अपनी insult का जवाब कैसे दे ?

अपनी Insult का जबवाब कैसे दे ?

अपनी insult का जवाब कैसे दे ?

How to respond to your insult?

Insult Motivation

 

आज के इस पोस्ट में  हम जानेंगे की अपनी insult का जवाब कैसे दे ? – दोस्तों इंसल्ट करने वाले लोग कभी ना कभी हमारी लाइफ में जरूर आते | हो सकता है कि वह आपकी फैमिली में ही हो आप के ऑफिस में हो बल्कि आपके फ्रेंड सर्कल में कोई ऐसा फ्रेंड हो सकता है जो सबकी इंसल्ट करता रहता है या कोई अनजान इंसान भी आपकी इंसल्ट कर सकता है तो बेसिकली बात यह है कि कभी ना कभी हमारा सामना इनसे हो ही जाता है और यह लोग हमेशा हमारी इंसल्ट करने की कोशिश करते हैं|  कुछ लोग इतने कमजोर टाइप के होते हैं कि वह सिर्फ इसलिए दूसरों के इंसल्ट करते हैं क्योंकि वह ऐसा करके अच्छा फील करते हैं ये लोग अपनी वीकनेस पर ध्यान नहीं देते केवल दूसरों की तरफ उंगली उठा कर खुश रहते हैं और इन्ही में से एक टाइप के लोग होते हैं जो आप के काम से आपकी सक्सेस से आपकी लाइफ स्टाइल से आपकी खुशियों से जलते हैं और लोग हमेशा आप की इंसल्ट करने के लिए मौका ढूंढते रहते|

तो सवाल यह है कि ऐसे लोगों से कैसे निपटा जाए जब यह आप की इंसल्ट कर रहे तो इन्हें

Q : कैसे जवाब दिया जाए? जब ये आपकी इंसल्ट करे तो कैसे इनसे निबटा जाए ?

जब कोई किसी की इंसल्ट करता है तो ज्यादातर लोग जवाब में गुस्सा करते हैं में  आपको बताता हूँ | ये इंसल्ट का सबसे वीकनेस रिस्पांस है सामने वाला चाहता ही है की आप गुस्सा करो | वो चाहता ही है कि आपको बुरा लगे और जब आप गुस्सा करते हो अपना फेस बिगाड़ लेते हो तो आप उसकी इंसल्ट को एक्सेप्ट कर लेते हो और सामने वाले को पता चल जाता है कि हां आप उसकी इंसल्ट फील कर रहे हो तो उसे मजा आता है उसे लगता है कि वह उसके मकसद में कामयाब हो गया है यही तो वह चाहता था वह आपको उसके लेवल पर लाना ज्यादा था और अब आ भी जाते हो | सामने वाले को आपकी वीकनेस पता चल जाती है कि आप इंसल्ट से डरते हो और जो लोग इंसल्ट से डरते हैं लोग उनकी और ज्यादा इंसल्ट करते हैं तो इंसल्ट का जवाब गुस्से से देना एक सही रिएक्शन बिल्कुल भी नहीं है|

😁 तो क्या करें भैया – बताइओ 😁

 

Q: How to Respond to insult in Hindi

Q: अपनी insult का जवाब कैसे दे ?

 

A: अब जरा और ध्यान से सुनो जब कोई आपकी इंसल्ट करता है तो आपके पास दो रास्ते होते हैं

रियेक्ट ( बदले की भावना दिखाना ) 

रेस्पॉन्ड ( सही से ठन्डे दिमाग से जबाव देना )

आपको रियेक्ट वाले रास्ते पर नहीं जाना है आपको इंसल्ट को रिस्पॉन्ड देना और रिस्पॉन्ड करने के लिए आपको शांत रहना है पीसफुल ( शांति बनाये रखनी है ) रहना है फेस पर बुरा मानने वाला एक्सप्रेशंस नहीं लाना है जिससे उसे यह न लगे कि आपने इंसल्ट एक्सेप्ट कर लिए और इंसल्ट का जवाब आपको देना ही है चुप नहीं रहना चुप रह जाओगे तो काफी टाइम तक आपको वह बात याद आएगी और अब अफसोस करोगे कि काश मैं उसका जवाब दे देता या दे देती  तो आपको जवाब तो देना है लेकिन गुस्से में नहीं जब आप इंस्टेंट रियेक्ट नहीं करोगे गुस्सा नहीं करोगे तो आपको सोचने का टाइम मिल जाएगा कि इसका क्या जवाब दिया | ( मजाक )  इंसल्ट का बेस्ट रिस्पांस हो सकता है जब आप मजाकिया तरीके से जबाव देते है तो सामने वाले के बाद का असर खत्म हो जाता है माहौल भी हल्का हो जाता है और आप  उसकी इंसल्ट उस पर ही पलटा देते हो आपको बहुत ही अच्छे अंदाज़ में उसकी इंसल्ट को पलटना है कैसे :-

एक एग्जांपल बताता हूँ | ध्यान से पढ़ना –  हॉलीवुड एक्टर अलका चैस ने कुछ बुक लिखी थी एक दिन एक अनजान इंसान ने उनसे कहा कि मुझे आपकी किताब बहुत पसंद आई आपने ये किस से लिखवाई अब यहां वो गुस्सा कर सकती थी किससे लिखवा इसका क्या मतलब है तुम्हारा ये मैंने खुद लिखी है – लेकिन उन्होंने बड़े अच्छे हिसाब से कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई कि आपको मेरी ये किताब पसंद आई यह आपने किस से पढ़वाई  इससे माहौल तहलका हो गया और आसपास के लोग हंसने लगे और एक्ट्रेस ने बहुत चालाकी से सामने वाले इंसान की इंसल्ट वापस लौटा दी| 

Insult Scaled
अपनी Insult का जबवाब कैसे दे ?

अगर आपके किसी दोस्त की इंसल्ट करने की आदत है वह आपकी ड्रेसिंग सेंस की इंसल्ट करते रहता है क्या ऐसे कपड़े पहनता है बिल्कुल सर्कस का रिटायर्ड बंदर लगता है तो आप उससे कह सकते हो कि भाई मुझे ड्रेसिंग सेंस तुझसे ही सीखनी है इसलिए प्लीज तू जल्दी से तेरी ड्रेसिंग सेंस अच्छी कर ले ताकि मेरी भी अच्छी हो सके इस तरह से इंसल्ट वापस लौट दो और बोलते टाइम बिलकुल पोलाइट रहना है नोरनल रहना है | नेचुरल रहना है और एक्साइटेड नहीं होना है

लेकिन अगर आपको साइंस ऑफ ह्यूमन अच्छा नहीं है तो ऐसी इंसल्ट का बेस्ट रिस्पांस है उस को थैंक यू कह देना सिर्फ थैंक यू – एक सिंपल सा थैंक यू से सामने वाले की ये मैसेज चला जाता है कि आपकी लाइफ में उस इंसान की और उसके ओपिनियन की कोई वैल्यू नहीं है लेकिन अगर सामने वाले ने कोई ऐसी बात कह दी जिससे आप अंदर से बहुत ज्यादा हर्ट हुए हो तो आपको से पीसफुली बताना चाहिए कि भाई यह जो तूने कहा है मुझे अच्छा नहीं लगा है और इस वजह से अब अपने रिलेशन पर यह यह असर पड़ेगा जैसा कि मैंने आपसे कहा कि आपको इंसल्ट का जवाब देना ही है चुप नहीं रहना है उस कंडीशन में है जब आपकी इंसल्ट किसी ऐसे इंसान ने की है जिससे आप रोज मिलते हो कभी ना कभी आपसे मिलना होता ही रहता है लेकिन अगर कोई अनजान इंसान इंसल्ट कर रहा है तो इग्नोर करना बेस्ट है

जो यूट्यूब वाले है उनको भी ऐसे कमैंट्स आते है गालिया भी आती है अगर वो इन सब का जबाव देने बैठ जाए , दिल पर लेने लग जाए तो वो कभी वीडियो बना ही नहीं पाएंगे

यूट्यूब का एक बहुत अच्छा फीचर है हाईड यूजर फ्रॉम  चैनल इससे होता यह है कि अगर आपने उस गाली देने वालों को एक बार हाइड कर दिया तो उसका कमेंट तो उसी को ही दिखता है और फ्यूचर में जितने भी कॉमेंट वो करता है सिर्फ उसी को ही दिखते, क्रिएटर को भी नहीं दिखे तो वह भी खुश रहता है कि मैंने उसको खूब गालियां दी और क्रिएटर को पता ही नहीं चलता है याद रखिए कि हाथी जब चलता है तो रास्ते में कई कुत्ते भोंकते अगर हाथ रुक कर उन सब से लड़ने लग जाए उन सबके बातों का जवाब देने लग जाए उनकी बात दिल पर लग जाए तो कभी आगे नहीं बढ़ पाएगा वो भी कुत्ता ही कहलाएगा तो आपको हाथी की तरह बनना है और गाली का जवाब गाली से देने का मतलब है कि आप एक बुरे इंसान को गाली देने वाले इंसान को अपना टीचर बना लिया है | 

आपको सोच समझकर अपने टीचर्स बनाने होंगे क्या आप एक गाली देने वाले से सीखना चाहोगे या किसी अच्छे इंसान से सीखना चाहोगे आपको खुद चुन न होगा |  एक ब्लोगर है  इरफान जुनेजो नाम है उनका उनका एक वीडियो देख रहा था उसमें वह बता रहे थे कि उन्हें एक फ्रेंड का ही मेल आया जिसमें वह कह रहा था कि उसे इतने हेटफुल कमेंट आते हैं कि वह सोचता है कि सुसाइड कर ले|

इस वीडियो को आप  देख सकते हो –

https://www.youtube.com/watch?v=D33aEF84zHg&ab_channel=Junejo2.0

तो इंसलटिंग कमेंट करने वालों को चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन यह भी सोचना चाहिए कि आप किसी की जान भी ले सकते हैं क्योंकि आपको नहीं पता कि कौन कितना मेंटली स्ट्रांग है या वीक है आप तो बस कमेंट करके निकल जाता है आपको नहीं पता लेकिन उसका कितना गहरा असर उस इंसान पर पड़ता है ये आपको नहीं पता चलता और इस वजह से अगर कोई अपनी जान ले लेता है तो आपने कितना बड़ा पाप किया है|

तो बस इतना ही था अगर आपके मन में को भी सवाल हो तो जरूर पूछना और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना उनका भी नजरिया बदल जाएगा | कुछ तो बदलेगा ही आप बस भेज दो | धन्यवाद

Previous Post:-

आरटीओ ऑफिसर कैसे बने?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap