12th एग्जाम के बाद और रिजल्ट से पहले क्या करे?

12Th एग्जाम के बाद और रिजल्ट से पहले क्या करे?

12th एग्जाम के बाद और रिजल्ट से पहले क्या करे?

जब ट्वेल्थ के बोर्ड एग्जाम खत्म हो जाते हैं और रिजल्ट आने में कुछ टाइम बाकी होता है तो इस टाइम तो हम किस तरीके से सही यूज कर सकते हैं इस टाइम का प्रोडक्टिव यूज करने के लिए हमें क्या-क्या चीजें सीखनी चाहिए इसी बारे में हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं और जानते है इसके बारे में

आपके पास सबसे पहला ऑप्शन होता है एंट्रेंस एग्जाम का बहुत सारे स्टूडेंट एंट्रेंस एग्जाम के बारे में पहले से जानते होंगे किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने के 2 तरीके होते हैं एक तो डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है और दूसरा होता है एंट्रेंस एग्जाम बेस्ट एडमिशन जिसमें आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जो कोर्स आप करना चाहते हैं अगर उस कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन मिलता है तो तो बहुत अच्छी बात है फिर आपको कोई भी एग्जाम नहीं देना होगा आप डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं लेकिन ज्यादातर टॉप कॉलेज होते हैं उन्हें बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के एडमिशन नहीं मिल पाता है तो अगर आप भी किसी टॉप कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको भी एंट्रेंस एग्जाम देना होगा सभी कोर्सेज के लिए अपने अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम अवेलेबल होते हैं कुछ एंट्रेंस एग्जाम तो स्टेट लेवल के होते हैं और कुछ नेशनल लेवल के होते हैं|

मैं आपको यहां पर एंट्रेंस एग्जाम के एग्जांपल दे देती हूं जैसे कि

NEET  – शायद आपने उसका नाम भी सुना होगा नीट एग्जाम है यह नेशनल लेवल पर होता है और यह खासकर मेडिकल कोर्स के लिए होता है अगर आपको किसी भी तरह का डॉक्टर बनना है किसी भी तरह का मेडिकल कोर्स करना है तो पहले आपको नीट एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा इसकी फुल फॉर्म है नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट

JEE – इसकी फुल फॉर्म है जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यह भी नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है और यह एग्जाम इंजीनियरिंग कॉलेजेस के लिए होता है अगर आपको किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना है तो आपको यह एग्जाम देना होता है इसी तरह से एक और एग्जाम है

CLAT – जिसे हम कह सकते हैं कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यह भी नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है जो कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के लिए होता है अगर आपको लॉ की पढ़ाई करनी है किसी भी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है तो पहले आपको CLAT  एंट्रेंस एग्जाम देना होगा अगर आप इसे क्लियर कर लेते हैं फिर आपका एडमिशन मिल जाएगा|

इसके बाद आपके पास दूसरा ऑप्शन होता है कोई भी कंप्यूटर कोर्स सीखने का जैसा कि

आप जानते ही हैं सभी सेक्टर में कंप्यूटर का यूज होता ही होता है बिना कंप्यूटर नॉलेज के एक अच्छी नौकरी मिलना बहुत ही मुश्किल है तो आप फ्री टाइम में कंप्यूटर कोर्स भी कर सकते हैं जैसे कि अगर आप कंप्यूटर चलाना बिल्कुल भी नहीं जानते आप को कंप्यूटर ऑपरेट करना भी नहीं आता है तो आप बेसिक कोर्स से स्टार्ट कर सकते हैं जैसा

  • BCCC – बेसिक कंप्यूटर कोर्स इसमें आपको कंप्यूटर चलाना सिखाया जाएगा और उसकी बेसिक चीजें बताई जाएंगी|
  • CCC – यह भी कुछ बेसिक की तरह ही होता है यह गवर्नमेंट जॉब के लिए भी काफी होता है|
  • DIGITAL MARKETING – इंटरनेट का यूज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है इसीलिए इंडिया में जो डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स है वह वन आफ थे मोस्ट डिमांडिंग एंड बेस्ट कंप्यूटर कोर्स है तो आप इसे भी कर सकते हैं
  • CYBER SECURITY COURSE
  • GRAPHIC DESIGNING
  • TALLEY ERP 9
  • WEB DESIGINING

का कोर्स भी सीख सकते हैं|

अंग्रेजी बोलने का कोर्स

कंप्यूटर कोर्स के अलावा ऑफिस फ्री टाइम में इंग्लिश स्पीकिंग भी कर सकते हैं अगर आपको इंग्लिश बोली नहीं आती तो आप इंग्लिश भी सीख सकते हैं और आजकल सभी जॉब्स में इंग्लिश की भी डिमांड होती है अगर आपको इंग्लिश आती है तो आपकी सैलरी और भी अच्छी हो सकती है तो जॉब करने के लिए भी आपको इंग्लिश आना जरूरी है जब एक बार आप इंग्लिश लैंग्वेज सीख लेते हैं तो आपको अच्छे एंप्लॉयमेंट ऑफिस यूनिटी भी मिल जाती है और साथ ही इंग्लिश लैंग्वेज का आंसर आपकी सैलरी पर भी पड़ता है कारपोरेट ग्लोबल कंपनीज में इंग्लिश बोलने वाले लोगों की डिमांड भी बहुत ज्यादा होती है और इंग्लिश सीख लेने के बाद आपकी ट्रैवल के चांस भी बढ़ जाते है|  50 से ज्यादा देशों में इंग्लिश भाषा बोली जाती है तो फॉरेन ट्रैवल भी कर सकती हैं इसके अलावा अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो उसमें भी आपको बहुत हेल्प मिलेगा अगर आप पहले इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स कर लेते हैं अच्छी तरह से इंग्लिश बोलना सीख लेते हैं|

12Th एग्जाम के बाद और रिजल्ट से पहले क्या करे?
12Th एग्जाम के बाद और रिजल्ट से पहले क्या करे?

गवर्मेंट जॉब की तैयारी

इंग्लिश स्पीकिंग के अलावा आप किसी गवर्मेंट जॉब की तैयारी भी कर सकती हैं ट्वेल्थ बोर्ड एग्जाम के बाद आपको अगर गवर्मेंट जॉब की तैयारी करनी है तो आप उन गवर्मेंट जॉब की तैयारी कीजिएगा जिनके लिए मिनिमम एलिजिबिलिटी 12th होती है ताकि फिर आपकी जॉब लग जाएगी अगर आप एग्जाम क्लियर कर लेते हैं तो| सबसे पहले हैं|

  • आरआरबी लोको पायलट का एग्जाम दे सकते हैं 
  • एसएससी सीएचएसएल – इसमें भी मिनिमम एलिजिबिलिटी 12th होती है तो आप 12वीं करने के बाद इसकी तैयारी भी कर सकते हैं
  • एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी – इसकी भी तैयारी आप कर सकते हैं आप
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल की तैयारी कर सकते हैं एग्जाम

इसके अलावा आपके पास एक और तरीका है इस टाइम का प्रोडक्ट यूज करने का आप वह सभी स्किल सीख सकते हैं जिसकी जरूरत आपके प्रोफेशन में है जिस प्रोफेशन को आप ज्वाइन करना चाहते हैं उस से रिलेटेड इसके सीख सकते हैं या फिर आप कोई हॉबी क्लास ज्वाइन कर सकते हैं जैसे कि

कम्युनिकेशन स्किल हो गया कम्युनिकेशन स्किल जो है इसकी डिमांड सभी जॉब्स में होती है चाहे आप कोई भी जॉब करें उसके लिए आपके पास कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए

इसके अलावा आप कोई भी क्लास ज्वाइन कर सकते हैं जैसे कि

  • डांसिंग
  • सिंगिंग
  • पेंटिंग
  • राइटिंग
  • फोटोग्राफी
  • वीडियोग्राफी

करते हैं तो इससे आपको आसानी होगी और कोई भी कोर्स अगर आप करते हैं इससे आपको जॉब मिलने थोड़ी आसानी होगी|

 

फॉरेन लैंग्वेज

इसके अलावा अब ट्वेल्थ बोर्ड एग्जाम के बाद कोई भी फॉरेन लैंग्वेज सीख सकते हैं  अगर आपने फॉरेन लैंग्वेज सीखी हुई है तो आपको जॉब मिल सकती है| जैसे कि

इंटरनेशनल एयरलाइंस में कोई एयरहोस्टेस बनना चाहता है या फिर केबिन क्रू बनना चाहता है तो ऐसे स्टूडेंट्स फॉरेन लैंग्वेज सीख सकते हैं क्योंकि उसमें फॉरेन लैंग्वेज के डिमांड होती है तो फॉरेन लैंग्वेज सीखने से भी आपको बहुत हेल्प मिलेगी आपके जवाब में और आपके स्टडी में | इसके बाद एक सबसे बढ़िया ऑप्शन है आपके पास अटेंड करियर काउंसलिंग सेशन ट्वेल्थ बोर्ड एग्जाम देने के बाद भी अगर अभी तक आप कोई ऑप्शन अपने लिए सेलेक्ट नहीं कर पाए हैं तो आपको करियर काउंसलिंग सेशन जरूर अटेंड कीजिएगा अगर आप जानना चाहते हैं कि आप के लिए कौन सा करियर बेस्ट होगा किसी छोटे बच्चे से अगर आप पूछे कि वह फ्यूचर में क्या बनना चाहता है तो उनका रिप्लाई तुरंत आएगा और उनका आता है कि वह टीचर ,डॉक्टर , इंजीनियर बनना चाहेंगे| इस तरीके से अलग-अलग जाते हैं लेकिन 10वीं और 12वीं पास करने के बाद यही सवाल का जवाब ज्यादातर यह कर देते हैं कि उन्हें नहीं मालूम या फिर उन्होंने अभी तक कुछ डिसाइड नहीं किया है

स्टूडेंट्स को  पता ही नहीं होता कि उनका इंटरेस्ट किसमें है अपना करियर किसमें बनाना चाहते हैं तो अगर आपके मन में भी ऐसे डाउट्स हैं तो आप करियर काउंसलिंग का सेशन अटेंड कर सकते हैं लेकिन अगर आपका विज़न क्लियर है आपको पता है आपको क्या बनना है किस फील्ड में जाना है तो फिर आपको करियर काउंसलिंग सेशन अटेंड करने की कोई जरूरत नहीं है आप जो भी बनना चाहते हैं उसी की तैयारी कीजिए|

12Th एग्जाम के बाद और रिजल्ट से पहले क्या करे?
12Th एग्जाम के बाद और रिजल्ट से पहले क्या करे?

ज्यादा से ज्यादा बुक पढ़ सकते हैं

रीड बुक्स एंड मैनी एस यू कैन ट्वेल्थ बोर्ड एग्जाम के बाद अब ज्यादा से ज्यादा बुक पढ़ सकते हैं यहां पर हम सिलेबस वाले बुक्स की बात नहीं कर रहे हैं आप सेल्फ हेल्प वाली बुक्स पढ़ सकते हैं जिनसे आप डेवेलोप होंगे आपका माइंड डेवलप होगा | लोगों की आप बायोग्राफीज पढ़ सकते हैं जिस टाइप की बुक्स में आपका इंटरेस्ट हो जिससे आपको कुछ नॉलेज मिले कुछ सीखने को मिले ऐसे वक्त आप पढ़ सकते हैं बुक पढ़ने के कई सारे बेनिफिट्स हैं जैसे कि

  • आपने पॉजिटिव चेंज हो जाएंगे 
  • ब्रेन स्ट्रेंथ  बढ़ेगी
  • आप मेंटली ग्रो भी करेंगे और मेंटली स्ट्रांग भी होंगे
  • अगर आप बुक्स पढ़ने के शौकीन हैं तो यह टाइम बहुत बढ़िया है 

Previous Post:-

आईएएस ऑफिसर कैसे बने? – पूरी जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap