सुपर टेट क्या है?- What is Super TET Exam?

सुपर टेट क्या है ?

सुपर टेट क्या है?- What is Super TET Exam?

जो भी कैंडिडेट यूपी में टीचिंग करना चाहते हैं गवर्नमेंट स्कूल में टीचर बनना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत ही हेल्पफुल है

 

सीटेट, यूपीटेट और सुपर टेट में अन्तर

 

सुपर टेट क्या है?- What Is Super Tet Exam?
सुपर टेट क्या है?- What Is Super Tet Exam?

 

इन तीनों में क्या डिफरेंस है?

  1. सीटेट

2. यूपीटेट

3. सुपर टेट

जब आपको इन तीनों का डिफरेंस पता चल जाएगा तो आपको यह भी समझ आ जाएगा कि सुपर टेट है क्या?

सुपर टेट क्या है?- What is Super TET Exam?

1. सीटेट-CTET

सबसे पहले हम जान लेते हैं सीटेट के बारे में शार्ट में सीटेट का पूरा नाम है सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट और यह नेशनल लेवल का एग्जाम है जो कि सीबीएसई द्वारा कराया जाता है साल में एग्जाम दो बार होता है और इसमें 2 लेवल होते हैं पेपर फर्स्ट एंड पेपर सेकंड।

  1. पेपर फर्स्ट होता है क्लास फर्स्ट से पांच तक का टीचर बनने के लिए

2. पेपर सेकंड होता है क्लास 6th से 8th तक का टीचर बनने के लिए

 

2. यूपीटेट-UPTET

यूपीटेट का पूरा नाम है उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट जो कि एक स्टेट लेवल का एग्जाम है इसीलिए एग्जाम स्टेट गवर्नमेंट कंडक्ट कराती है और साल में यह एग्जाम एक ही बार होता है

इसमें भी दो स्टेज होते हैं प्राइमरी और अपर प्राइमरी

  1. प्राइमरी में फर्स्ट से 5th क्लास आती है
  2. अप्पर प्राइमरी में 6 से 8 क्लास आती है

आप चाहे तो दोनों पेपर दे सकते हैं अगर आप किसी एक पेपर में भी क्वालीफाई कर जाते हैं तो आप उस स्टेज के टीचर बनने के लिए एलिजिबल होते हैं

 

3. सुपर टेट-SUPET TET

सुपर टेट क्या है?

सुपर टेट का पूरा नाम है सुपर टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट

जो कि उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा साल में एक बार कंडक्ट करा जाता है तो अगर आपको यूपी में प्राइमरी और सेकेंडरी लेवल पर असिस्टेंट टीचर बनना है तो आपको सुपर टेट एग्जाम क्वालीफाई करना होगा

यूपी में टीचर बनने के लिए आपको पहले यूपीटेट क्लियर करना होता है और उसके बाद सुपर टेट में भी पास होना पड़ता है इसीलिए यूपीटेट फर्स्ट लेवल का एग्जाम माना जाता है और सुपर डेट को सेकंड लेवल का एग्जाम कहते हैं

 

सुपर टेट का एग्जाम देने के लिए योग्यताएं-Qualification

 

सुपर टेट क्या है?- What Is Super Tet Exam?
सुपर टेट क्या है?- What Is Super Tet Exam?

 

सुपर टेट का एग्जाम देने के लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए जैसे कि —

  1. आपको 12th 50% के साथ पास करना है इसके अलावा आपके पास एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा भी होना चाहिए
  2. दूसरी योग्यता है आपको 12th 50% के साथ पास करना है इसके अलावा आपके पास एलेमेंटरी एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा भी होना चाहिए
  3. इसकी तीसरी योग्यता है आपको 12th 50% के साथ पास करना है इसके अलावा आपके पास 4 साल का बैचलर ऑफ़ एलेमेंटरी एजुकेशन (B.El.Ed) भी होना चाहिए
  4. इसकी चौथी योग्यता है ग्रेजुएशन एंड पास 2 ईयर डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन आपके पास 2 साल का एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए और साथ ही में ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए
  5. इसकी पांचवी योग्यता है ग्रेजुएशन एंड B.Ed पास्ड कैंडीडेट्स अगर आपके पास ग्रेजुएशन है और साथ में आपने बीएड कर रखा है तभी आप सुपर टेट के लिए एलिजिबल होते हैं
सुपर टेट क्या है?- What Is Super Tet Exam?
सुपर टेट क्या है?- What Is Super Tet Exam?

 

तो यहां पर जितनी भी योग्यताएं बताई गई है इनमें से आपके पास कोई एक योग्यता होनी चाहिए यहां पर टोटल पांच योग्यताएं हैं पांचों में से आपके पास कोई एक योग्यता होनी चाहिए अगर आपके पास एक योग्यता है तो आप सुपर टेट के लिए एलिजिबल होते हैं और सुपर टेट का एग्जाम फॉर्म फिल करने के लिए आपको यूपीटेट या फिर सीटेट इन दोनों में से कोई भी एक क्वालिफाइड होना जरूरी है विद ग्रेजुएशन डिग्री अगर आपने यूपी टेट का एग्जाम दे रखा है तब आप सुपर टेट के लिए एलिजिबल होंगे अगर आपने यूपीटेट नहीं दिया है सीटेट दे रखा है तब भी आप सुपर टेट के लिए एलिजिबल होंगे

 

सुपर टेट के लिए एज लिमिट-Age Limit

 

सुपर टेट क्या है?- What Is Super Tet Exam?
सुपर टेट क्या है?- What Is Super Tet Exam?

 

सुपर टेट के लिए एज लिमिट क्या रखी गई है सुपर टेट के लिए मिनिमम एज लिमिट है और मैक्सिमम फोर्टी है और जो भी कैंडिडेट ओबीसी एससी और एसटी कैटेगरी के होते हैं उन्हें 5 साल का रिलैक्सेशन मिलता है एज में और जो फिजिकल हैंडीकाफ्ट उनको 15 ईयर का रिलैक्सेशन मिलता है

 

सुपर टेट एग्जाम का पैटर्न-Exam Pattern

 

सुपर टेट क्या है?- What Is Super Tet Exam?
सुपर टेट क्या है?- What Is Super Tet Exam?

 

सुपर टेट एग्जाम का पैटर्न क्या है यहां पर आप इसके सब्जेक्ट देख सकते हैं नंबर ऑफ क्वेश्चन देख सकते हैं और क्वेश्चन के मार्क्स भी देख सकते हैं सबसे पहले है सब्जेक्ट लैंग्वेज सब्जेक्ट लैंग्वेज में आपने जो भी चुनाव जैसे की

हिंदी इंग्लिश या फिर संस्कृत लैंग्वेज  40 क्वेश्चन  40 मार्क्स,

साइंस 10 मार्क्स 10 क्वेश्चन,
मैथमैटिक्स 20 मार्क्स 20 क्वेश्चन,
एनवायर्नमेंटल & सोशल स्टडीज 10 मार्क्स 10 क्वेश्चन,
टीचिंग स्किल्स 10 मार्क्स 10 क्वेश्चन,
चाइल्ड साइकोलॉजी 10 मार्क्स 10 क्वेश्चन,
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी 05 मार्क्स 05 क्वेश्चन,
करंट अफेयर्स 30 मार्क्स 30 क्वेश्चन,
लाइफ स्किल मैनेजमेंट & एप्टीटुड 10 मार्क्स 10 क्वेश्चन,
रीजनिंग एप्टीटुड 05 मार्क्स 05 क्वेश्चन के होते है

 

सुपर टेट क्या है?- What Is Super Tet Exam?
सुपर टेट क्या है?- What Is Super Tet Exam?

 

टोटल नंबर ऑफ क्वेश्चन पेपर एंड टोटल नंबर ऑफ मार्क्स 150 और यह काम करने के लिए आपको 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलता है यानी कि ढाई घंटे का आपको समय मिलेगा और यह एग्जाम ऑफलाइन होता है यानी कि पेन एंड पेपर मोड में इस में टोटल 150 क्वेश्चन होते हैं जो कि आपको यह भी पता चल गया कि यह 150 मार्क्स का भी होता है मतलब कि हर एक क्वेश्चन एक नंबर का होता है

 

सुपर टेट एग्जाम का कटऑफ-Super TET Exam Cut Off

 

Vlcsnap 2021 04 10 15H32M39S397
सुपर टेट क्या है?- What Is Super Tet Exam?

 

सुपर टेट एग्जाम का कटऑफ तीन चीजों पर डिपेंड करता है सबसे पहला डिफिकल्टी लेवल एग्जाम दूसरा नंबर ऑफ सीट्स अवेलबल नंबर ऑफ कैंडिडेट अप्पेअरिंग फॉर दी एग्जाम

कट ऑफ क्या होता है?

तो कट ऑफ का मतलब होता है मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स और सुपर टेट एग्जाम का कट ऑफ इन तीनों चीजों पर डिपेंड करता है

  1. सबसे पहला की एग्जाम पर डिफिकल्टी लेवल क्या था?

2. दूसरा कितने सीट अवेलेबल थे?

3. तीसरा कितने स्टूडेंट एग्जाम में आए थे?

 

मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स – Minimum Qualifying Marks

 

सुपर टेट क्या है?- What Is Super Tet Exam?
सुपर टेट क्या है?- What Is Super Tet Exam?

 

मिनिमम क्वालीफाइंग में जनरल वाले कैंडिडेट को 150 में से 67 स्कोर करने होते हैं और वहीं अगर स्टूडेंट ओबीसी एससी एसटी कैटेगरी का है तो उन्हें कम से कम 150 में से 60 नंबर स्कोर करने होते हैं

 

Previous Post:- जिम्मेदारी लेने से क्या होता है ?

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap