बीए क्या है ? कैसे करते है ?

बीए क्या है ? कैसे करते है ?

 

हेलो फ्रेंड्स आज के पोस्ट में हम जाने वाले हैं बीए क्या है यहां पर हम बीए के बारे में पूरी जानकारी आपको देंगे वह भी हिंदी में | तो सबसे पहले मैं आपको यह बता दो कि ट्वेल्थ पास करने के बाद सबसे ज्यादा स्टूडेंट बीए से ही ग्रेजुएशन करते हैं क्योंकि यह ग्रेजुएशन बाकी सभी ग्रेजुएशन से काफी अलग होता है इसलिए ज्यादातर स्टूडेंट्स बीए इन ग्रेजुएशन करते हैं और खासकर 12th के स्टूडेंट लेते हैं उनके लिए तो यह बेस्ट ऑप्शन होता है की बीए से ग्रेजुएशन करे|

जो कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी करते हैं वह लोग भी पहले ऐसे ही ग्रेजुएशन करते हैं तो आइए जानते हैं हम बीए के बारे में कि हम यहां पर बीए के बारे में क्या क्या जाने वाले हैं

  • बीए कहते किसे हैं
  • बीए क्या होता है
  • बीए करने के फायदे क्या होते हैं
  • बीए के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
  • कितने ईयर का कोर्स होता है
  • फीस कितनी लगती है
  • बीए करने के बाद क्या कर सकते हैं
  • और कुछ जरूरी जानकारी
  • बीए करने के बाद कोण कोण सी नौकरी कर सकते है
बीए क्या है कैसे करते है
बीए क्या है कैसे करते है

बीए कहते किसे है?

इसकी फुल फॉर्म है यह बैचलर ऑफ आर्ट्स और बीए ग्रेजुएशन प्रोग्राम है और जो बच्चे 11th में आर्ट्स लेते हैं तो ट्वेल्थ करने के बाद भी उनके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है
और इसे कंप्लीट करना या फिर इसमें पास होना और काफी आसान होता है क्योंकि इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है जो भी स्टूडेंट ग्रेजुएशन सिंपल तरीके से करना चाहते हैं कंप्लीट करना चाहते हैं उनके लिए तो यह बहुत ही बेस्ट ऑप्शन होते हैं जैसे कि बीएससी बीकॉम और भी कोर्स होते हैं इन सब को देखें तो बीए के मुकाबले में यह सब काफी हार्ड है

इन सब के लिए आपको हार्ड स्टडी करनी पड़ेगी स्मार्ट स्टडी भी करनी पड़ेगी मतलब बहुत ज्यादा पढ़ना जरूरी है तभी आप पास हो पाते हैं लेकिन जो बीए हैं इसमें आपको बहुत ज्यादा पढ़ने की जरूरत नहीं है और अब पास ही आसानी से हो जाएंगे यह सबसे इजी होता है इससे इजी कोई दूसरा ग्रेजुएशन है ही नहीं और खासकर वो स्टूडेंट जो यूपीएससी आईपीएस आईएएस की तैयारी करना चाहते हैं वे लोग ज्यादातर बीए से ग्रेजुएशन कर सकते है

 

बीए क्या होता है?

तो बीए एक ग्रेजुएशन डिग्री है जिसे कर लेने के बाद जो स्टूडेंट है वह ग्रेजुएट स्टूडेंट चलाने लगते हैं और बीए करने के फायदे क्या क्या होते हैं अगर हम भी कर रहे हैं तो हमें इसके फायदे भी मालूम होने चाहिए अगर आप यह कर लेते हैं बीए कर लेने के बाद आप एक ग्रेजुएट कहलाते हैं

  • ग्रेजुएशन प्रोग्राम है बीए काफी आसान होता है और इसको करने के कई सारे फायदे हैं
  • जैसे कि आप ग्रेजुएट हो जाते हैं यह मैंने आपको बता ही दिया
  • आपको ज्यादा पढ़ाई नहीं करनी पड़ती है इसमें आपको ज्यादा स्टडी का लोड नहीं रहता आप भी यह करते हैं
  • साथ में आप अगर अलग से जॉब करना चाहे तो आप वह भी कर सकते हैं दोनों को हैंडल कर सकते हैं
  • इसमें फेल होने की बहुत ही कम संभावना होती है बहुत ही कम या तो ना के बराबर और कई सारे फायदे हैं जैसे कि आप बीए कर रहे हैं तो साथ में पढ़ाई भी कर लीजिए और अगर आप अलग से जॉब करना चाहते हैं तो आप भी कर सकते हैं दोनों को एक साथ हैंडल कर सकते हैं

बीए करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए यानी कि एलिजिबिलिटी क्या है?

अगर आप ट्वेल्थ पास है तो यही आपके लिए बहुत है कि आप भी कर सकते हैं आसानी से आप चाहे तुरंत आर्ट्स से पास हो या फिर 12th पीसीएम से पीसीबी से या कॉमर्स से किसी भी साइड से आपने ट्वेल्थ पास कर रखी है तो आप बीए में एडमिशन ले सकते हैं जरूरी नहीं है कि आपने ट्वेल्थ आर्ट्स किया हो आपको तभी बीए में एडमिशन मिलेगा अगर आप किसी भी साइड से हैं तो भी आपको बीए में आसानी से एडमिशन मिल जाएगा और अगर आपने 11th 12th मई आपके पास आर्ट्स के सब्जेक्ट थे तो आप बीए मई भी आर्ट्स से रेलतद सब्जेक्ट सेलेक्ट करलेना आपको काफी आसानी होगी

प्रवेश के लिए ज्यादातर कॉलेज या यूनिवर्सिटी में कोई भी एंट्रेंस एग्जाम नहीं होता कोई भी प्रवेश परीक्षा नहीं होती है तो आप ट्वेल्थ के रिजल्ट के आधार पर ही दिए में प्रवेश ले सकते हैं और मैं आपको बता दूं कि बीए में एडमिशन कब होता है तो बीए का एडमिशन जून या जुलाई में स्टार्ट हो जाता है तो आप अपने आसपास के कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं

इसके बाद अब हम जानते हैं कि बीए कितने ईयर का कोर्स है?

कि बीए कितने ईयर का कोर्स है

यह 3 साल का कोर्स होता है रेगुलर और प्राइवेट दोनों तरीके से हम इसे कर सकते हैं अगर हम चाहे तो इसे रेगुलर से कर सकते हैं और अगर हम चाहते प्राइवेट से भी कर सकते हैं इसके बाद हम जानते हैं कि

बीए की फीस कितनी लगती है?

बीए की फीस ज्यादा नहीं लगती इसमें फीस बहुत ही कम लगती है प्राइवेट कॉलेज में 10,000 से 15,000 आपका लगभग लग जाएगा लगभग बता रही हूं मैं यहां पर या तो हो सकता है इससे ज्यादा भी लग जाए वैसे कम ही लगेगी

जो सरकारी कॉलेज होते हैं उनमें तो फीस बहुत ही कम होती है यह तो हो गई थी इसके बाद इसके बाद अब हम बात करते हैं कि

बीए करने के बाद क्या क्या कर सकते हैं?

इस ग्रैजुएट प्रोग्राम के बाद अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो आप पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं जैसे कि M.A हो गया

बीए क्या है कैसे करते है
बीए क्या है कैसे करते है

प्रतियोगी परीक्षाओं को देना चाहते हैं कॉन्पिटिटिव एग्जाम देना चाहते हैं जिनमें ग्रेजुएशन मांगा जाता है तो आप दे सकते हैं जैसे कि

  • बैंक क्लर्क हो गया
  • एसएससी हो गया

और भी सारे कई सारे कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स होते हैं जिनमें ग्रेजुएशन मांगा जाता है तो आप उन सभी कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स को दे सकते हैं

  • बीए के बाद B.Ed करना काफी अच्छा ऑप्शन होता है अगर आप कोई टीचर बनना चाहते हैं
  • तो दिए करने के बाद आप 1 साल का डिप्लोमा भी कर सकते हैं जैसे कि पीजीडीसीए डीसीए एडीसीए जिससे आप कंप्यूटर फिल्ड में भी अपना करियर बना सकते हैं
  • बीए करने के बाद आप चाहे तो नौकरी भी कर सकते हैं आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं नौकरी करने के लिए

बीए एल एल बी

इसके अलावा बीए करने के बाद आप एलएलबी कर सकते हैं बैचलर ऑफ लॉज़ अगर आप अपना करियर लीगल फील्ड में बनाना चाहते हो तो एलएलबी आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन होगा यह कुछ दिए करने के बाद आप कर सकते हैं जैसे कि दिए ग्रेजुएट्स एलएलबी ज्वाइन कर लेते हैं और लॉयर बन जाते हैं इसके अलावा एलएलबी डिग्री रखने वाले प्राइवेट और गवर्नमेंट एजेंसी में लीगल एडवाइजर भी बन सकते हैं इन सभी ऑप्शन के अलावा ऐसे लोग जज बन सकते हैं लेकिन इससे पहले उन्हें जुडिशल सर्विसेज एग्जाम देना होता है जो पब्लिक सर्विस कमीशन पूरे देश भर में कंडक्ट कर आता है तो इस तरीके से आप  एल एल बी भी कर सकते हैं लॉ की पढ़ाई भी कर सकते हैं

बीए के बाद M.A .

इसके बाद अगर हम बात करें कि बीए के बाद में करना चाहते हैं तो M.A . होता है मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फेमस कोर्स जो बी ए करने के बाद काफी लोग करते हैं हमें करने में 2 साल का समय लगता है आपको सिर्फ दो ही साल लगेंगे और एम ए कोर्स में जो स्टूडेंट होते हैं स्टूडेंट को बिजनेस से जुड़ी जो भी समस्याएं होती हैं उन्हें हल करना सिखाया जाता है और बिजनेस मैनेजर के जितने भी क्वालिटी होती है वह सिखाया जाता है ताकि वह किसी भी पब्लिक प्राइवेट सेक्टर प्रॉब्लम को आसानी से हैंडल कर सके

एमबीए

एमबीए वो लोग भी कर सकते हैं जो व्यवसायी बनना चाहते हैं और अपना बिजनेस करना चाहते हैं एमबीए कोर्स पूरा करने के बाद आपको टॉप लेवल मैनेजमेंट कंपनी में काम मिल सकता है जहां आपको काफी अच्छा पैकेज भी मिलेगा पेमेंट और इंडस्ट्री बढ़ने के साथ-साथ ए ए कोर्स की मांग भी बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है

बीए से जुडी जरूरी जानकारी

यहां पर हम दिए से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी के बारे में बात करेंगे कई बारस्टूडेंट्स पैसे की कमी या किसी अन्य दिक्कत के कारण यह सोचते हैं कि वह भी नहीं कर सकते या टाइम की कमी के कारण लेकिन यदि आपके पास टाइम की कमी है या फिर पैसे की कमी है तो हम आपको बता दें कि इसमें ज्यादा फीस नहीं लगती है

बीए क्या है कैसे करते है
बीए क्या है कैसे करते है

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया कि इसमें से ज्यादा नहीं लगती 10 से 15000 लगती है या उससे थोड़ी सी ज्यादा भी लग सकती है यानी कि यह 1 साल की फीस 10 से 15000 हो सकती है और यह कोर्स पूरे 3 साल का होता है

आप इसे प्राइवेट या गवर्नमेंट कॉलेज से कर सकते हैं और अगर आपके पास अच्छे मार्क्स हैं तो आप गवर्नमेंट कॉलेज से ही इसे करें इसमें आपको फीस बहुत ही कम लगेगी दिए 3 साल का कोर्स होता है जो कि आप 12वीं के बाद कर सकते हैं

बीए के लिए जॉब फील्ड क्या-क्या है?

बीए करने के बाद स्टूडेंट को अलग-अलग जगह पर प्राइवेट और सरकारी नौकरियां आसानी से मिल जाती है इसको बीए में प्रवेश के समय सही विषय को कंबीनेशन में शामिल करना बहुत जरूरी है जैसे कि आप भी करने के बाद कौन-कौन से जॉब फील्ड में जा सकते हैं

 

  • फीचर्स राइटर
  • पब्लिक रिलेशंस
  • एग्जीक्यूटिव
  • इकोनॉमिस्ट बन सकते हैं
  • पब्लिक सर्वेंट बन सकते हैं
  • जौर्नालिस्ट सकते हैं
  • कॉपीराइटर बन सकते हैं
  • टीचर
  • सोशल वर्कर
  • कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव
  • एचआर एग्जीक्यूटिव
  • बिजनेस राइटर
  • रिसर्च असिस्टेंट
  • या फिर कंटेंट राइटर

यह सारे कई सारे आपके पास जॉब फील्ड है जिनमे आप जा सकते हैं

यदि आपके मन में कोई भी सवाल हो तो जरूर पूछना हम उसका उत्तर जरूर देंगे | धन्यवाद

पिछली पोस्ट:-

ANM और GNM क्या होता है ? पूरी जानकारी

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap