यूपीएससी के एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी

यूपीएससी के एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी

यूपीएससी के एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी –

यूपीएससी के इंटरव्यू के बारे और कौन कौन सी लैंग्वेज है

 

आज के पोस्ट में हम जाने वाले हैं यूपीएससी के एग्जाम बारे में पूरी जानकारी – यूपीएससी का एग्जाम कौन कौन सी लैंग्वेज इसमें हम दे सकते हैं इसके अलावा हम यह भी जानेंगे कि यूपीएससी का इंटरव्यू कौन कौन सी लैंग्वेज में होता है तो चलिए शुरू करते हैं इस पोस्ट को

यूपीएससी के एग्जाम देश का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है इस ऐसा को देने के लिए आपको लगभग 10 एग्जाम देने होता है जैसे प्री में दो बार फिर मैन्स में 4 एग्जाम फिर 2 ऑप्शनल और फिर 1 एस्से एग्जाम और फिर अंत में इंटरव्यू यानी के साक्षात्कार|

इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन का जो एक 8th शेड्यूल है यानी कि भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची जो है उसमें टोटल 22 मॉडर्न इंडियन लैंग्वेजेस दिए गए हैं उन सभी 22 मॉडर्न इंडियन लैंग्वेजेस में से आप कोई भी एक लैंग्वेज में यूपीएससी का एग्जाम दे सकते हैं आगे हम इस पोस्ट में यह भी जानेंगे कि वह 22 मॉडल कौन-कौन से हैं| जो भी कैंडीडेट्स यूपीएससी का एग्जाम देते हैं उनमें से टोटल 65% कैंडीडेट्स यूपीएससी का एग्जाम हिंदी में लिखते हैं यानी कि 65 परसेंट स्टूडेंट्स हिंदी भाषा को चुनते हैं यूपीएससी का एग्जाम लिखने के लिए इसके अलावा जो बाकी 35% स्टूडेंट्स होते हैं वह अलग-अलग रीजनल लैंग्वेज में पेपर लिखते हैं और यहां पर लिस्ट दी गई है 22 मॉडर्न इंडियन लैंग्वेजेस कि इनमें से आप कोई भी एक लैंग्वेज में यूपीएससी का पेपर दे सकते हैं|

यूपीएससी के एग्जाम बारे में पूरी जानकारी
यूपीएससी के एग्जाम बारे में पूरी जानकारी

जो भी लैंग्वेज आपको अच्छे से आती है जिस लैंग्वेज में आप पेपर देना चाहते हैं वह लैंग्वेज आप सेलेक्ट कर सकते हैं इसके बाद हम बात करते हैं यूपीएससी के डिफॉल्ट लैंग्वेज के बारे में तो यूपीएससी एग्जामिनेशन का डिफॉल्ट लैंग्वेज इंग्लिश है तो अगर आप ऐसे किसी भी एग्जाम के लिए अप्लाई कर रहे हैं जो यूपीएससी के द्वारा कंडक्ट कराया जाता है तो उसे एग्जाम की डिफॉल्ट लैंग्वेज इंग्लिश होगी सपोज अगर किसी स्टूडेंट ने मराठी लैंग्वेज सेलेक्ट किया है तो उनका जो क्वेश्चन पेपर आएगा वह मराठी लैंग्वेज में होगा लेकिन साथ ही साथ मराठी लैंग्वेज के अलावा इंग्लिश में भी उन सभी क्वेश्चन का ट्रांसलेशन उस क्वेश्चन पेपर में दिया होगा तो इस तरीके से यूपीएससी का डिफॉल्ट लैंग्वेज इंग्लिश है

इसके बाद हम जान लेते हैं इंटरव्यू के लैंग्वेज के बारे में| जो की बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है इंटरव्यू का |

चाहे आपने यूपीएससी का एग्जाम हिंदी इंग्लिश या फिर किसी अन्य रीजन लैंग्वेज में दिया हो तो जरूरी नहीं है कि आप सेम लैंग्वेज में ही इंटरव्यू भी दे ऐसा बिल्कुल भी नहीं है जो मैंने आपको 22 भाषाओं की लिस्ट दिखाइए उनमें से आप कोई भी एक लैंग्वेज सेलेक्ट कर सकते हैं और उसी लैंग्वेज में इंटरव्यू दे सकते हैं इनफैक्ट जो बहुत सारे टैलेंटेड स्टूडेंट्स होते हैं जिन्हें इंग्लिश अच्छे से बोलने लिखने और समझ आती है वह भी कोई ना कोई रीजनल लैंग्वेज सेलेक्ट करते हैं इंटरव्यू देने के लिए तो आप बेफिक्र हो जाइए आप भी इन 22 रीजन लैंग्वेज में से किसी भी एक लैंग्वेज में इंटरव्यू दे सकते हैं इससे आपके इंटरव्यू पर कोई भी पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ने वाला चाहे आप किसी भी लैंग्वेज में इंटरव्यू दे|

यूपीएससी के एग्जाम बारे में पूरी जानकारी
यूपीएससी के एग्जाम बारे में पूरी जानकारी

सबसे इंपोर्टेंट चीज है फ्लुएंसी जिस लैंग्वेज में आप इंटरव्यू दे रहे हैं वह लैंग्वेज आपको अच्छे से आनी चाहिए उसमें आपकी फैंसी होनी चाहिए तो आज के पोस्ट में हमने यही जाना कि यूपीएससी का एग्जाम कौन-कौन सी भाषाओं में दिया जा सकता है अगर आपको यह पोस्ट जरा भी हेल्प लगी हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर कीजियेगा और अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स मई जरूर पूछियेगा धन्यवाद

Previous Post:-

सुपर टेट एग्जाम क्या है ? Eligibility, Age, Cut off

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap