हम अमीर कैसे बने
गरीब से अमीर बनने का सबसे तेज़ तरीका
Ameer Ksie Bane in Hindi
हमको बचपन में ये नहीं बताया जाता की हम अमीर कैसे बने बल्कि दोस्तों हम सभी को सिखाया जाता है कि स्कूल जाओ कॉलेज डिग्री लो एक अच्छी जॉब करो बहुत मेहनत करो पैसा कमाओ और उन पैसों को बचाओ और थोड़ा बहुत इन्वेस्ट करते रहो ताकि आप 60 साल की एज तक आराम से रिटायर हो सके और अपनी बची कुची लाइफ को एंजॉय कर पाओ अब ज्यादातर लोग अपनी लाइफ जिंदगी इसी नियम के अकॉर्डिंग जीते हैं अगर हम आपको बताएं कि एक ऐसा रास्ता भी है जिस पर चलकर आप बाकियो से जल्दी अमीर बन सकते हैं वह सभी चीजें पा सकते हैं जो आप चाहते हैं और अपनी लाइफ को एंजॉय कर सकते है| वो भी इसी उम्र में बिना अपने 60 साल के होने का इंतज़ार करे | ( OSP )
तो आपको कैसा लगेगा?
American Millionaire ( M.J. DEMARCO ) को MILLIONAIRE FAST LANE कहते है आज हम उन्ही की किताब MILLIONAIRE FAST LANE को आपके साथ शेयर करेंगे की
कैसे आप अपनी काम उम्र में एक MILLIONAIRE बन सकते हो क्योंकि दोस्तों यह बुक हमारी खुद की मोस्ट फेवरेट बुक्स में से एक है जिसने हमारा माइंड सेट भी चेंज कर दिया था और हम चाहते हैं कि आपकी लाइफ में भी वैल्यु जोड़े तो यह जानते हैं|
1) ROADMAPS TO WEALTH
किताब के लेखक बताते हैं कि फाइनेंशियल सक्सेस अचीव करने के तीन रास्ते होते हैं
- SIDEWALK
- THE FASTLANE
- SLOWLANE
इन रास्तों पर इंसान भरोसा करके अपने करियर और पैसों से रिलेटेड सारे बड़े फैसले लेता है|
1. THE SIDEWALK
इस रास्ते पर चलने वाले लोग जितना कमाता है वह सारा ही खर्च कर देते हैं जो की काम समय के लिए धन के चक्कर में फसे रह जाते है जाते हैं और अपनी महीने की तन्खवा के भरोसे हे रहते है और अपनी जिंदगी ऐसे हे बिता देते है| और जब अचानक उनकी लाइफ में कोई इमरजेंसी आ जाती है जैसे कोई बीमारी होना यह एक्सीडेंट हो जाना या बहुत ज्यादा पैसों की जरुरत होना तो उनके पास बिल्कुल पैसा नहीं होता फिर वह दूसरों से पैसे उधार लेते हैं बैंक से लोन लेते हैं और खुद और भी प्रॉब्लम में डाल लेते हैं अब ऐसा नहीं है कि साइड वॉक रास्ते पर चलने वाले लोग बहुत गरीब ही होते हैं बल्कि बहुत हाई सैलेरी वाले लोग भी इसी रास्ते पर चलते हैं जिसमें वह बहुत ज्यादा पैसा कमाते तो हैं साथ ही उससे भी ज्यादा पैसा खर्च करते हैं महंगी गाड़ी, फ़ोन , घूमने में | हमने बहुत से प्रसिद्द लोगों के बारे में सुनते आ रहे हैं की जो बहुत अमीर हुआ करते थे अब वो दिवालिए हो गए
2. THE SOWLANE
इस रास्ते से अपनी लाइफ में आगे बढ़ने में हमें बहुत ज्यादा टाइम लगता है हम अपनी आधी लाइफ पैसा बचाने में लगाते हैं कुछ भी खरीदने के लिए हम सेल का वेट करते हैं सस्ती से सस्ती चीजों में एडजस्ट करते हैं ताकि एक दिन हम काम करना बंद कर सकें और अपने सेव करे हुए पैसों को इंजॉय कर सके और जब टाइम आता है हम बूढ़े हो चुके होते हैं जहां हमारी बचत या सपने नहीं बल्कि हमारे हॉस्पिटल के खर्चे, बच्चों की फीस में जा रही होती है या हो सकता है कि उन पैसों को इंजॉय करने के लिए हमारे पास एनर्जी ही ना बचे और हम व्हील चेयर पर हो | लेकिन ये एक ऐसा रास्ता है जो पहले पॉइंट से अच्छा है | लेकिन इस रास्ते में भी सक्सेस की हंड्रेड परसेंट कामयाबी की मंजिल नहीं है क्योंकि इसमें बहुत सारे फैक्टर्स अफेक्ट करते हैं जैसे
- मार्केट डूब जाना
- मेजर फैमिली प्रॉब्लम्स
- जॉब छूट जाना
- हेल्थ प्रॉब्लम्स
जहां आपको SIDEWALK ( पहला पॉइंट देखो ) की तरह लोन नहीं लेना पड़ सकता लेकिन आपकी सेविंग तो खत्म हो सकती हैं और लोग इस बात को जानते हैं कि यह रास्ता आसान हो सकता है इसीलिए ज्यादातर लोग इसी रास्ते पर चलते है प्रॉब्लम है कि जो लोग यह नहीं जानते कि इससे एक बहेतर और तेज़ तीसरा रास्ता भी है और वह है फास्ट लेन – ये वही रास्ता जिस रास्ते पर चलकर और किताब का लेखक 37 साल की एज में अमीर बांके रिटायर भी हो गए जिसके बारे में आपको भी पता होना चाहिए|
3. THE FASTLANE
FASTLANE का सीधा मतलब होता है एक बिजनेस शुरू करना और वह हर इंसान जो अपनी यंग एज में ही अमीर बना है उसने किसी ना किसी तरह का बिजनेस क्रिएट करा ही है उन लोगों को छोड़कर जो ऑलरेडी बहुत ज्यादा फेमस है या जो बहुत ही ज्यादा टैलेंटेड होते हैं दोस्तों एक बिजनेस आपको अपनी लाइफ पर पूरा कंट्रोल देता है आपके पैसों से लेकर आपके मोस्ट वैल्युएबल ऐसेट टाइम पर भी आप सब कुछ अपने हिसाब से कर सकते हो पर ध्यान रहे FASTLANE का मतलब जल्दी से जल्दी अमीर बनना है ना कि आसानी से अमीर बनना जैसे किताब के लेखक ने अपने बिजनेस को लॉन्च करते टाइम दिन के 12 घंटे हफ्ते के पूरे 7 दिन तक काम किया लेकिन कुछ सालों तक मेहनत करके थे और फिर हफ्ते में कुछ घंटे काम करते थे फिर भी एक एवरेज जॉब से बहुत ज्यादा कमाते थे|
2) WORK THE PROCESS
हर कोई जल्दी से जल्दी अमीर बनना चाहता है इसीलिए लोगों का यह मानना है कि जल्दी अमीर बनना एक इवेंट की तरह होता है जैसे उस टाइम जो भी चीज पॉपुलर होती है उन्हें लगने लगता है कि वह एक चीज से बहुत जल्दी अमीर बन सकता है और एग्जांपल 20 साल पहले जिन लोगों ने रीयल एस्टेट और टैक्स स्टॉक्स में पैसे इन्वेस्ट किए थे वह आज बहुत सक्सेसफुल है 5 साल पहले जिन लोगों ने ब्लॉगिंग और फेसबुक एड्स में अपना टाइम दिया वह आज बहुत अमीर है या फिर आज की डेट में जो लोग बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर रहे हैं या ड्रॉपशिपिंग करके बहुत पैसा कमा रहे हैं वह लोग फ्यूचर में बहुत सक्सेसफुल होंगे कामयाबी किसी लॉटरी के जीतने जैसा नहीं है बल्कि एक खाली जमीन पर घर बनाने जैसा है जहां आपको अलग-अलग तरह का काम करना पड़ता है और यह सारा काम मिला कि आपका घर कंप्लीट होता है आपको इसी बात पर बिलीव करना पड़ेगा कि आप की कामयाबी की वजह एक फैक्टर से नहीं मन जाएगा|
बल्कि आपको लगातार काम करते रहना पड़ेगा नई-नई चीजें TRY करनी पड़ेगी और इसी प्रोसेस पर बिलीव करना पड़ेगा कि एक दिन यह सब कुछ कंबाइन होकर आपके सारे ड्रीम को अचीव कर लेगा|
3) DE MARCO’S FIVE COMMANDMENT
अगर आप एक ऐसा बिजनेस बिल्ड करना चाहता हूं जिसमे आप ज्यादा समय में अमीर नहीं बल्कि वेल्थी बनता हो तो आपके बिजनेस में धन जनरेट करने का पोटेंशियल होना चाहिए इसीलिएDE MARCO ने पांच कमांडेंट बनाए जिनसे आप यह पता कर सकते हो कि आपके बिजनेस में धन बनाने की काबिलियत है या नहीं|
1. THE COMMANDMENT OF CONTROL
आपको अपनी ऑर्गनाइजेशन अपने प्रोडक्ट और उसके प्राइसिंग पर पूरा कंट्रोल रखना चाहिए अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हो तो आपके बिजनेस का फ्यूचर कभी सही नहीं होगा और आगे चलकर आपको बहुत सारी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ेगा
2. THE COMMANDMENT OF ENTRY
जब किसी बिजनेस को करना इजी हो जाता है उसमें कंपटीशन भर जाता है तो आपका बिजनेस ऐसा होना चाहिए जिसे हर कोई आसानी से ना कर पाए जैसे फॉर एग्जांपल मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक को बिल्कुल शुरू से बनाया था और उनकी खास बात यह थी कि उस टाइम बहुत ही कम लोग थे जो कोडिंग कर सकते थे इसीलिए एक और फेसबुक बनाना किसी के लिए बहुत मुश्किल था आपको अपने बिजनेस में एक्सेप्शनल होना पड़ेगा कुछ ऐसा करना होगा जो बाकी सब के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल हो
3. THE COMMANDMENT OF NEED
मार्केट में वही बिजनेस सबसे ज्यादा सक्सेसफुल होते हैं जो आम लोगों की जरूरतों को पूरा करते हैं क्योंकि यह सच है कि लोग कभी उन चीजों पर पैसा खर्च नहीं करते जो आपके या आपके बिजनेस के लिए सही है बल्कि वह उन चीजों पर पैसा खर्च करते हैं जो उनकी ज्यादा से ज्यादा प्रॉब्लम को सॉल्व करता है तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका बिजनेस किसी की जरुरत को पूरा कर रहा हो नहीं तो वह बिजनेस किसी काम का नहीं|
4. THE COMMANDMENT OF TIME
किताब के लेखक कहते है की ज्यादातर लोगों की इनकम उनके टाइम पर डिपेंड होती है उतना ज्यादा काम करेंगे उन्हें उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे अगर काम नहीं करेंगे तो पैसे भी नहीं मिलेंगे इस ( जितना काम सिर्फ उतना प्यासा ) के जाल में फंसने की वजह से ही लोग धन अर्जित नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें अपने बिजनेस को चलने के लिए हमेशा काम करते रहना पड़ता है जल्दी अमीर बनने के लिए आपको अपनी इनकम के लिए अपने टाइम पर डिपेंड नहीं होना है जैसे कि किताब के लेखक ने अपनी वेबसाइट लांच करने के कुछ सालों में ही सारे सिस्टम और काम को आटोमेटिक कर दिया था जिस वजह से उनका बिजनेस उनके बिना भी ग्रो हो रहा था|
5. THE COMMANDMENT OF SCALE
आपको ऐसा बिजनेस आइडियाज छाटना चाहिए तो फ्यूचर मे बढ़ सके क्योंकि आप जितना ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाओगे आप उतना ही कमाओगे जैसे की –
आप एक कॉफी शॉप या सैंडविच रेस्टोरेंट का बिजनेस कभी आपको बहुत ज्यादा प्रॉफिट नहीं देगा क्योंकि इस बिजनेस में रोज के कस्टमर के लिए बहुत कम होती है आप 1 दिन में अपनी लोकेशन के हिसाब से कुछ ही लोगों को जोड़ सकते हो वही अगर आप इंटरनेट यूज करके कोई बिजनेस शुरू करते हो तो आपको पहले दिन से ही पूरी दुनिया में कस्टमर मिलेंगे और अगर आपके बिजनेस में ये छमता है कि आप एक ही दिन में करोडो लोगो तक पहुंच पाओ तो पहुंच जाओगे |
4) AFFECT MILLIONS
लोग अमीर तभी बनते हैं जब वह लोगों की लाइफ को बहुत ही बड़े स्केल पर या बहुत ही अच्छे तरीके से प्रभावित करता है करोड़ों लोगों को वैल्यू प्रोवाइड करता है किताब के लेखक इसे LAW OF EFFECTION कहते है जिसका सीधा सीधा मतलब है करोड़ो तक पहुंच बनाओ और फिर करोड़ो कमाओ | अगर आप करोड़ो लोगों तक पहुंच जाओगे तो आप अमीर बन जाओगे |
किताब के लेखक द्वारा समझाई गयी कुछ जरूरी बाते जो बिज़नेस में कान आएंगी
स्केल का मतलब है एक साथ कई सारे लोगों तक पहुंचना और उन्हें अपने सर्विस या प्रोडक्ट देना जैसे की –
एग्जांपल – अगर आप 10 मिलियन पेन को बेचो और एक पेन पर ₹5 का प्रॉफिट कमाओ तो आपके पास टोटल ₹5 करोड़ होंगे
MAGNITUDE – इसका मतलब बहुत से लोगों को बहुत स्ट्रांग प्रभावित करना होता है उन्हें इतनी ज्यादा वैल्यू देनी है कि वह उसके लिए ज्यादा धन भी खर्च करें
एग्जांपल – अगर एक वयापारी ऑनलाइन प्रोडक्ट सिर्फ ढाई हजार रुपे में भी अपने 5 लाख फोल्लोवेर्स में से भी 50 हज़ार फॉलोवर्स को भी बेच देता है तब भी वो क्रोरेपति बन जाता है | लेकिन प्रोडक्ट में भी उतनी हे क्वालिटी होनी चाहिए स्केल इनक्रीस करने से पर यूनिट काम कमाते हो लेकिन आप बहुत सारे लोगों से इस लाभ को कमाते हो जिससे आपके कमाई बढ़ जाती है वही MAGNITUDE में आप ज्यादा लोगों को फैक्ट नहीं करते |
लेकिन जितने भी लोगों को आप वैल्यू प्रोवाइड चलाते हो आप उनसे बहुत ज्यादा प्रॉफिटकमाते हो जो आपकी कमाई को बढ़ा देता है अगर आप एक सक्सेसफुल बिजनेस बनाना चाहते हो तो उसके लिए आपको अपना स्केल या फिर अपने MAGNITUDE का इंपैक्ट दोनों में से किसी एक को इनक्रीस करना होगा जब लेखक अपनी वेबसाइट पर काम कर रहे थे तो भी दो चीजों पर सबसे ज्यादा फोकस कर रहे थे की कैसे वो यूनिट और स्केल को ज्यादा लोगों तक पहुंच सकता है | और कैसी सही दाम में बेहतरीन चीज़ो को बेच काम अमर बन सकते है |
धन्यवाद –