B.A Socioogy में करियर कैसे बनाएं?

B.A Socioogy में करियर कैसे बनाएं

 

इसमें पोस्ट में आपको बीए सोशलॉजी की पूरी डिटेल्स मिलने वाली है B.A Socioogy में करियर कैसे बनाएं? चलिए शुरू करते हैं इस पोस्ट को –

बीए सोशलॉजी एक 3 साल का अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम है अंडर ग्रेजुएट यानी कि इस कोर्स को पूरे 3 साल पढ़ने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते हैं और यह जो कोर्स है यह 6 सेमेस्टर में डिवाइडेड होता है एक सेमेस्टर का आपका ड्यूरेशंस 6 महीने का होता है यानी कि फर्स्ट सेमेस्टर यानी कि 6 महीने पढ़ने के बाद आपको एग्जाम देना होता है फिर आप सेकंड सेमेस्टर में पहुंचते हैं तो सेकंड सेमेस्टर की ड्यूरेशंस भी 6 मंथ है फिर से आप 6 मंथ पढ़ते हैं और आप पर सेकंड सेमेस्टर का एग्जाम देते हैं इससे आपको बीए सोशलॉजी में पूरे 3 साल पढ़ने होते हैं बीए सोशलॉजी में स्टूडेंट्स को सोशलॉजी और इसके जितने भी बेसिक कॉन्सेप्ट्स होते हैं उनसे इंट्रोड्यूस कराया जाता है स्टूडेंट को सामाजिक दुनिया | जो हमारी सोशल वर्ल्ड है उससे परिचित कराया जाता है| अवेयर कराया जाता है हमारे समाज में क्या-क्या बैरियर्स लगे हुए हैं सब आपको इस कोर्स में जानने को मिलेगा | इसके बाद जब हम बात करेंगे इस कोर्स के सिलेबस के बारे में तो वहां पर आपको काफी कुछ पता चल जाएगा कि इस कोर्स में आपको क्या क्या पढ़ने को मिल सकता है?

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

फिलहाल हम बात करते हैं इस कोर्स के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में वैसे इस कोर्स में हम सोसाइटी के बारे में पढ़ते हैं इसीलिए इसे स्टडी ऑफ सोसाइटी भी कह सकते हैं बीए सोशलॉजी आर्ट्स स्ट्रीम का बहुत ही पॉपुलर कोर्स है इंडिया में कई सारे रेपुटेड यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट अवेलेबल है जो कि इस कोर्स को ऑफर करते हैं तो आइए देखते हैं बीए सोशलॉजी में एडमिशन लेने के लिए हमारे पास क्या योग्यताएं होनी चाहिए|

B.a Socioogy में करियर कैसे बनाएं?
B.a Socioogy में करियर कैसे बनाएं?

योग्यताएं

  • सबसे पहले आपको ट्वेल्थ पास होना जरूरी है किसी भी स्ट्रीम से और किसी भी रिकॉग्नाइज बोर्ड से |
  • ट्वेल्थ में आपके पास इंग्लिश मेन सब्जेक्ट होना चाहिए
  • और कम से कम आप के मार्क्स 50% होनी चाहिए वैसे ये जो मार्क्स का क्राइटेरिया है यह कॉलेज वाइज अलग अलग होता है कुछ कॉलेज में आपको काम मार्क्स  में भी एडमिशन मिल जाते हैं और कुछ ऐसे कॉलेज होते हैं जिनमें एडमिशन लेने के लिए आपके हायर परसेंटेज जरूरी होते हैं 
  • इसके बाद है 5% रिलैक्सेशन जो एससी एसटी पीडब्ल्यूडी और ओबीसी कैंडीडेट्स होते हैं उन्हें 5% मार्क्स का रिलैक्सेशन मिलता है

इसके बाद कोर्स की फीस – कोर्स की फीस है|  ₹5000 से ₹100000 तक साल की हो सकती है डिपेंड करता है कि-

  • कॉलेज कैसा है
  • रेटिंग क्या है कॉलेज की
  • क्या लोकेशन है

इस तरीके से फीस भी डिपेंड करता है कॉलेज पर और इस कोर्स को आप घर बैठे भी कर सकते हैं यानी कि डिस्टेंस लर्निंग के थ्रू आप बीए सोशलॉजी का कोर्स कर सकते हैं बहुत सारे ऐसे इंस्टिट्यूट हैं जो डिस्टेंस से बीए सोशलॉजी कराते हैं तो पोस्ट में आगे हम उनके नाम भी जानेंगे जो बीए सोशलॉजी डिस्टेंस मोड ऑफर करते हैं

डिस्टेंस मोड

तो अगर आप बीए सोशलॉजी को डिस्टेंस मॉड से करते हैं तो इसकी मिनिमम ड्यूरेशन तो 3 ईयर की रहती है लेकिन मैक्सिमम ड्यूरेशन बढ़कर के सिक्स ईयर्स हो जाता है यानी कि यह प्रोग्राम ज्यादा से ज्यादा आपको 6 साल तक करना पड़ सकता है अगर आप डिस्टेंस मोड से करते हैं

B.a Socioogy में करियर कैसे बनाएं?
B.a Socioogy में करियर कैसे बनाएं?

Q: किस  स्टूडेंट को बीए सोशलॉजी करना चाहिए?

यहाँ पर कुछ स्किल्स  बताई गई है जैसे कि

  • क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स – जिन स्टूडेंट्स की थिंकिंग स्किल बहुत ही क्रिटिकल होती है यह कोर्स उनके लिए बहुत ही बेस्ट है
  • पेशेंस एंड ओपन माइंड नेस – में यह कोर्स ही ऐसा है इसे करने के लिए ओपन माइंड नेस होना बहुत जरूरी है और साथ में पेशेंट भी होना चाहिए अगर आपने यह है तो आप इस कोर्स के लिए एलिजिबल है या फ्री है कोर्स के लिए बढ़िया है
  • एक्सकिलेंट कम्युनिकेशन स्किल – तो इस कोर्स के लिए आपका जो बात करने का तरीका है वह अच्छा होना चाहिए और वैसे अगर मैं आपको बताऊं तो अभी तक मैंने जितनी भी पोस्ट बनाई है कोर्स के बारे में उन सब में एक स्किल बहुत ज्यादा कॉमन होती है वह कम्युनिकेशन स्किल तो सभी कोर्स को करने के लिए ये सभी स्किल जरूरी है | आपको लोगों से बात करने का तरीका आना चाहिए

तो चाहे आप किसी भी कोर्स को चुनते हैं यह चीज तो आप में होनी चाहिए और अगर नहीं है यह फिर तो आप इस स्किल को डेवलप कर सकते हैं अब मैं आपको बता देती हूं कि

Q: जो क्रिटिकल थिंकिंग स्किल है इसके रिक्वायरमेंट क्यों होती है?

इस कोर्स में सोशलॉजी में हमें क्रिटिकल प्रॉब्लम के बारे में बात करना होता है और उसके बारे में सोचना होता है एंड क्रिटिकल प्रॉब्लम के बारे में सोचने के लिए स्टूडेंट के पास क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स भी होनी चाहिए तो इसीलिए इस  स्किल्स की जरूरत पड़ती है जो स्टूडेंट ओपन माइंडेड होते हैं जिनमें पेशेंस होता है और उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी है तो उनके लिए यह कोर्स बहुत ही बेस्ट है| चलिए आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं हम इस कोर्स के एडमिशन प्रोसेस के बारे में जो कि हमारे लिए जानना बहुत जरूरी है कि

Q: इस कोर्स में एडमिशन लेने का क्या प्रोसेस है?

तो इंडिया में जितने भी कॉलेज यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूट इस कोर्स को ऑफर करते हैं वह ज्यादातर इस कोर्स को बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के ऑफर करते हैं यानी कि आप बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के एडमिशन ले सकते हैं तो उस एडमिशन को हम कहेंगे मेरिट बेस्ड एडमिशन लेकिन कुछ ऐसे इंस्टिट्यूट और कॉलेज है जहां पर इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम भी होता है जिसे हम कहेंगे एंट्रेंस टेस्ट बेस्ट एडमिशन

मेरिट बेस्ट ऐडमिशन आफ्टर 12th मार्क्स के आधार पर होता है और जो एंट्रेंस टेस्ट बेस्ड एडमिशन होता है या आपका एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है और एंट्रेंस एग्जाम सभी कॉलेज का यूनिवर्सिटी का अलग अलग होता है कुछ यूनिवर्सिटी लेवल होते हैं कुछ इंस्टिट्यूशन लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम होते हैं जो स्टूडेंट एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा स्कोर करते हैं उन्हें एडमिशन मिल जाता है तो यही दो प्रोसेस है इस में एडमिशन लेने का

इसके बाद हम जान लेते हैं टॉप कॉलेज के बारे में

तो यहां पर दिए हुए टॉप कॉलेजेस के नाम जहां से आप बीए सोशलॉजी का कोर्स कर सकते हैं और यह कोई कंपलसरी नहीं है कि आप कोर्स को टॉप कॉलेज से ही करें आपके एरिया में जो भी अच्छे कॉलेजस हैं वहां से आप इस कोर्स को कर सकते हैं

Letslearn 4 2 Scaled
B.a Socioogy में करियर कैसे बनाएं?

अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं डिस्टेंस लर्निंग यूनिवर्सिटीज के बारे में जैसा कि मैंने आपको पोस्ट के स्टार्टिंग में बताया था कि हम बीए सोशलॉजी का कोर्स घर बैठे भी कर सकते हैं डिस्टेंस लर्निंग के थ्रू तो ये कुछ यूनिवर्सिटीज के नाम है जो आपको प्रोवाइड कराती है डिस्टेंस लर्निंग बीए सोशलॉजी की जैसे कि

B.a Socioogy में करियर कैसे बनाएं?
B.a Socioogy में करियर कैसे बनाएं?
  • सबसे पहला आता है इग्नू  – इग्नू के ब्रांच ऑल ओवर इंडिया में है न्यू दिल्ली में | ऑल ओवर इंडिया में आप कहां पर रहते हो आप इग्नू से डिस्टेंस लर्निंग कर सकते हैं और जरूरी नहीं आप बीए सोशलॉजी का ही कोर्स  इग्नू  और भी बहुत सारे कोर्स ऑफर करता है और अगर आपको जानना है कि इग्नू जो यूनिवर्सिटी है वह कौन-कौन से कोर्स ऑफर करता है तो आपको गूगल पर जाकर टाइप करना है इग्नू प्रोस्पेक्टस 2022  प्रोस्पेक्टस के जरिए आपको इग्नू द्वारा किए जाने वाले सभी कोर्सेज के नाम पता चल जाएंगे और साथ में उस में पूरी डिटेल होती है जैसे कि उसके लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है? कोर्स का क्या फीस है? सारी डिटेल आपको मिल जाएगी
  • इसके बाद यहां पर है तमिल नाडु ओपन यूनिवर्सिटी जोकि चेन्नई में है
  • इसके बाद अन्नामलाई यूनिवर्सिटी अन्नामलाई में है
  • इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई इंस्टीट्यूट आफ डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग आईडीओएल इसका शार्ट नेम है जो कि मुंबई में है
  • और फिर ओसमानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद में है तो यह डिस्टेंस लर्निंग यूनिवर्सिटी

ये सब आप पर डिपेंड करता है जैसे कि अगर आपके पास टाइम नहीं है दिल्ली कॉलेज जाने के लिए या फिर आप किसी कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आप अपने प्रिपरेशन को ज्यादा टाइम देना चाहते हैं रेगुलर कॉलेज नहीं जाना चाहते हैं तो आप डिस्टेंस लर्निंग से इस कोर्स को कर सकते हैं चलिए आगे बढ़ते हैं और इसकी और डिटेल देखते हैं जैसे कि

Q: बीए सोशलॉजी में स्टूडेंट को कितने सब्जेक्ट पढ़ाया जाते हैं?

तो बीए सोशलॉजी में कुछ कंपलसरी सब्जेक्ट पहले से होते हैं और स्टूडेंट को कुछ इलेक्टिव सब्जेक्ट खुद से सेलेक्ट करना होता है और जो भी इलेक्टिव सब्जेक्ट होते हैं वह कॉलेज टू कॉलेज डिफर होते हैं यानी कि हर एक कॉलेज में सेम सब्जेक्ट अवेलेबल नहीं होते ना तो इसलिए अब जो है वह कॉलेज कॉलेज अलग-अलग होते हैं|  और जितने भी बीए सोशलॉजी में हमें सब्जेक्ट पढ़ाया जाते हैं उनमें से ज्यादातर सब्जेक्ट सोशल लाइफ ऑफ ह्यूमन बीइंग एंड ह्यूमन रिलेशन इनसे रिलेटेड होते हैं इसके बाद हमारा सेकंड चीज है इंपॉर्टेंट टॉपिक हमारे लिए जाना बहुत जरूरी है|

B.a Socioogy में करियर कैसे बनाएं?
B.a Socioogy में करियर कैसे बनाएं?

Q: किस कोर्स में इंपॉर्टेंट टॉपिक क्या-क्या होते हैं?

इससे आपको पता चल जाएगा कि इस कोर्स में आपको  पढ़ना क्या होता है इंपॉर्टेंट टॉपिक में यहां पर दिया है

  • कम्युनिटी एंड डेमोग्राफी
  • क्राइम एंड लिक्विड
  • कलेक्टिव बिहेवियरल
  • कल्चरल सोशलॉजी
  • कंपैरेटिव सोशियोलॉजी
  • एप्लाइड सोशियोलॉजी 

यह सारे आपके इंपॉर्टेंट टॉपिक से जो आपको बीए सोशलॉजी में पढ़ने होते हैं

  • स्टडी ऑफ कल्चर जो हमारे सामाजिक संस्कृति है वह आपको इस कोर्स में जाने को मिलता है| 
  • सोशल स्ट्रेटिफिकेशन मींस किस तरीके से यह समाज अलग-अलग ग्रुप्स में डिवाइडेड है यह भी आपको इसी में जानने को मिलता है| 
  • सोशल इंटरेक्शन यानी कि लोगों के संपर्क में आना उनसे बातचीत करना
  • सोशल रिलेशंस | जब हमारा सोशल रिलेशन स्ट्रांग होता है तो हम दूसरे से कनेक्टेड फील करते हैं| 

तो यह सारी चीजें आपको बीए सोशलॉजी में पढ़ाई जाती है तो यहां तो हम नहीं बटन टॉपिक के बारे में जाना अब हम जान लेते हैं सिलेबस के बारे में

B.a Socioogy में करियर कैसे बनाएं?
B.a Socioogy में करियर कैसे बनाएं?

सिलेबस – बुक्स

तो यहां पर आपको बुक्स के बारे में पता चल जाएगा कौन कौन से आपके सब्जेक्ट होते हैं जैसे कि

  • बेसिक्स ऑफ सोशियोलॉजी
  • सोशलॉजी इन इंडिया
  • कम्युनिकेशन स्किल
  • सोशल डेमोग्राफी
  • सोशियोलॉजिकल थॉट
  • रिसर्च मेथाडोलॉजी
  • एनवायरमेंटल स्टडीज
  • साइंस एंड टेक्नोलॉजी पढ़ते हैं

इसके बाद है

  • रिलीजियस  सोशलॉजी जिसमें आपको रिलीजन से अवगत कराया जाता है| 
  • जेंडर सोशलॉजी
  • पापुलेशन एंड सोसायटी
  • इकोनामिक सोशलॉजी
  • सोशल स्ट्रेटिफिकेशन इसमें आपको बताया जाएगा कि सोसाइटी किस तरीके से डिवाइडेड है अलग-अलग ग्रुप में अलग-अलग लेबल्स में
  • हेल्थ एंड सोसाइटी
  • एजुकेशन एंड सोसाइटी इसके बाद आपको मिलता है इसमें
  • प्रोजेक्ट वर्क जो कि आपको इस कोर्स में करना होता है और भी बहुत सारे होते हैं जिन्हें आपको प्रोजेक्ट तो करना ही होता है| 

सिलेबस के बारे में भी  हमने जान लिया है अब हम बात करेंगे उनको उन कोर्सेज के बारे में जो हम बीए सोशलॉजी के बाद कर सकते हैं अगर कोई स्टूडेंट बीए सोशलॉजी करता है तो उसके बाद

Q: उसके बाद एजुकेशन में क्या क्या ऑप्शन होते हैं ?

वह M.A  सोशलॉजी कर सकता है यानी कि सोशलॉजी के फील्ड में मास्टर कर सकती हैं

B.a Socioogy में करियर कैसे बनाएं?
B.a Socioogy में करियर कैसे बनाएं?
  • मास्टर इन सोशल वर्क यह बात अगर आप B.A  सोशलॉजी कर लेते हैं तो इसके बाद आप सोशल वर्क में भी मास्टर कर सकते हैं जरूरी नहीं आप सिर्फ सोशलॉजी में ही मास्टर करें
  • आप रूरल डेवलपमेंट में भी मास्टर कर सकते हैं
  • इसके बाद मास कम्युनिकेशन में भी डिग्री हासिल कर सकते हैं बीए सोशलॉजी के बाद क्योंकि बीए सोशलॉजी पढ़ने के बाद आपको सोसाइटी के नॉलेज हो जाती है तो मास कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल करना आसान होगा
  • MBA भी कर सकते हैं
  • M.Phil इन सोशलॉजी 
  • सोशलॉजी में पीएचडी कर सकते हा 
  • इसके बाद है पीजी डिप्लोमा मैनेजमेंट प्रोग्राम्स 
  • पीजी डिप्लोमा सोशलॉजी प्रोग्राम 
  • प्रिपरेशन फॉर कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स

जरूरी है क्या आपने बीए सोशलॉजी कर लिया है इसके बाद आप मास्टर ही करें इसके बाद कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारियां भी कर सकते हैं

जैसे की यूपीएससी, एसएससी ,स्टेट लेवल कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स होते हैं तो स्टूडेंट्स सोशलॉजी  B.A सोशियोलॉजी करने के बाद कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी करते ही हैं अगर आपको भी सरकारी नौकरी करनी है उसमें जाना है तो आप कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो मास्टर भी कर सकते हैं बीए सोशलॉजी के बाद

करियर स्कोप

यह आपका करियर स्कोप इन बीए सोशलॉजी एक तरफ यहां पर दिए हुए हैं जॉब प्रोफाइल पर दूसरी तरफ दिए हुए एंप्लॉयमेंट इलियास तो आप देख सकते हैं यह आपके कुछ जॉब प्रोफाइल्स और एंप्लॉयमेंट इसके अलावा और भी जॉब प्रोफाइल और एंप्लॉयमेंट एरिया दिए हुए हैं

B.a Socioogy में करियर कैसे बनाएं?
B.a Socioogy में करियर कैसे बनाएं?

जैसे कि सोशल वर्कर होते हैं – जो लोगों को और उनके परिवारों की अलग अलग तरीके की जरूरतों पर नजर रखते हैं और उन्हें पूरा भी करते हैं हमेशा लोगों की हेल्प करते हैं उनका भी होता है समाज में बदलाव लोगों की हेल्प करना

जो लोग सोशलॉजी पढ़ते हैं वह सोशियोलॉजिकल इश्यूज को समझते भी हैं उन्हें एनालाइज भी करते हैं और साथ में उनका सलूशन भी निकालने में माहिर होते हैं बदलाव लाने में वह माहिर होते हैं

सोशल इनिक्वालिटी जेंडर पावर्टी और भी जितने भी सोशल इश्यूज होते हैं उन पर वह फोकस करते हैं उन्हें वह सॉल्व करते हैं तो यही वर्क होता आपका सोशलॉजी करने के बाद बाकी आपको जो काम होता है वह आपके जॉब प्रोफाइल पर डिपेंड करता है कि आप कैसा जॉब प्रोफाइल चुनते हैं एंड एंप्लॉयमेंट एरिया भी मैंने आपको बता दिया काफी सारे एंप्लॉयमेंट एरियाज में आप जा सकते हैं B.A Socioogy करने के बाद | करियर स्कोप पर बात कर ली है लेकिन स्टूडेंट के लिए ये जान ना बहुत जरूरी होता है कि उनकी सैलरी कितनी होगी इस कोर्स को |

B.a Socioogy में करियर कैसे बनाएं?
B.a Socioogy में करियर कैसे बनाएं?

सैलरी

तो बात हम करते हैं बीए सोशलॉजी की तो बीए सोशलॉजी करने के बाद आपकी जो सैलरी होगी वह आप यहां पर देख सकते हैं स्टार्टिंग की सैलरी आपकी हर साल हो सकती है दो से चार लाख और अगर हम बात करें मिड लेवल सैलरी की तो जब आप मिडल लेवल पर पहुंच जाएंगे तो आपकी सैलरी बढ़कर 4 से छः लाख हो जाएगी क्योंकि आपके पास एक्सपीरियंस भी आ जाएगा तब तक इसके बाद बात करते हैं सीनियर लेवल सैलरी के बारे में तो आप समझ सकते हैं सीनियर लिखा है तो और भी ज्यादा होती है 6 लाख या उससे ज्यादा भी हो सकती है| तो ये  है सैलरी का क्राइटेरिया स्टार्टिंग की सैलरी कम होती है मिडिल की उससे थोड़ी ज्यादा होती है और सीनियर लेवल की उससे भी ज्यादा होती है|

यदि आपके मन मई कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछना | धन्यवाद 

पिछली पोस्ट :-

CTET Exam क्या है? Government Teacher कैसे बने?

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap