह कॉलेज वाइज तो अलग-अलग होती है लेकिन एवरेज फीस है | यहां पर जान सकते हैं इसकी एवरेज फीस 3000 से लेकर 10000 तक होती है आप का 1 साल का खर्चा होता है कुछ कॉलेज में फीस इससे ज्यादा भी हो सकती है डिपेंड करता है कॉलेज पर इसके बाद हम जान लेते हैं स्किल्स के बारे में

कौन-कौन सी स्किल्स एक स्टूडेंट के पास होनी चाहिए इस कोर्स को करने के लिए?

सबसे पहले कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत ज्यादा अच्छी होनी चाहिए और सेल्फ अवेयरनेस भी होना चाहिए | जिस एरिया में आप काम करते हैं उस एरिया के सोशल प्रॉब्लम से आपको अच्छी तरह अवेयर होना जरूरी है और साथ ही आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स भी अच्छी होनी चाहिए यह तो मैंने आपको बता दिया है इसके अलावा आपको एक गुड लेसनर होना भी जरूरी है क्रिटिकल थिंकिंग होनी चाहिए आपकी, इमोशनल इंटेलिजेंस होनी चाहिए और फिर है टॉलरेंस

अब हम इस कोर्स के थ्री मेजर पार्ट्स के बारे में भी जान लेते हैं बीएसडब्ल्यू के थ्री मेजर पार्ट्स कौन-कौन से हैं |

  • सबसे पहला फाउंडेशन कोर्स
  • दूसरा है इलेक्टिव कोर्स
  • तीसरा है फील्ड वर्क

यह टीम के बहुत ही मेजर पार्ट्स है इसके बाद हम जानते हैं टॉप टेन कॉलेज के बारे में

बीएसडब्ल्यू कोर्स ऑफर करने वाले टॉप 10 कॉलेजे कौन-कौन से हैं?

Bsw कोर्स क्या है? Bsw Course Details In Hindi
Bsw कोर्स क्या है? Bsw Course Details In Hindi
  1. Jamia Millia Islamia

  2. Amity University, Noida

  3. Sree Sastha Group of Institutions, Chennai

  4. NIMS University, Jaipur

  5. Shyam University, Dausa

  6. IGNOU – Open University ( Distance Learning )

  7. National Institute of Social Work and Social Sciences, Bhubaneswar

  8. Madras School of Social Work, Chennai

  9. Aligarh Muslim University, Aligarh

  10. Patna University, Patna

सिलेबस

अब जानते हैं इस कोर्स के सिलेबस के बारे में फर्स्ट ईयर से लेकर आपको थर्ड ईयर तक के सिलेबस के बारे में भी पता चल जाएगा|

1st year Syllabus

Bsw कोर्स क्या है? Bsw Course Details In Hindi
Bsw कोर्स क्या है? Bsw Course Details In Hindi

2nd year Syllabus

Bsw कोर्स क्या है? Bsw Course Details In Hindi
Bsw कोर्स क्या है? Bsw Course Details In Hindi

3rd year Syllabus

Bsw कोर्स क्या है? Bsw Course Details In Hindi
Bsw कोर्स क्या है? Bsw Course Details In Hindi

 

सोशल वर्क एरिया

जो बीएसडब्ल्यू कोर्स है यह किन-किन सोशल वर्क एरिया पर फोकस करता है तो सबसे पहले यह फोकस करता है

  • पब्लिक हेल्थ पर
  • रिहैबिलिटेशन एंड करेक्शन पर
  • विमेन एंपावरमेंट
  • एजुकेशन
  • फैमिली इन सब पर फोकस करता है
  • कम्युनिटी डेवलपमेंट – लोगों की प्रॉब्लम को समझना और उसे सुलझाना यह सब आप बीएसडब्ल्यू कोर्स के जरिए सीखते हैं

करियर ओपोर्चुनिटी

सोशल वर्क एरिया के बाद हम देख लेते हैं करियर ओपोर्चुनिटी अगर आप बीएसडब्ल्यू का कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तो आप किसके जो प्रोफाइल पर वर्क करने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं तो सबसे पहले आता है|

Bsw कोर्स क्या है? Bsw Course Details In Hindi
Bsw कोर्स क्या है? Bsw Course Details In Hindi
  • सोशल वर्कर जो लोग अपनी पर्सनल लाइफ या फिर प्रोफेशनल लाइफ में कोई प्रॉब्लम या फिर डिफिकल्टीज पेश कर रहे होते हैं उन्हें सपोर्ट करना उन्हें एडवाइज देना और रिसोर्स प्रोवाइड करना यह होता है सोशल वर्कर का काम
  • सोशल एजुकेटर – सोशल इश्यूज रिलेटेड इवेंट को प्लेन करना और उनको ऑर्गनाइस करने का काम सोशल एजुकेटर का होता है पब्लिक अफेयर्स के साथ-साथ सोशल इश्यूज डिपार्टमेंट के साथ सोशल एजुकेटर मीटिंग भी करते हैं
  • काउंसलर
  • इंस्ट्रक्टर भी बन सकते हैं
  • प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर – प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ज्यादातर एनजीओ में रखे जाते हैं एनजीओ में जो भी प्रोजेक्ट होते हैं उनको हैंडल करने का पूरा जिम्मेदारी जो होता है वह प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर का होता है
  • फिर हेल्थ केयर वर्कर
  • मैनेजर हैबिलिटेशन स्पे सलिस्ट
  • टीचर भी बन सकते हैं और सोशल वर्क के बारे में पढ़ा सकते हैं
  • कम्युनिटी डेवलपमेंट वर्कर
  • मेंटल हेल्थ असिस्टेंट
  • एडवाइज वर्कर
  • चैरिटी ऑफिसर

इसके अलावा और भी बहुत सारे जॉब प्रोफाइल्स होते हैं बीएसडब्ल्यू कोर्स करने के बाद

अब हम देख लेते हैं कुछ एंप्लॉयमेंट एरिया जो रोजगार क्षेत्र होंगे आपके जैसे कि स्टेटमेंट गवर्नमेंट और सेंट्रल गवर्नमेंट के तहत भी काम कर सकते हैं सोशल वर्क डिपार्टमेंट से रिलेटेड और एन जी ओ उसमें भी वर्क कर सकते हैं गवर्नमेंट हॉस्पिटल में जा सकते हैं क्लीनिक में काम कर सकते हैं|

  • ह्यूमन राइट एजेंसीज
  • कम्युनिटी हेल्थ सेंटर
  • रूरल हेल्थ सेंटर
  • ओल्ड एज होम्स में काम कर सकते हैं
  • ओर्फनेज
  • काउंसलिंग सेंटर
  • प्रिजंस
  • करेक्शन स्किल्स
  • रिहैबिलिटेशन एंड करेक्शन सेंटर

यह आपके पास करियर ओपोर्चुनिटी बहुत सारी यहां पर हमने जो प्रोफाइल से लिया और एंप्लॉयमेंट के बारे में भी जान लिया|

सैलरी

इसके अलावा कर हम बात करें तो बीएसडब्ल्यू कोर्स करने के बाद आपकी जो स्टार्टिंग की सैलरी होगी एंट्री लेवल की सैलरी वह दो से तीन लाख की होगी कि दो से तीन लाख पर यह कमा सकते हैं इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद और अगर आप जॉब नहीं करना चाहते हैं इस स्टडी करना चाहते हैं या फिर जॉब के साथ-साथ स्टडी कंटिन्यू करना चाहते हैं आगे की तो आपके पास बहुत सारे ऑप्शन हैं जो आप बीएसडब्ल्यू के बाद कर सकते हैं

तो उन कोर्स के बारे में भी हम जान लेते हैं

बीएसडब्ल्यू के बाद कौन-कौन से मास्टर डिग्री कर सकते हैं जैसे कि आप बीएसडब्ल्यू के बाद में एमएसडब्ल्यू कर सकते हैं मास्टर इन सोशल वर्क| आपके सामने इमेज दी गयी है उसमे आप देख सकते है|

Bsw कोर्स क्या है? Bsw Course Details In Hindi
Bsw कोर्स क्या है? Bsw Course Details In Hindi

Previous Post:-

डी फार्मा कोर्स क्या है? – जरूरी जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap