शादी से पहले इसे जरूर पढ़े – शादी और Online Dating

शादी से पहले इसे जरूर पढ़े

शादी और Online Dating

लोग शादी क्यों करते है

दोस्तों शादी का सुनते ही लोगों के मन में लड्डू फूटने लगते हैं कहा जाता है कि शादी एक ऐसा लड्डू है जिसे खाने वाले भी पछताए और ना खाने वाले भी पछताए आज मैं आपसे अजीज अंसारी के बुक मॉडल रोमांस से शादी और ऑनलाइन डेटिंग के बारे में ही बात करूंगा तो चलिए शुरू करते हैं|

दोस्तों कुछ जनरेशन पहले रोमैंस जरा अलग तरह से होता था उसके कुछ रीजन थे लोगों के पास मोबाइल पहुंच नहीं था  और पब्लिक ट्रांसपोर्ट तक भी कम एक्सेस था इसलिए ज्यादातर लोगों को प्यार अपने आसपास ही होता था|

  • उनके शहर में
  • उनके पड़ोस में
  • या उनकी ही बिल्डिंग में

इनफैक्ट 1932 में अमेरिका के शहर फिलाडेल्फिया में 6 में से हर एक इंसान ने अपनी कॉलोनी में शादी की थी और 8 में से एक ने अपने ही बिल्डिंग में शादी की थी ऐसी लोई रीसर्च इंडिया में तो हुई नहीं लेकिन अगर होती तो | आपको इससे मिलते जुलते ही नंबर से मिलते

शादी से पहले इसे जरूर पढ़े - शादी और Online Dating
शादी से पहले इसे जरूर पढ़े – शादी और Online Dating

अगर इसे हम आज से कंपेयर करें तो आप सोचिए की ऐसे कितने लोगों का आप जानते हो जो सिर्फ इसलिए मिले क्योंकि वह आस-पास रहते थे शायद ज्यादा नहीं

  • एरोप्लेन
  • ट्रेन 
  • स्मार्टफोंस

की वजह से अब लोग दूसरी सिटी दूसरी स्टेट यहां तक कि दूसरी कंट्री इज में भी सीरियस रिलेशनशिप बना रहे हैं इसके अलावा पहले लोग काफी यंग एज में शादी कर लेते थे या यह कहें कि उनकी शादी करवा दी जाती थी जिसमें उनके पेरेंट्स का बड़ा रोल होता था इनफैक्ट 1971 में इंडिया की शादी की एवरेज उम्र 17 साल हुआ करती थी जो आज 26 साल है और लड़कियों को तो अपने एजुकेशन पूरी करने का मौका नहीं मिल पाता था उनके एजुकेशन बीच में छुड़वा कर उनकी शादी कर दी जाती थी और उन्हें एक नई जिंदगी में धकेल दिया जाता था| 

शादी से पहले इसे जरूर पढ़े - शादी और Online Dating
शादी से पहले इसे जरूर पढ़े – शादी और Online Dating

उस एज में जब उनके इंटरेस्ट फॉर पर्सनैलिटी भी पूरी तरह से डेवलप नहीं हुई होती थी और उनका हस्बैंड भी उनके मां-बाप के पसंद हुआ करता था और मां-बाप के पसंद मतलब है की एक ऐसा लड़का जिसकी रिस्पेक्टबल जॉब हो और अच्छी रिपीटेशन हो तो यह तो ही कुछ जेनरेशंस पहले होने वाली शादियों की बात

अब एक सवाल यह है कि लोग शादी क्यों करते हैं?

पहले लोग इसलिए शादी करते थे कि मां-बाप और सोसाइटी का प्रेशर होता था कि बच्चा या बच्ची इतनी बड़ी हो गई और अभी तक आपने उसकी शादी नहीं की

इस बुक के लेहकएक ने जब कुछ बुजुर्गों से पूछा कि उन्होंने शादी क्यों की तो ज्यादातर मर्दो से यह जवाब मिला कि वह एक अच्छी लड़की थी इसलिए मैंने उसे शादी कर ली और औरतों से यह जवाब मिला कि उनके हस्बैंड के पास एक से अच्छी जॉब थी इसलिए उन्होंने शादी की|

शादी से पहले इसे जरूर पढ़े - शादी और Online Dating
शादी से पहले इसे जरूर पढ़े – शादी और Online Dating

उस टाइम लड़कियां ऐसा हस्बैंड कहती थी जो कमा कर लाए और फैमिली को सपोर्ट कर सके और लड़कों को ऐसी वाइफ चाहिए थे जो उनके बच्चे पाल सके और घर संभाल सके तो इन क्लीयरली डिफाइंड जेंडर रोज के साथ लोग शादी के बंधन में बांध ते थे | अब आज के टाइम में लोगों के पास शादी के लिए और भी गहरी वजह है आज के टाइम में हम सिर्फ इसलिए शादी नहीं करते कि वह खाना पका सकती है और बच्चे संभाल सकती है या उस लड़के के पास अच्छी जॉब है बल्कि हम इमेजिन करते हैं

  • हमारी बेटर हाफ 
  • हमारा सोलमेट

जब आप किसी मॉडर्न न्यूली वेड कपल से पूछोगे तो उन्होंने एक दूसरे को क्यों चुना?

तो आपको यह जवाब मिल सकता है यह मेरी बेस्ट फ्रेंड है इसलिए उन्होंने मुझे एक अच्छा इंसान बनाया इसलिए

तो अब लोग सोसायटी के प्रेशर से शादी नहीं करते वह इसलिए शादी करते हैं कि उन्हें कोई मिल गया है जो उन्हें कंप्लीट फील करवाता है जिससे वह प्यार करते हैं और इसके साथ ही जेंडर रोल्स भी आप बदल चुके हैं महिला चाहे तो वह आजाद है अपना मन पसंद जॉब करने के लिए और अब उन्हें ऐसा हस्बैंड ढूंढ़ने की जरुरत नहीं है जो उन्हें कमाकर खिलाए और हस्बैंड अगर चाहे तो घर संभाल सकते हैं|

प्यार के लिए शादी करना एक बहुत ही अच्छा आईडिया लगता है लेकिन जो एक इंसान पर बहुत प्रेशर डाल देता है अब हम एक्सपेक्ट करते हैं कि हमारा पाटनर हमारी सारी जरूरतों को पूरा करें और वह जरूरत है क्या है एक्सपेक्ट करते हैं कि हमारा पाटनर

  • फेमिलिअर हो ( पारिवारिक )
  • रिलाएबल हो ( भरोसेमंद )
  • एंटरटेनिंग हो ( खुश रखने वाला या वाली )
  • चीज़ो को इंटरेस्टिंग बनाने वाला हो ( हर काम में आसानी )

आप अपना परफेक्ट पार्टनर इमेजिन करो:-

शादी से पहले इसे जरूर पढ़े - शादी और Online Dating
शादी से पहले इसे जरूर पढ़े – शादी और Online Dating

आप शायद चाहते हो की आपका पार्टनर

  • इंटेलिजेंट हो
  • फनी हो
  • एंटरटेनिंग हो
  • आपका बेस्ट फ्रेंड बन सके
  • और बेस्ट सेक्स पार्टनर भी

यह सुनने में तो अच्छा लगता है लेकिन एक इंसान से इतना सब एक्सपेक्ट करना बहुत ज्यादा है और स्पेशली तब जब वह भी आपसे यही सब चीज एक्सपेक्ट कर रहे हो और अब सही पार्टनर ढूंढने की प्रोसेस भी पहले के मुकाबले बहुत पेचीदा हो गई है पहले टीना और राहुल कॉलेज में मिलते थे और कुछ ही महीनों बाद शादी कर लेते थे | पहले लोग सेकुलरिटी और स्टेबिलिटी को देखते थे | और सोसायटी के प्रेशर में शादी कर लेते थे तो आसान था शादी करना लेकिन अब हम शादी से बहुत ज्यादा एक्सपेक्ट करते हैं तो सही पार्टनर ढूंढना जरा मुश्किल हो गया है और उसके ऊपर इंटरनेट की वजह से अब क्योंकि हमारा एक्सरसाइज रेंज ऑफ़ पार्टनर तक है इसलिए पार्टनर ढूंढना बहुत ज्यादा कॉन्प्लिकेटेड हो चुका है टिंडर जैसी एप्लीकेशन आपको हजारों सिंगल तक तुरंत पंहुचा देती है पहले जो लिमिटेशन थी  ऐज, लोकेशन, कास्ट की वो  मॉडर्न रोमांस किस दुनिया में कम होते जा रही है इसके फायदे तो हैं लेकिन इस वजह से किसी एक पार्टनर पर सेटल होना जरा मुश्किल हो चुका है क्योंकि आप हमेशा सोचते हो कि हो सकता है इससे बेहतर कोई हो हो सकता है उससे बैटर कोई हो और इस सर्च में आप जितना चाहे उतना टाइम ले सकते हो क्योंकि अब आप पर सोसाइटी का प्रेशर नहीं है|

शादी से पहले इसे जरूर पढ़े - शादी और Online Dating
शादी से पहले इसे जरूर पढ़े – शादी और Online Dating

ऑनलाइन डेटिंग आपको फ्रस्ट्रेटिंग लग सकती है या आपको शायद कोई रिजल्ट ना मिले लेकिन अगर आप हार ना मानो तो ऑनलाइन डेटिंग बहुत जबरदस्त चीज है अगर आप इसका सही इस्तेमाल करो तो इसलिए मैं आपसे बताने वाला हूं ऑनलाइन डेटिंग के 4 टिप्स जिससे ऑनलाइन डेटिंग किए कॉम्प्लिकेटेड प्रोसेस आपके लिए आसान हो जाएगी और आशा है आपको एक पार्टनर भी मिल जाएगा

Don’t speak to much time online

ज्यादा समय ऑनलाइन बात न करे

सबसे पहली बात यह कि आपको बहुत ज्यादा टाइम ऑनलाइन स्पेंड नहीं करना चाहिए एंड सेकंड बात यह कि डेटिंग साइट्स को सिर्फ लोगों से कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल करो और फिर बाहर जाओ और उनसे एक्चुअल में मिलो, अभी हो रहा है कि लोग ऑनलाइन डेटिंग साइट यूज़ तो कर रहे हैं कनेक्ट भी कर रहे हैं लेकिन उनसे मिलते नहीं, ज्यादातर लोग जो ऑनलाइन डेटिंग ट्राई करते हैं वह ऑनलाइन ज्यादा टाइम निकाल देते हैं बजाय लोगों से रियल में मिलने के एग्जांपल 25 साल का जॉन रोजाना घंटों बीतता है टिंडर अप्लीकेशन पर लेकिन वो जिन लड़कियों से बात करता है उनसे कभी मिलता नहीं वह सिर्फ ऑनलाइन चैट करता रहता है और परेशान भी रहता है अपने सिंगल होने पर, आपको इस जाल मई नहीं फसना है अगर टिंडर का इस्तेमाल करो तो सिर्फ लोगो से खुद जाके मिलने के लिए| और आप सब को मेरा एक सजेशन है अगर आप किसी को ऑनलाइन डेट कर रहे हो मिलने के लिए तैयार नहीं है वह आपसे ना मिलने के बहाने बनाता है या बनाती है तो उससे बात करने में हमें टाइम वेस्ट नहीं करना चाहिए

Good language

अच्छी भाषा

यह याद रखना चाहिए कि जिन लोगों से आप चैट कर रहे हो और रियल है हमें यह नहीं समझना चाहिए कि डेटिंग एप एक ऐसी जगह है जह किसी को भी कुछ भी बोल देने के लिए | हर एक प्रोफाइल जो आप देखते हो उसके पीछे एक असली इंसान हैं तो ऐसी बातें जो आप एक स्ट्रेंजर को रियल लाइफ में नहीं बोल सकते आपको वहां भी नहीं कहनी चाहिए डेटिंग एप्स पर लोगों से इस तरह बात करो जैसे आप रियल वर्ल्ड में बात करते हो

  • Be yourself
  • Be polite
  • Be Responsible

एक और गलती जो लोग डेटिंग साइट पर करते हैं वह एक जेनेरिक मैसेज सब को कॉपी पेस्ट कर देते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए किसी को भी स्पैमिंग पसंद नहीं होती इसके जगह आप ऐसा इंसान ढूंढो जिसके इंटरेस्ट आपसे मैच करते हो और उनसे बात करो उन चीजों के बारे में जो आप दोनों में कॉमन है

Give Time to understand people

लोगों को समझने का समय दे 

क्या कभी आप डेट पर हो गई और आपको लगाया कि नहीं यह इंसान मेरे लिए नहीं है – फर्स्ट इंप्रेशन हमेशा सही नहीं होता इंसान एक कॉन्प्लेक्स क्रिएचर है किसी को भी अच्छी तरह समझने में ज़रा टाइम लगता है और क्योंकि आपके पास एंडलेस रोमांटिक ऑप्शंस अवेलेबल है तो किसी एक इंसान पर फोकस करना जरा मुश्किल है इसलिए हम जल्दी ही एक इंसान तो पेशंस लूस कर देते हैं हम उकता जाते हैं बल्कि कई बार हम 1 या आधे घंटे में लोगों को हमेशा के लिए टाटा बाय बाय कर देते ये काफी कठोर व्यवहार है यह देखते हुए कि हर एक व्यक्ति बहुत कॉम्प्लिकेटेड होता है

इमेजिन आप डेट पर हो और आपका पार्टनर बहुत शांत और नर्वस है आपको लग सकता है कि वह बोरिंग शर्मिला शर्मीली है और आप नेक्स्ट पसंद पर चले जाओगे लेकिन यह भी तो हो सकता है कि पहले बार आप से मिलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है और शायद और टाइम चाहिए आपसे घुलने मिलने के लिए अपना कॉन्फिडेंस दिखाने के लिए तो क्यों ना उन्हें एक और चांस देना चाहिए|

Focus on Small Number of People

लोगों की छोटी संख्या पर ध्यान दें

आपको बहुत सारी डेट पर जाना नहीं चाहिए अगर आप ऑनलाइन डेटिंग कर रहे हो तो अपना टाइम ऐसे लोगों को ढूंढने में लगाओ जिनमें ऐसी क्वालिटी और इंटरेस्ट हो जो आप में भी है और फिर उन पर ही फोकस करो टिंडर पर मिलने वाले हर इंसान को अगर अपडेट करने की कोशिश करोगे तो आप परेशान हो जाओगे ऑनलाइन डेटिंग का ऐसा कोई नियम  नहीं है क्या आपको बहुत सारी डेट पर जाना होगा तो इसीलिए 10 लोगों की जगह तीन ऐसे लोगों पर फोकस करो जिनकी क्वालिटी और इंटरेस्ट आपसे मिलते हो|

तो दोस्त कुछ बातें शादी और ऑनलाइन डेटिंग पर अजीज़ अंसारी की बुक मॉडल रोमांस से और मैं आपको बता दूं की अजीज़ अंसारी को  8 जनवरी को गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला है एक कॉमेडी टीवी सीरीज में बेस्ट एक्टर के लिए तो मेरी तरफ से उनको बहुत-बहुत मुबारकबाद – और मेरी तरफ से आप सभी को शुभ कामनाए|

( ONLINESTUDYPOINTS ) धन्यवाद:-

NEXT

Elon Musk Daily Morning Routine in Hindi एलोन मस्क का डेली रूटीन

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap