डी फार्मा कोर्स क्या है? – जरूरी जानकारी

डी फार्मा कोर्स क्या है?

डी फार्मा कोर्स क्या है

आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं डी फार्मा कोर्स के बारे में डी फार्मा कोर्स क्या है? इसके लिए क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए एडमिशन के लिए एडमिशन का प्रोसेस क्या होता है और फीस के अलावा आपको एंप्लॉयमेंट एरिया से लेकर के सैलरी तक के बारे में आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है इस पोस्ट में तो शुरू से अंत तक जरूर पढ़ना

डी फार्मा का पूरा नाम है डिप्लोमा इन फार्मेसी तो सबसे पहले हम फार्मेसी शब्द का मतलब जान लेते हैं फार्मेसी जो है वह हेल्थ साइंस का एक ब्रांच है इसमें मेडिसिन के डिटेल नॉलेज आपको प्रोवाइड की जाती है यानी के डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स में आप दवाइयों के बारे में पढ़ते हैं इसके बारे में आपको पूरी जानकारी दी जाती है तो फार्मेसी में दो तरह के कोर्स होते हैं जो आप आफ्टर 12th कर सकते हैं एक तो डी फार्मा होता है और दूसरा होता है बी फार्मा

  1. डी फार्मा का पूरा नाम डिप्लोमा इन फार्मेसी
  2. बी फार्मा का मतलब है बैचलर इन फार्मेसी
डी फार्मा कोर्स क्या है?
डी फार्मा कोर्स क्या है?

डी फार्मा जो कोर्स है यह डिप्लोमा लेवल का कोर्स है और बी फार्मा अंडर ग्रेजुएट लेवल का कोर्स है यानी कि यह ग्रेजुएशन की डिग्री है

तो फिलहाल इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं डी फार्मा कोर्स के बारे में कोर्स करने के बाद आप गवर्नमेंट एंड प्राइवेट दोनों ही सेक्टर्स में जॉब कर सकते हैं दोनों ही सेक्टर में आपके लिए अच्छी जॉब अपॉर्चुनिटी होती है इस कोर्स का समय सीमा 2 साल का है यानी कि 2 साल का यह कोर्स होता है और इसमें सेमेस्टर सिस्टम होता है 2 साल में आप के टोटल इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है और यह एक फुल टाइम कोर्स डिप्लोमा कोर्स है यह तो मैंने आपको बता ही दिया साथ में आपको प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है|

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए?

सबसे पहले योग्यता है आपको ट्वेल्थ पास होना जरूरी है या फिर के एक्वालेन्ट आपने कोई कोर्स किया हो जो कि ट्वेल्थ के बराबर हो तब आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं

  • ट्वेल्थ में आपके पास साइंस स्ट्रीम होना जरूरी है यानी कि अगर आपके पास फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी सब्जेक्ट है तब भी आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं और अगर आपके पास फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ सब्जेक्ट है तभी आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं इसके बाद इस कोर्स के लिए जो मिनिमम मार्क्स होना चाहिए आपका ट्वेल्थ में 50% मार्क्स होना ही चाहिए वैसे इसका जो मार्क्स का क्राइटेरिया है यह कॉलेज में अलग-अलग होता है अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग मार्क्स की डिमांड होती है
  • इसके अलावा जो कुछ रिजर्व्ड कैटिगरी के स्टूडेंट्स होते हैं जैसे कि एससी एसटी ओबीसी इनके लिए मिनिमम जो मास्टर क्राइटेरिया है यह थोड़ा कम होता है जैसे कि 45% और मिनिमम एज लिमिट इस कोर्स के लिए होती है 17 इयर्स | आपकी कम से कम ऐज 17 इयर्स होनी चाहिए अगर आप 17 साल से कम उम्र के हैं तब आप इस कोर्स को नहीं कर पाएंगे तो इसीलिए मिनिमम इसकी दी गई है 17 इयर्स
डी फार्मा कोर्स क्या है?
डी फार्मा कोर्स क्या है?

प्राइवेट कॉलेज / गवर्नमेंट कॉलेज – फीस के बारे मै|

फीस 10 हज़ार से लेकर के 1 लाख हर साल है यानी कि 10,000 से लेकर के 1 ,00 ,000, हर साल ( प्राइवेट कॉलेज ) आपकी फीस जा सकती है यह फीस आपके कॉलेज पे डिपेंड करता है आप किस तरह के कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं वहां पर क्या फीस लग रही है कहीं पर कम फीस होती है कहीं पर ज्यादा ले जाती है तो अगर आप डी फार्मा किसी गवर्नमेंट कॉलेज से करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा और जो ( गवर्नमेंट कॉलेज ) की फीस होती है वह 20,000 से 25,000 साल की होती है|

एडमिशन प्रोसेस

इस कोर्स में आपका डायरेक्ट एडमिशन भी हो सकता है इसके अलावा कुछ रिपोर्टेड इंस्टिट्यूट होते हैं जहां पर इस का एंट्रेंस एग्जाम भी लिया जाता है तो अगर आप एंट्रेंस एग्जाम देकर एडमिशन लेना चाहते हैं तो ऐसे भी एडमिशन हो जाएगा इसके अलावा आपका डायरेक्ट एडमिशन भी हो सकता है तो इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम होते हैं तो यहां पर कुछ नाम दिए गए हैं|

डी फार्मा कोर्स क्या है?
डी फार्मा कोर्स क्या है?
  1. GPAT
  2. AU AIMEE
  3. PMET
  4. JEE PHARMACY
  5. UPSEE
  6. CPMT
  7. JEE
  8. POLYTECHNIC

आपके पास यहां पर दो प्रोसेस एडमिशन का एक तो डायरेक्ट और एक एंट्रेंस एग्जाम के जरिए इस कोर्स को आप डिस्टेंस मॉड से भी कर सकते हैं द ऑक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ फार्मसी से इसके अलावा एक दूसरा कॉलेज है गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी इसके अलावा और भी कई सारे कॉलेज है जहां पर यह जो कोर्स है डिस्टेंस मॉड में अवेलेबल है उसके बाद हम जान लेते हैं

इसमें आपको कौन कौन से सब्जेक्ट पढ़ने को मिल जाते हैं

यह कोर्स 2 साल का होता है तो फर्स्ट ईयर के सब्जेक्ट पहले हम देखते हैं फर्स्ट ईयर में आपको पढ़ने को मिलता है:-

  1. Pharmaceutics first
  2. Pharmaceutical chemistry 1st
  3. Pharmacognosy
  4. Biochemistry clinical pathology
  5. Human anatomy physiology
  6. Health education and community pharmacy

6 सब्जेक्ट आपको फर्स्ट ईयर में पढ़ना होता है और उसके बाद 6 सब्जेक्ट आपको सेकंड ईयर में पढ़ाया जाता है सेकंड ईयर में पढ़ाये जाने वाले शब्द के नाम इधर है|

डी फार्मा कोर्स क्या है?
डी फार्मा कोर्स क्या है?
  1. Pharmaceutics second
  2. Pharmaceutical chemistry second
  3. Pharmacology toxicology
  4. Pharmaceutical jurisprudence
  5. Drug store business management
  6. Hospital clinical pharmacy

Q: डी फार्मा कोर्स के लिए टॉप टेन कॉलेज कौन-कौन से हैं?

डी फार्मा कोर्स क्या है?
डी फार्मा कोर्स क्या है?
  1. Delhi Institute of Pharmaceutical Science and Research, New Delhi
  2. National Institute of Pharmaceutical Education and research, Punjab
  3. Amity Institute of Pharmacy, Mumbai
  4. Bundelkhand University, Jhansi
  5. Birla Institute of Technology and Science
  6. Institute of Chemical Technology
  7. Punjab University
  8. Jamia Hamdard University, Delhi
  9. Dev Bhoomi Institute of Pharmacy and Research, Dehradun
  10. NIMS Institute of Pharmacy, Jaipur

एंप्लॉयमेंट एरियाज

Q: जब आप इस कोर्स को कंप्लीट कर लेते हैं तो आपके रोजगार क्षेत्र क्या-क्या होंगे?

किस किस एरिया में अब वर्क कर सकते हैं?

 

  1. सबसे पहला तक कम्युनिटी हेल्थ सेंटर – जिनमे आप भर कर सकते हैं फिर आप हॉस्पिटल में काम कर सकते हैं चाहे वह प्राइवेट हॉस्पिटल हो या गवर्नमेंट हॉस्पिटल
  2. इसके अलावा प्राइवेट ड्रग्स्टोर्स – पर भी आप काम कर सकते हैं केमिस्ट की शॉप पर वर्क कर सकते हैं
  3. ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन – में वर्क कर सकते हैं
  4. होम ट्यूशन दे सकते हैं
  5. सेल्स एंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट में भी आप काम कर सकते हैं
  6. रिसर्च एजेंसी ज्वाइन कर सकते हैं
  7. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन
डी फार्मा कोर्स क्या है?
डी फार्मा कोर्स क्या है?

जॉब प्रोफाइल

इसके बाद में बात करते हैं जॉब प्रोफाइल की तो आपके जॉब प्रोफाइल कुछ इस तरह से होंगे टेक्निकल सुपरवाइजर बन सकते हैं

  • आप इसके बाद है मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट
  • मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव आफ फार्मासिस्ट भी बन सकते हैं
  • इस कोर्स को पूरा करने के बाद एक केमिस्ट बन सकते हैं
  • एंड क्वालिटी एनालिस्ट साइंटिफिक ऑफिसर बन सकते हैं
  • प्रोडक्टिव एग्जीक्यूटिव आफ ड्रग इंस्पेक्टर.
डी फार्मा कोर्स क्या है?
डी फार्मा कोर्स क्या है?

इसे पूरा करने के बाद आप खुद का एक मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं

सैलरी

इसके बाद हम जान लेते हैं सैलरी के बारे में तो डी फार्मा कोर्स करने के बाद आपकी जो एवरेस्ट होगी वह 10,000 से लेकर के 15,000 रुपए महीने की सैलरी आपकी हो सकती हैं | सैलरीआपके जॉब पर डिपेंड करती है आप किस तरह का रोजगार क्षेत्र अपने लिए चुनते हैं इस कोर्स को पूरा करने के बाद तो उस पर भी आपकी सैलरी डिपेंड करती है और जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस पड़ जाता है आपकी सैलरी भी बढ़ जाती है खास बात यह है कि डी फार्मा का जो सिलेबस होता है उसमें आपको थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मिल जाती है तो इसके बाद आपको जॉब मिलने में भी आसानी होती है इसके बाद हम जान लेते हैं

डी फार्मा कोर्स कंप्लीट करने के बाद |

बैचलर ऑफ फार्मेसी कर सकते हैं इसके अलावा मास्टर ऑफ फार्मेसी भी कर सकते हैं अगर आप डिप्लोमा इन फार्मेसी के बाद बैचलर ऑफ फार्मेसी करना चाहते हैं तो डायरेक्ट आपको सेकंड ईयर में एडमिशन मिल जाएगा और डी फार्मा के बाद फिर आप कर सकते हैं मास्टर ऑफ फार्मेसी|

Previous Post:-

बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap