एयर होस्टेस का करियर – All About AIR Hostess Career

एयर होस्टेस का करियर - All About Air Hostess Career

एयर होस्टेस का करियर

All About AIR Hostess Career

 

आज के इस पोस्ट में हम जिस ऑप्शन के बारे में बात करने वाले हैं वो है | एयर होस्टेस का करियर| तो पोस्ट में हम यह जानेंगे कि

Q: ट्वेल्थ के बाद एयर होस्टेस बनने का पूरा प्रोसेस क्या होता है?

A:  जो भी स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद तुरंत नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए एयर होस्टेस का करियर ऑप्शन बहुत ही बढ़िया है सिर्फ गर्ल्स ही नहीं बल्कि बॉयज भी फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं बॉयज एंड गर्ल्स दोनों की जॉब बिल्कुल सेम होती है बस फर्क सिर्फ नाम का होता है जो गर्ल्स होती है उन्हें एयर होस्टेस कहते हैं और जो बॉयज होते हैं उन्हें हम स्टे वार्ड कहते हैं| इसके अलावा जो एयर होस्टेस और स्टे वार्ड होते हैं उन्हें और भी अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे कि केबिन क्रु और फ्लाइट अटेंडेंट तो आप कंफ्यूज मत होना जो एयर होस्टेस हैस्टे वार्ड केबिन क्रु और फ्लाइट अटेंडेंट यह सब का काम एक ही होता है यह जॉब एक ही है बस उसके जो अलग-अलग नाम है वह दिए गए हैं तो सबसे पहले हम जान लेते हैं इसके एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के बारे में|

 

Q: एक एयर होस्टेस बनने के लिए हमारे पास क्या शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए?

A: अगर आप ट्वेल्थ पास हैं तो आप एयर होस्टेस बनने के काबिल हैं ट्वेल्थ आपको किसी भी स्ट्रीम से पास करना है किसी भी रिकॉग्नाइज बोर्ड से एनिस्ट्रीम मतलब आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस किसी भी स्ट्रीम पर आप ने पास किया हो ट्वेल्थ मैटर नहीं करता और अगर ट्वेल्थ के मार्क्स की बात करें तो मार्क्स आपके के कम से कम 45% से 50% मार्क्स होने चाहिए वैसे तो एयर होस्टेस के जॉब में जो मार्क्स होता है वह इतना ज्यादा मैटर नहीं करता लेकिन फिर भी यहां पर मार्क्स का एक मिनिमम क्राइटेरिया दिया गया है

AIR HOSTESS AGE / एयर होस्टेस

और बात करें एज लिमिट की तो आपकी होनी चाहिए 17 से 25 के बीच में यह 17 से 25 का जो एज है यह है कोर्स को ज्वाइन करने का | एयर होस्टेस बनने से पहले एयर होस्टेस बनने के लिए जो हम ट्रेनिंग लेते हैं वह कोर्सेज हमें ज्वाइन करने होते हैं तो यह उन कोर्स को ज्वाइन करने की एज है जब आप एयर होस्टेस बनते हैं उसकी एज अलग है उसकी एज भी हम इस पोस्ट में आगे जानेंगे तो फिलहाल हमने कोर्स ज्वाइन करने की एज जान ली है| 17 से 25 और कुछ ऐसे भी इंस्टिट्यूट है इंडिया में जिनमें अप्पर एज लिमिट 26 तक भी रखी गई है और स्टूडेंट सिर्फ 10th करने के बाद एयर होस्टेस बनना चाहते हैं वह भी एयर होस्टेस बन सकती हैं कुछ एयरलाइंस 10th पास स्टूडेंट्स को भी एयर होस्टेस बनने का मौका देती है लेकिन मैं आपको यही सजेस्ट करुंगी कि अगर आप एयर होस्टेस बनना चाहते हैं तो कम से कम अपने ट्वेल्थ क्लास की पढ़ाई पूरी कर लीजिए उसके बाद ही एयर होस्टेस बनने की तैयारी कीजिए|

Q: एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के अलावा एयर होस्टेस बनने के लिए हमारे पास और क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए?

A: तो योग्यता में सबसे पहले

  • आपका अनमैरिड होना जरूरी है वैसे अनमैरिड होना बिल्कुल ही कंपलसरी नहीं है ऐसा नहीं है कि मैरिड जो वूमेन होती हैं वह एयर होस्टेस नहीं बन सकती वह भी बन सकती हैं लेकिन यह डिपेंड करता है अलग-अलग एयरलाइंस में सबके अपने अलग-अलग रूल तो होते हैं अलग-अलग टर्म्स एंड कंडीशन होते हैं उसके हिसाब से कुछ एयरलाइंस में सिर्फ अनमैरिड लोगों को ही एयर हॉस्टेस एंड स्टे वार्ड बनाया जाता है और कुछ ऐसी है जहां पर मैरिड लोगों को भी जॉब मिलती है|
  • दूसरी योग्यता है  प्रेजेंस ऑफ माइंड एंड कोई थिंकिंग मतलब आपको जल्दी से जल्दी डिसीजन लेना भी आना चाहिए क्योंकि इमरजेंसी के टाइम में एक एयर होस्टेस को डिसीजन लेने होते हैं इसके अलावा कम्युनिकेशन स्किल जो है वह आपकी अच्छी होनी चाहिए और फ्लुएंसी इन फॉरेन लैंग्वेजेज आपको फॉरेन लैंग्वेज भी आने चाहिए लैंग्वेज की बात करें तो आपको तीन लैंग्वेज तो जरूर आना चाहिए एक तो हिंदी दूसरा इंग्लिश और कोई तीसरी फॉरेन लैंग्वेज तो यह तीन लैंग्वेज आपको आनी चाहिए|
  • इसके अलावा लॉन्ग आर वर्किंग है आपको ज्यादा से ज्यादा देर काम करने की भी आदत होनी चाहिए जब कभी मौसम खराब होता है या फिर टेक्निकल वर्क की वजह से उड़ान भरने में देरी होती है तो एक एयर होस्टेस को 3 से 4 घंटे एक्स्ट्रा वर्क भी करना पड़ता है|
एयर होस्टेस का करियर - All About Air Hostess Career
एयर होस्टेस का करियर – All About Air Hostess Career

तो इसीलिए आपको ज्यादा से ज्यादा देर तक काम करने की है बट होनी चाहिए इसके अलावा है फिजिकली फिट आपको फिजिकली फिट होना भी जरूरी है प्लीज एंड पर्सनैलिटी आपकी जो पर्सनैलिटी है वह अच्छी होनी चाहिए आपकी पर्सनैलिटी अच्छे होने के साथ-साथ पैसेंजर्स के साथ आपका जो बिहेवियर होना चाहिए वह बहुत ही फ्रेंड होना चाहिए बहुत ही मिलनसार होना चाहिए एंड लास्ट थिंग इस पॉलिटेनेस्स एंड हेल्पिंग नेचर जो है वह हेल्पिंग होना चाहिए और आपने पोलिटनेस भी होना चाहिए इसके बाद हम बात करते हैं फिजिकल स्टैंडर्ड्स की एक एयर होस्टेस बनने के लिए फिजिकल में क्या-क्या चीजों की जरूरत पड़ती है|

 

AIR HOSTESS HEIGHT / एयर होस्टेस हाइट

तो यहां पर सबसे पहले हम बात करते हैं हाइट के बारे में|

  • जो फीमेल एयर होस्टेस होती है उनकी हाइट 157 सेंटी मीटर कम से कम
  • और मेल्स की होनी चाहिए 170 सेंटीमीटर ये कम से कम हाइट है|
एयर होस्टेस का करियर - All About Air Hostess Career
एयर होस्टेस का करियर – All About Air Hostess Career

अगर आपकी हाइट इससे ज्यादा है तो भी आप एलिजिबल होते है| और जो हाइट का रिक्वायरमेंट है| एयरलाइंस के हिसाब से अलग-अलग होता है वेट आपका हाइट पर डिपेंड करता है हाइट के प्रमोशन में ही आपका वेट भी होना चाहिए और बात करें बॉडी मास इंडेक्स की यानी कि बीएमआई की तो फीमेल की बीएमआई होनी चाहिए|

  • 18 से 22 और मेल कि
  • 18 से 25 फीमेल कि

यह फिजिकल स्टैंडर्ड, फिजिकल स्टैंडर्ड में स्ट्रेंथ भी आता है तो आप में कम से कम इतनी स्ट्रेंथ तो होनी चाहिए जिससे आप 90kg के सर्विस काट को धकेल सके इसके अलावा जो छोटे छोटे सामान होते है उनको उठाकर ओवरहेड बिन में डाल सके
इतनी आपने स्ट्रैंथ होनी चाहिए इन सभी के साथ-साथ आपको स्विमिंग आना भी जरूरी है यानि कि एक एयर होस्टेस बनने के लिए स्विमिंग जो है वह भी बहुत ज्यादा जरूरी होती है आपका रियल में स्विमिंग का कोई टेस्ट तो नहीं होता है|

AIR HOSTESS INTERVIEW / एयर होस्टेस इंटरव्यू

लेकिन इंटरव्यू में आपसे यह चीज जरूर पूछा जाता है कि आपको स्विमिंग आती है या नहीं आती है यह क्वेश्चन पूछने का मकसद सिर्फ इतना होता है कि इंटरव्यू को पता चल सके कि कैंडिडेट को कोई वाटर सिकनेस या फिर सेव वाटर फोबिआ तो नहीं है| यह वाटर सिकनेस और वाटर फोबिआ एक तरह की बीमारी होती है जो अगर आप में होगी तो आप एयर होस्टेस नहीं बन सकते हैं वैसे कुछ एयरलाइंस में स्विमिंग का टेस्ट रियल में भी होता है सब जगह नहीं होता पर कुछ एयरलाइंस में रियल में होता है और जहां पर रियल में होता है वहां पर आपको कम से कम 25 मीटर की दूरी तय करनी होती है अगर आप सीख लेते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल होगा और जो डॉमेस्टिक एयरलाइंस होते हैं उनमें स्विमिंग कंपलसरी तो नहीं होती लेकिन इंटरनेशनल एयरलाइंस में अप्लाई करने के लिए स्विमिंग कंपलसरी होती है तो आप यह डिसाइड कर सकते हैं कि आपको कौन से एलाइंस में जाना है डॉमेस्टिक में या फिर इंटरनेशनल में उसी के अकॉर्डिंग आप स्विमिंग सीख सकते हैं स्विमिंग के अलावा अगर आप टैटू के शौकीन हैं तो यह भी आपके लिए बहुत ही बेड चीज है क्युकी एक एयर होस्टेस बनने के लिए टैटू आपके बॉडी पर नहीं होना चाहिए वैसे अगर आपके बॉडी पर टैटू है और एयर होस्टेस वाली ड्रेस पहनने के बाद वह टैटू धक् जाती है बिल्कुल भी नजर नहीं आती है तो आप एयर होस्टेस बन सकते हैं लेकिन आप यह चीज का भी ध्यान रखिएगा कि सभी एयरलाइंस की ड्रेस अलग अलग होती है तो इसीलिए अगर हो सके तो आप टैटू को अवॉइड करें अगर आपको एक एयरहोस्टेस बनना है तो और अगर आपको रतौंधी या फिर कलर ब्लाइंडनेस जैसी कोई भी बीमारी है तब भी आप एयर होस्टेस नहीं बन पाएंगे और ब्यूटी के बारे में तो आपको मालूम ही होगा कि एक एयर होस्टेस बनने के लिए आपको स्मार्ट होना जरूरी है आपके फेस पर ज्यादा पिंपल या स्कार्स नहीं होने चाहिए और अगर आपके फेस पर पिंपल है भी तो सिर्फ इतने होने चाहिए जो कि आपका मेकअप होने के बाद ढक जाए अगर मेकअप होने के बाद ढक जाता है तो आप इंटरव्यू में सेलेक्ट हो जाएंगे लेकिन मेकअप होने के बाद भी सोता है यह सब तो इंटरव्यू के टाइम पर आपको रिजेक्ट किया जा सकता है तो यहां तक हमने फिजिकल स्टैंडर्ड के बारे में जान लिया|

 

AIR HOSTESS MEDICAL STANDARDS / एयर होस्टेस मेडिकल स्टैंडर्ड्स

अब हम बात करते हैं मेडिकल स्टैंडर्ड की मेडिकल स्टैंडर्ड्स में जो सबसे पहले चीज है वह विज़न आपका जो विज़न है वह सिक्स बाय सिक्स का होना चाहिए और अगर आप चश्मा लगाते हैं तो आप एयर होस्टेस नहीं बन सकते हैं लेकिन जो लोग कांटेक्ट लेंस लगाते हैं
वो एयर होस्टेस बन सकते हैं तो आपकी जो आईसाइट होनी चाहिए वह मैंने आपको बता दिया है सिक्स बाय सिक्स नहीं चाहिए इसके अलावा आपको पास्ट टाइम में कोई भी मेंटल इलनेस नहीं होनी चाहिए यानी कि मान लीजिये आपको प्रेजेंट टाइम में तो कोई मेंटल इलनेस नहीं है लेकिन पास टाइम में आपको कोई मेंटली बीमारी थी तब आप एयर होस्टेस नहीं बन पाएंगे | इसके अलावा आपको कोई भीकार्डियोवैस्कुलर डिसीज भी नहीं होना चाहिए तो यह है मेडिकल स्टैंडर्ड | अगर आप फिजिकल के बाद मेडिकल स्टैंडर्ड्स को भी क्लियर कर लेते हैं तो आप एक एयर होस्टेस बन पाएंगे|

AIR HOSTESS COURSE TYPES / एयर होस्टेस कोर्स टाइप

अब तक हमने यहां पर पूरी एलिजिबिलिटी जान ली है अब हम आगे बात करेंगे कोर्स टाइप के बारे में जैसे कि बाकी सभी कोर्सेज में तीन टाइप से कोर्स होते हैं सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स एंड डिग्री कोर्स इसमें तीन टाइप के कोर्सेज अवेलेबल है इनमें से आप किसी भी टाइप का कोर्स कर सकते हैं सबसे पहले हम बात करेंगे सर्टिफिकेट के बारे में

यहां पर पूरी लिस्ट दी गई है सर्टिफिकेट कोर्स की जैसे कि

Bbc Journalism 3 1 Scaled
एयर होस्टेस का करियर – All About Air Hostess Career
  • Aviation and hospitality service
  • Private pilot training
  • Commercial pilot training
  • Aviation hospitality and travel management
  • International airlines and travel management
  • Air ticketing and tourism airport ground management
  • Air RT/radio flight officer
  • International air cargo
  • Certificate course in fair ticketing Virgin Atlantic gtmc courses
  • Certificate courses in personality development
  • Certificate in aviation security and safety

इस तरीके से यहां पर बहुत सारे डिप्लोमा कोर्सेज है जिनकी ड्यूरेशन एक साल की होती है और इनमे से कोई भी डिप्लोमा आप करते है इन सभी कोर्स की दरशन एक साल की हे होगी | इन सभी कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी सेम है वह ट्वेल्थ इन एनी स्ट्रीम अब बात करते है हम डिग्री कोर्सेज की डिग्री कोर्सेज वह होते हैं जो हम ट्वेल्थ के बाद कर सकते हैं जिनके ड्यूरेशन होती है 3 साल की| कुछ डिग्री कोर्स के ज्यादा ड्यूरेशन भी होती है यहां पर जो बताए गए हैं इनकी ड्यूरेशन होती है 3 साल की

कुछ डिग्री कोर्सेज यहां पर जो बताए गए हैं इनकी ड्यूरेशंस 3 साल की है|

एयर होस्टेस का करियर - All About Air Hostess Career
एयर होस्टेस का करियर – All About Air Hostess Career

एमबीए इन एवियशन एमबीए नेशन आप तभी कर पाएंगे जब पहले आपको ही बैचलर डिग्री कर लेते हैं इसके अलावा है पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन एवियशन एंड हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज

तो यह है आपके डिग्री कोर्स अब आपको डिसाइड करना है कि आपको ट्वेल्थ के बाद

  • सर्टिफिकेट कोर्स करना है
  • डिप्लोमा करना है
  • या फिर डिग्री कोर्स करना है

ट्वेल्थ के बाद आप जितना टाइम अपनी पढ़ाई को दे सकते हैं उसी के हिसाब से आप कोर्स सेलेक्ट कीजिएगा जैसे कि अगर आप ट्वेल्थ के बाद एक ही साल आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप कोई सर्टिफिकेट कोर्स कीजिए या फिर डिप्लोमा कोर्स कीजिए लेकिन अगर आप 12th बाद आगे 3 साल तक पढ़ाई कर सकते हैं करना चाहते हैं तो आप कोई भी डिग्री कोर्स सिलेक्ट कर सकते हैं

 

Q: क्या हम बिना किसी ट्रेनिंग कोर्स करे बगैर एयर होस्टेस बन सकते हैं क्या?

A: तो इसका आंसर है यस आप बिना किसी ट्रेनिंग कोर्स की एयर होस्टेस भी बन सकते हैं लेकिन मैं बता दूं कि आज के टाइम में कोई भी फील्ड हो उसमें कंपटीशन बहुत ज्यादा है बहुत ज्यादा कंपटीशन होने की वजह से आपको कोई ना कोई कोर्स करना जरूरी सा हो जाता है क्योंकि जैसा कि मैंने अभी तक आपने यह पोस्ट पढ़ी होगी| पोस्ट में मैंने कितने सारे स्किल्स बताए हैं वह सब स्किल्स आपमें होने चाहिए तभी आप एक एयर होस्टेस बन पाएंगे और एक नॉर्मल स्टूडेंट के अंदर तो यह सारे स्किल्स नहीं होते हैं सब को डिवेलप करने होते हैं इसके और यह स्केल आप कैसे डिवेलप करेंगे जब आप कोई ट्रेनिंग कोर्स करते हैं तो इसीलिए हमारे लिए ट्रेनिंग कोर्स करना जरूरी हो जाता है तो कोई भी कोर्स आप कर लीजिए चाहे वह डिप्लोमा सर्टिफिकेट हो या डिग्री | कोर्स कोई ना कोई कोर्स आप जरूर कीजिए ताकि आपमें वे सारी स्किल्स हो और इंटरव्यू के टाइम पर आप रिजेक्ट ना हो आपको सिलेक्शन मिल जाए|

एयर होस्टेस का करियर - All About Air Hostess Career
एयर होस्टेस का करियर – All About Air Hostess Career
  • Diploma in airlines management
  • Diploma in airlines and travel management
  • Diploma in professional cabin crew members
  • Diploma in professional ground staff services
  • Diploma in ground handling and cargo management
  • Diploma in hospitality travel and customer service
  • Aviation and hospitality management
  • Air hostess training
  • Aviation hospitality and travel management
  • Diploma in airport management and customer care
  • Diploma in air cargo practices and documentation
  • Diploma in airport ground staff training with on job training

 

AIR HOSTESS TOP INSTITUTES / एयर होस्टेस टॉप इंस्टिट्यूट

तो चलिए इसके आगे हम बात कर लेते हैं टॉप इंस्टिट्यूट कि इंडिया में कई सारे इंस्टिट्यूट अवेलेबल है जो एयर होस्टेस की ट्रेनिंग देते हैं यहां पर कुछ बेस्ट इंस्टिट्यूट के नाम दिए गए हैं अब देख सकते हैं नाम के साथ-साथ इनकी लोकेशन भी दी गई है जहां से आप एयर होस्टेस का कोर्स कर सकते हैं|

एयर होस्टेस का करियर - All About Air Hostess Career
एयर होस्टेस का करियर – All About Air Hostess Career

 

AIR HOSTESS ADMISSION PROCESS / एयर होस्टेस एडमिशन प्रोसेस

अब बात कर लेते है एडमिशन प्रोसेस के बारे में तो यहां पर आप देख सकते हैं एडमिशन का दो ही प्रोसेस है जैसा कि बाकी कोर्स में होता है इसमें भी आप डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं डायरेक्ट एडमिशन आपको ट्वेल्थ के मार्क्स के बेस पर मिल जाता है और एंट्रेंस एग्जाम के बेस पर भी आप एडमिशन ले सकते हैं अगर आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लेते हैं तो आपका एडमिशन मिल जाएगा तो दोनों तरह के इंस्टिट्यूट अवेलेबल है कुछ मैं आपको डायरेक्ट एडमिशन मिलता है और कुछ के लिए आपको पहले एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है|

 

AIR HOSTESS JOB OPPORTUNITY / एयर होस्टेस जॉब अपॉर्चुनिटी

एडमिशन प्रोसेस के बाद हम बात कर लेते हैं जॉब अपॉर्चुनिटी की तो यहां पर आपके पास कुछ जॉब अपॉर्चुनिटी है अगर आप एक एयर होस्टेस बनते हैं तो आप इन सभी एयरलाइंस में काम कर सकते हैं जैसे कि

एयर होस्टेस का करियर - All About Air Hostess Career
एयर होस्टेस का करियर – All About Air Hostess Career

यह सभी आपके पास जॉब अपॉर्चुनिटी है जहां पर आप काम कर सकते हैं एक एयर होस्टेस बनने के बाद जॉब के बारे में बात करने के बाद सबसे पहले हमारे माइंड में आता है सैलरी|

 

AIR HOSTESS SALARY / एयर होस्टेस सैलरी

तो यहां पर अब हम बात करने वाले हैं सैलरी के बारे में तो जो भी इंटरनेशनल एयरलाइंस की एयर होस्टेस होती हैं उनकी सैलरी डोमेस्टिक एयरलाइंस की जो एयर होस्टेस होती है उनसे बहुत ही ज्यादा होती है फिर भी एक डोमेस्टिक एयरलाइंस की एयर होस्टेस की सैलरी स्टार्टिंग की सैलरी होती है ₹25000 से ₹40000 तक और वहीं अगर हम सीनियर पोजीशन की बात करें तो इनकी सैलरी ₹50000 होती है और ₹50000 से ज्यादा लाखो तक पहुंच जाती है तो यह सैलरी है सीनियर पोजीशन की और स्टार्टिंग कि फ्रेशर के लिए आपकी सैलरी होगी ₹25,000 से ₹40,1000 तक|

 

AIR HOSTESS PROMOTION / एयर होस्टेस प्रमोशन

सैलरी के बाद हम बात कर लेते हैं प्रमोशन की तो प्रमोशन आपका 8 से 10 साल बाद हो जाता है क्योंकि जो एयर होस्टेस का कैरियर है वह 8 से 10 साल का मानते हैं लेकिन ऐसा है नहीं 8 से 10 साल के बाद आपका प्रमोशन होता है प्रमोशन होने के बाद आपको सीनियर एयर होस्टेस बना दिया जाता है सीनियर एयर होस्टेस बनने के बाद आपको फिर दोबारा के प्रमोशन मिलता है तो आपको सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट बना दिया जाता है इसके अलावा आपको ग्राउंड ड्यूटी या फिर मैनेजमेंट में भी नौकरी मिल जाती है तो यह आपके प्रमोशन का पूरा प्रोसेस | ऐसा नहीं है कि 8 साल बाद आप बेरोजगार हो जाएंगे तो ऐसा बिल्कुल नहीं है आपको प्रमोशन मिलता है आपकी जो पोस्ट है वह चेंज हो जाती है|

इस पोस्ट में इतनी डिटेल बताने के बाद भी अगर आपके माइंड में कोई क्वेश्चन रह जाता है इस करियर से रिलेटेड तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं आप का कमेंट के रिप्लाई जरूर मिलेगा इसके अलावा जरूरी नहीं है कि आप सेम पोस्ट पर सेम ही कमेंट करें अगर आपका किसी और कैरियर से रिलेटेड कोई भी कंफ्यूजन है तो वह भी आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं इस पेज बुकमार्क कर लीजिये ताकि आपको हमारी वेबसाइट को फिर से चेक कर सके | धन्यवाद

 

Previous Post Link:-

यूपीएससी के एग्जाम बारे में पूरी जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap