गवर्नमेंट टीचर कैसे बने? PRT, TGT, PGT Levels पर

गवर्नमेंट टीचर कैसे बने? Prt, Tgt, Pgt Levels पर

गवर्नमेंट टीचर कैसे बने? PRT, TGT, PGT Levels पर

How to become a government teacher?

 

भारत में टीचिंग को एक बहुत ही अच्छा प्रोफेशन माना जाता है और इसमें करियर ग्रोथ भी बहुत ही अच्छा है तो क्या आप एक गवर्नमेंट टीचर / सरकारी टीचर बनना चाहते हैं और गवर्मेंट स्कूल में टीचिंग करना चाहते हैं और आपको टीचिंग कोर्स के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है आप नहीं जानते हैं कि आपको किस क्लास का टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए कौन सा कोर्स आपके लिए बैटर होगा तो यदि आपको यह सब जानकारी नहीं है तो आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्युकी इस पोस्ट में हम आपको एक गवर्नमेंट टीचर बनने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़िएगा आपके लिए एस अ टीचर कौन सा कोर्स सबसे बढ़िया होगा यह हम आपको इसी पोस्ट में बताने वाले हैं|

टीचिंग के 3 लेवल डिफाइन किए गए हैं

  • सबसे पहला है पीआरटी यानी कि प्राइमरी टीचर
  • दूसरा लेवल है टीजीटी यानी कि ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर
  • थर्ड लेवल है पीजीटी यानी कि पोस्ट ग्रेजुएट टीचर

और हर एक लेवल के हिसाब से आपके पास अलग-अलग शैक्षिक योग्यताएं होनी चाहिए तो ये आपपे डिपेंड करता है कि आप इन तीनों में से किस लेवल के टीचर बनना चाहते हैं उसी के हिसाब से आपके पास एलिजिबिलिटी होनी चाहिए कोर्स होना चाहिए | तो देखिए सबसे पहले

  • जो पीआरटी लेवल है इसे प्राइमरी कहते हैं
  • टीजीटी लेवल को एलिमेंट्री कहते हैं
  • पीजीटी को इंटरकॉलेजिएट कहते हैं

अब हम जानते हैं इन तीनों लेवल के डिफरेंस के बारे में एक-एक करके हम तीनों लेवल के बारे में बात करेंगे तीनों लेवल में क्या अंतर है यह हमें खुद मालूम हो जाएगा तो सबसे पहले हम बात करते हैं|

Q: पीआरटी लेवल के टीचर के बारे में प्राइमरी टीचर कौन से होते हैं ?

Q: What are the primary teachers about PRT level teachers?

A: जो टीचर क्लास फर्स्ट से क्लास फिफ्थ तक के स्टूडेंट को पढ़ाते हैं वह प्राइमरी टीचर्स होते हैं और एक प्राइमरी टीचर बनने के लिए हमारे पास क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए इसी के बारे में हम बात करते हैं तो यहां पर दिया हुआ है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया यहां पर आपको कई सारे एलिजिबिलिटी बताए जाएंगे उनमें से कोई भी एक एलिजिबिलिटी आपके पास होनी चाहिए|

गवर्नमेंट टीचर कैसे बने? Prt, Tgt, Pgt Levels पर
गवर्नमेंट टीचर कैसे बने? Prt, Tgt, Pgt Levels पर
  • सबसे पहले हैं 12th विद 50% प्लस 2 ईयर डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन मतलब आपको 12th पास होना है 50% मार्क्स के साथ और साथ में आपके पास एलिमेंट्री एजुकेशन का 2 साल का डिप्लोमा भी होना चाहिए अगर आपके पास यह क्वालिफिकेशन नहीं है
  • तो इसके बाद आपके पास दूसरा ऑप्शन भी है दूसरे क्वालिफिकेशन का जो कि यहां पर दिया हुआ है 12th विद 50% प्लस एनटीटी यानी कि इसमें भी आपको ट्वेल्थ पास होना जरूरी है 12th विद 50% | एनटीटी जो है यह नर्सरी टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम है तो आपके पास 1 साल का डिप्लोमा होना चाहिए नर्सरी टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम में
  • और तीसरा एलिजिबिलिटी दिया है इसमें 12th विद 50% प्लस 2 ईयर डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन 12th पास होना जरूरी है इसमें से 50% मार्क्स के साथ और साथ में आपके पास स्पेशल एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा भी होना चाहिए
  • नेक्स्ट 12th विद 50% प्लस 4 ईयर B.El.Ed इसमें पर आपको 12th पास होना जरूरी है 50% प्लस 4 साल का B.El.Ed डिग्री होना चाहिए
  • इसके बाद ग्रेजुएशन विद 50% प्लस बी एड किसी भी स्ट्रीम से आपको ग्रेजुएट होना जरूरी है मार्क्स आपके 50% होने चाहिए ग्रेजुएशन में और साथ में आपने B.Ed कोर्स पूरा किया हो

तो यहां पर पांच क्वालिफिकेशन बताई गई है आप ध्यान से देख सकते हैं इन पांचों में से कोई भी एक क्वालिफिकेशन आपके पास होनी चाहिए एक मतलब आपको पूरी एक क्वालिफिकेशन|

जैसे कि अगर आप ट्वेल्थ पास हैं तो इन चारों में आप देखेंगे इन चारों में ही ट्वेल्थ पास विद 50% | यह चीज बिल्कुल कॉमन है अगर आप ट्वेल्थ पास है और आपके पास 2 साल का स्पेशल एजुकेशन का डिप्लोमा है तो आप अप्लाई कर सकते हैं पीआरटी टीचर के लिए लेकिन मान लीजिए आपके पास 2 साल का स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा नहीं है इसकी जगह आपने एंटिटी किया हुआ है 1 साल का तो भी आप अप्लाई कर सकते हैं या फिर 2 साल का एलिमेंट्री एजुकेशन का डिप्लोमा है तो भी अप्लाई कर सकते हैं और फिर जो स्टूडेंट 12th पास कर चुके हैं उन्होंने ग्रेजुएशन भी कर लिया है और ग्रेजुएशन के साथ-साथ उन्होंने B.ed भी करा हुआ है तो ऐसे स्टूडेंट पीआरटी टीचर के लिए एलिजिबल होते हैं

इसके बाद हम इसकी और भी डिटेल देख लेते हैं जैसे टीचिंग लेबल्स होता है पीआरटी टीचर का | यह तो मैंने आपको बता ही दिया कि यह फर्स्ट से फिफ्थ क्लास तक के स्टूडेंट को पढ़ाते हैं और आपके पास कोई भी एक सर्टिफिकेट होना जरूरी है पीआरटी टीचर बनने के लिए सीटीईटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए या फिर स्टेट टीईटी का सर्टिफिकेट आपके पास होना चाहिए| अब यह डिपेंड करता है कि आप जिस गवर्नमेंट स्कूल में टीचिंग करना चाहते हैं वह अगर स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा हैंडल किया जाता है यानी कि वह स्कूल अगर स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा रन किया जाता है तो वहां पर आपका जो टीईटी का सर्टिफिकेट होगा वह लगेगा लेकिन अगर आप किसी ऐसे गवर्मेंट स्कूल में पीआरटी टीचर बनना चाहते हैं जो उस सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा रन किया जाता है तो वहां पर आपको सीटीईटी का सर्टिफिकेट देना होगा|

और इनमें भी मैं आपको बता दूं

  • जो सीटीईटी होता है इसमें दो एग्जाम होते हैं पेपर फर्स्ट एंड पेपर सेकंड
  • इसी तर्रेके से स्टेट में भी दो एग्जाम होते हैं पेपर फर्स्ट एंड पेपर सेकंड

लेकिन जो पीआरटी टीचर बनने के लिए जरूरी होता है वह आपको पेपर फर्स्ट का एग्जाम देना जरूरी होता है अगर आपने पेपर फर्स्ट एग्जाम दे रखा है और आपके पास सर्टिफिकेट है तो आप इसके लिए एलिजिबल होते हैं आपको दोनों एग्जाम देने की जरूरत नहीं होती आपको सिर्फ पेपर फर्स्ट देना होगा सीटीईटी का भी पेपर फर्स्ट और स्टेट टीईटी का भी पेपर फर्स्ट स्टेट टीईटी का भी पेपर फर्स्ट करता है कि आप किस टाइप के गवर्नमेंट स्कूल में टीचिंग करने वाले हैं जो स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा रंग किया जाता है या फिर जो सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा रन किया जाता है

चलिए आगे बढ़ते हैं इसके बारे में और जानकारी देते हैं इसमें दी गई है

गवर्नमेंट टीचर कैसे बने? Prt, Tgt, Pgt Levels पर
गवर्नमेंट टीचर कैसे बने? Prt, Tgt, Pgt Levels पर

एज लिमिट / AGE LIMIT

पीआरटी टीचर के लिए मैक्सिमम एज लिमिट 30 साल है और अगर वही कोई कैंडिडेट ओबीसी से बिलॉन्ग करता है ओबीसी अगर कैट गिरी है उसकी तो उसे 3 साल का रिलैक्सेशन मिलता है ओबीसी के बाद आते हैं एससी एसटी कैट गिरी के स्टूडेंट तो एससी एसटी वालों को 5 साल का रिलैक्सेशन मिलता है और जो वूमेन कैंडिडेट होते हैं यानी कि जो भी फीमेल कैंडिडेट होते हैं चाहे वह किसी भी कैटेगरी के हो उन्हें 10 इयर्स का रिलैक्सेशन मिलता है| फिर बात करते हैं फिजिकली हैंडिकैप्ड कोई भी कैंडिडेट किसी तरीके से अगर फिजिकली हैंडिकैप्ड है तो उन्हें 5 साल का रिलैक्सेशन मिलता है अब हम जानते हैं जो एक्स सर्विसमैन होते हैं अगर कोई एक्स सर्विसमैन है और वह जनरल कैटेगरी के हैं तो उन्हें 5 इयर्स का रिलैक्सेशन मिलेगा इसमें और वहीं अगर एक्स सर्विसमैन ओबीसी कैटेगरी के हैं तो उन्हें ऐड कर ले स्टेशन मिलता है एंड एससी एसटी कैटेगरी के अगर एक्स सर्विसमैन है तो उन्हें 10 साल का रिलैक्सेशन मिलता है|

सैलरी डिटेल्स / Salary Details

अब हम आगे बढ़ते हैं और इसकी और डिटेल्स देखते हैं मैक्सिमम एज लिमिट के बाद यहां पर दिया गया है प्रोफिशिएंसी टू टीच थ्रू हिंदी एंड इंग्लिश मीडियम| आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज आना जरूरी है दोनों लैंग्वेज में ही आपको टीचिंग करनी होती है इसके बाद है पे बैंड यानी की आप को कितनी सैलरी मिलेगी अगर आप एक पीआरटी टीचर बनते हैं तो इसकी सैलरी दी गई है 9,300 से 34,800 और साथ में आपका जो ग्रेड पर है यह फोटो 4200 का है यानी कि 4200 का ग्रेड पे है और एक पीआरटी टीचर को ऑलमोस्ट सभी सब्जेक्ट पढ़ाने होते हैं

अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उसके लेवल सेकंड के बारे में जो टीचिंग का लेवल सेकंड डिफाइन किया गया है जिसे टीजीटी कहते हैं यानी कि

Q: ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर तो टीजीटी लेवल पर टीचर्स कौन से होते हैं जो टीचर क्लास 6th से लेकर के क्लास 10th के स्टूडेंट को पढ़ाते हैं?

Q: Trend graduate teacher, then what are the teachers at TGT level who teach students from class 6th to class 10th?

A: वह टीजीटी टीचर्स होते हैं तो चलिए जानते हैं एक टीजीटी टीचर बनने के लिए हमारे पास क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए तो यहां एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया दिया गया है  ग्रेजुएशन इन एनी स्ट्रीम प्लस बी एड आपको किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना जरूरी है प्लस अपने साथ में B.Ed की डिग्री भी करी हो तभी आप इसके लिए एलिजिबल होते हैं|

टीचिंग लेवल / Teaching Level

हम थोड़ा डिटेल में बात कर लेते हैं ग्रेजुएशन की डिग्री के बारे में जैसे कि मैंने आपको बताया कि पीआरटी में जो टीचर होते हैं उन्हें सारे ही सब्जेक्ट पढ़ाने होते हैं लेकिन टीजीटी में टीचर होते हैं उन्हें कोई स्पेसिफिक सब्जेक्ट पढ़ाना होता है तो जो स्पेसिफिक सब्जेक्ट पढ़ाना चाहते हैं उसी के अकॉर्डिंग आपकी क्वालिफिकेशन होनी चाहिए जैसे कि:-

गवर्नमेंट टीचर कैसे बने? Prt, Tgt, Pgt Levels पर
गवर्नमेंट टीचर कैसे बने? Prt, Tgt, Pgt Levels पर

मान लीजिए आपको टीचिंग करनी है कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट की तो आपकी जो ग्रेजुएशन की क्वालिफिकेशन होनी चाहिए वह कंप्यूटर साइंस से रिलेटेड होनी चाहिए तभी आप कंप्यूटर साइंस पढ़ाने के लिए एलिजिबल होंगे| जो सब्जेक्ट आप पढ़ना कहते है उसमे ग्रेजुएशन होना जरूरी है

इसके बाद नेक्स्ट चीज दी गई है सीटीईटी और स्टेट टीटी सर्टिफिकेशन जो टीजीटी टीचर होते हैं इनके लिए भी सर्टिफिकेशन होना जरूरी है आपके पास भी सीटीईटी या फिर स्टेट टीईटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए और इसमें आपके पास पेपर सेकंड का सर्टिफिकेट होना चाहिए जैसे मैंने आपको बताया था

पेपर पेपर फर्स्ट और पेपर सेकंड दो लेवल होते हैं सीटीईटी में भी और टीईटी में भी तो अगर आप टीजीटी टीचर बनना चाहते हैं तो आपके पास पेपर सेकंड का सर्टिफिकेशन होना चाहिए आपको पेपर सेकंड क्वालीफाई करना होगा

इसके बाद दिया गया है| टीचिंग लेवल तो टीचिंग लेवल हमने जान लिया कि जो टीजीटी टीचर्स होते हैं वह 6th से 10th के स्टूडेंट को पढ़ाते हैं और इसमें मैक्सिमम एज है 35 इयर्स की और जो ओ बी सी स्टूडेंट होते हैं उन्हें 3 इयर्स का रिलैक्सेशन मिलता है एसटी एससी कैटिगरी के स्टूडेंट्स को 5 इयर्स रिलैक्सेशन मिलता है

और जो भी फीमेल कैंडिडेट होते हैं चाहे वह किसी भी कैटेगरी के हैं उन्हें 10 इयर्स का रिलैक्सेशन मिलता है और इसमें आपको बेसिक कंप्यूटर आना भी जरूरी है और इसके लिए भी आपको हिंदी एंड इंग्लिश दोनों लैंग्वेज आनी चाहिए

दोनों की लैंग्वेज के थ्रू आपको टीचिंग करनी होगी और इसका जो पेबैंड है| मतलब सैलरी जो है इसकी वह है 9,300 से लेकर के 34,800 तक और इसका ग्रेड पे 4,600 का सबसे जरूरी बात –

” जो भी स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन अपीयरिंग स्टूडेंट्स है वो एलिजिबल नहीं होते हैं जब आप ग्रेजुएशन के एग्जाम दे देते हैं आप का रिजल्ट आ जाता हैउसके बाद ही आप टीजीटी के लिए एलिजिबल होते हैं उससे पहले आप ग्रेजुएट नहीं कहलाते हैं इसलिए आप टीजीटी के लिए भी एलिजिबल नहीं होते हैं और जो स्टूडेंट क्रेडिट इन का एग्जाम दे चुके हैं लेकिन अभी तक उनका रिजल्ट नहीं आया है वह भी इसके लिए एलिजिबल नहीं होते हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और डिटेल देखते हैं ”

 

जो टीजीटी टीचर्स होते हैं जैसे कि मैंने आपको बताया कि उन्हें कोई भी एक स्पेसिफिक सब्जेक्ट पढ़ाना होता है तो इनमें सब्जेक्ट के क्या क्या ऑप्शन सोते हैं वह आप देख सकते हैं यहां पर सबसे पहले हैं मैथ ज्योग्राफी साइंस इंग्लिश हिस्ट्री इकोनामिक और रीजनल लैंग्वेजेस तो यह सब कुछ होते हैं जो टीजीटी टीचर पढ़ा सकते हैं|

पीजीटी टीचर / PGT Teacher

तो चलिए इसके बाद आगे बढ़ते हैं और अब हम जान लेते हैं पीजीटी टीचर के बारे में यानी की पोस्ट ग्रैजुएट टीचर| पीजीटी लेवल के टीचर क्लास इलेवेंथ एंड ट्वेल्थ को पढ़ाते हैं यह मैंने कई बार कमेंट देखा था कुछ स्टूडेंट्स ने पूछा था कि

गवर्नमेंट टीचर कैसे बने? Prt, Tgt, Pgt Levels पर
गवर्नमेंट टीचर कैसे बने? Prt, Tgt, Pgt Levels पर

Q: क्लास 11th एंड 12th के टीचर बनने के लिए हमें क्या करना होगा?

Q: What do we need to do to become a Class 11th and 12th teacher?

A: तो अब आप यहां पर ध्यान से देख लीजिएगा क्लास इलेवेंथ एंड ट्वेल्थ के जो टीचर्स होते हैं उन्हें पीजीटी कहते हैं तो पीजीटी बनने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए उस एलिजिबिलिटी को आप ध्यान से देखिएगा आपको पता चल जाएगा कि कौन सा कोर्स आपको करना जरूरी है 11th एंड 12th के टीचर बनने के लिए तो चलिए देखते हैं इसका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया |

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया / Eligibility Criteria

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में दिया गया है पोस्ट ग्रेजुएशन प्लस B.Ed आपको पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है साथ में आपके पास B.Ed की डिग्री होनी चाहिए इसके बाद दिया गया है सर्टिफिकेट नॉट रिक्वायर यानी की जो पीजीटी टीचर होते हैं उनके लिए सर्टिफिकेशंस रिक्वायर्ड नहीं है उन्होंने सीटेट दिया हो या फिर ना दिया हो या फिर स्टेट टीईटी एग्जाम दिया हो या ना दिया हो यह कोई मैटर नहीं करता इसमें आपका सर्टिफिकेशन का जरूरत नहीं पड़ता | तीसरी चीज है जो टीचिंग ले वाले यह तो मैंने बता ही दिया 11th एंड 12th क्लास है और मैक्सिमम एज लिमिट पीजीटी टीचर बनने के लिए मैक्सिमम एज लिमिट 40 ईयर्स है और इसमें भी इलेक्शन बिल्कुल पहले की तरह सेम है जो एससी एससी स्टूडेंट्स होते हैं उन्हें 5 इयर्स रिलैक्सेशन मिलता है ओबीसी कैटिगरी के स्टूडेंट्स को 3 इयर्स रिलैक्सेशन मिलता है| इसे भी आपको हिंदी एंड इंग्लिश दोनों लैंग्वेज इसका आना जरूरी है और इसका पेमेंट दिया गया है 9300 से लेकर के 34,800 तक और इसका ग्रेड पे है 4,800 आपने एक चीज नोटिस की होगी जो मैंने आपको स्टार्टिंग में बताया पोस्ट ग्रेजुएशन प्लस बीएड मास्टर की डिग्री आपके पास होनी चाहिए साथ में B.Ed की डिग्री भी होनी चाहिए तो यह जो पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है इसके बारे में हम थोड़ा डिटेल में बात कर लेते हैं

तो चलिए जानते हैं पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के बारे में

पोस्ट ग्रेजुएशन में अगर आपने M.A किया हो इंग्लिश से फिजिक्स से हिंदी से या फिर केमिस्ट्री से या मैथमेटिक्स ए इकोनॉमिक्स हिस्ट्री ज्योग्राफी कॉमर्स बायोलॉजी और फिजिक्स या फिर अदर यानी कि और भी बाकी जो सब्जेक्ट होते हैं उनमें से किसी सब्जेक्ट से आपने M.A किया हो और आपके पास M.A में 55% मार्क्स है साथ में आपने B.ed या से B.Ed के इक्वल एंड कोई डिग्री की है तो आप इसके लिए एलिजिबल होते हैं

गवर्नमेंट टीचर कैसे बने? Prt, Tgt, Pgt Levels पर
गवर्नमेंट टीचर कैसे बने? Prt, Tgt, Pgt Levels पर

और यहां पर जितने भी अभी क्वालिफिकेशन बताए जाएंगे इनमें से आपके पास कोई भी एक क्वालिफिकेशन होना चाहिए जैसे कि:-

  • अगर आपने M.A इंग्लिश किया है और साथ में B.Ed किया है तो आप इसके लिए एलिजिबल है या फिर आपने M.A फिजिक्स किया है साथ में B.Ed किया है तो भी आप इसके लिए एलिजिबल होते हैं
  • जिसमें मेजर सब्जेक्ट से आपने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है वह सब्जेक्ट आपके ग्रेजुएशन में भी होना चाहिए और आपका जो B.Ed हो या फिर आपने B.Ed के साथ-साथ M.Ed भी कर रखा हो तो आपके पास मार्क्स 55 % होनी चाहिए B.Ed या फिर M.Ed में
  • आपने अगर 2 साल का एमएससी का कोर्स कर रखा है साथ में आपने B.ed भी करा है तब भी आप इसके लिए एलिजिबल होते हैं जैसा कि मैंने आपको पहले बताया कि आपके पास पोस्टराइजेशन पर भी ऐड होना चाहिए तो अगर आपने पोस्ट ग्रेजुएशन में एमएससी की डिग्री की है तब भी आप इसके लिए एलिजिबल होते हैं साथ में आपके पास भी ऐड होना चाहिए

तो इन तीनों में से कोई एक क्वालिफिकेशन आपके पास होनी चाहिए इन तीनों में से अगर एक भी क्वालिफिकेशन नहीं है तो आपके पास और भी ऑप्शन होते हैं तो चलिए ऑप्शंस को देख लेते हैं| यहां पर दिया गया है | मास्टर डिग्री

तो आपके पास होना ही चाहिए इसके साथ-साथ ट्रेनिंग या फिर एजुकेशन में आपके पास डिग्री आफ डिप्लोमा होना चाहिए तब आप एलिजिबल होते हैं कोई स्टूडेंट के पास सिर्फ मास्टर डिग्री है

Q: मास्टर डिग्री के अलावा उन्होंने कुछ भी नहीं कर रखा है तो क्या ऐसे स्टूडेंट्स एलिजिबल होते हैं?

Q: Apart from a Master’s degree, they have not done anything, so are such students eligible?

A: तो उनके लिए भी कुछ ऑप्शन सोते हैं जैसे कि पीएचडी की डिग्री है तो वह एलिजिबल होते हैं पीजीटी टीचर बनने के लिए और फिर उसके बाद आता है अगर आपने 12 कर रखा है और आपने ग्रेजुएशन भी कर रखा है साथ में अगर आपने पोस्ट ग्रेजुएशन फर्स्ट डिवीजन के साथ किया है तो आप इसके एलिजिबल होते हैं अगर आपने B.ed वगैरा नहीं कर रखा आपने पी एच डी भी नहीं कर रखी है तो आपके पास यह क्वालिफिकेशन होनी चाहिए |

  • फर्स्ट डिवीजन से आपको पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है फर्स्ट डिवीजन स्टूडेंट होते हैं जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन में 60% से अधिक हासिल किया हो अगर आपके पोस्ट ग्रेजुएशन में 60% से ज्यादा मार्क्स है तो आप इसके लिए एलिजिबल हैं विदाउट एनी B.ed और पीएचडी

तो आप देख सकते हैं आपके पास कितने सारे ऑप्शन है अगर आपके पास यह क्वालिफिकेशन नहीं है तो यह क्वालिफिकेशन होनी चाहिए यह तो आपके पास तीसरी क्वालिफिकेशन होनी चाहिए इनमें से कोई भी क्वालिफिकेशन आपके पास नहीं है तो इससे पहले भी मैंने आपको पूरी लिस्ट दिखाइए तो इनमे से कोई एक क्वालिफिकेशन आपके पास होगी ही |

अभी तक आपको मैंने सारे ही क्वालिफिकेशन बता दिया कि एक पीजीटी टीचर बनने के लिए इनमें से कोई भी एक कोई भी एक क्वालिफिकेशन आपके पास है तो आप टीचर बन सकते हैं|

कंप्यूटर साइंस का टीचर / Computer Science Teacher

गवर्नमेंट टीचर कैसे बने? Prt, Tgt, Pgt Levels पर
गवर्नमेंट टीचर कैसे बने? Prt, Tgt, Pgt Levels पर

अगर आपको कंप्यूटर साइंस का टीचर बनना है तो आपके पास B.TECH होना चाहिए B.E होना चाहिए इस तरीके से आपके पास अलग-अलग क्वालीफिकेशंस होने चाहिए अलग-अलग सब्जेक्ट के टीचर बनने के लिए और साथ में B.Ed का होना तो जरूरी ही है और अगर आपके पास B.Ed नहीं है तो उसका भी मैंने आपको सॉल्यूशन बता दिया है|

तो आइए उसके बाद हम देख लेते हैं कुछ सब्जेक्ट जो कि एक पीजीटी टीचर के द्वारा पढ़ाए जाते हैं यहां पर उन सब के नाम दिए गए हैं

  • हिंदी
  • इंग्लिश
  • फिजिक्स
  • हिस्ट्री
  • बायोलॉजी
  • कॉमर्स
  • ज्योग्राफी
  • मैथमेटिक्स
  • इकोनॉमिक्स
  • केमिस्ट्री

तो आपको जो भी सब्जेक्ट पसंद है आप उसी के टीचर बन सकते हैं| तो आई होप आपको तीनों लेवल समझ आ गया होगा तीनों लेवल में क्या क्या अंतर है या टीचर कौन से होते हैं पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी टीचर होते हैं सब आपको अब तक समझ आ गया होगा| अब हम बात कर लेते हैं कि

Q: टीचर बनने का पूरा प्रोसेस क्या होता है?

Q: Complete Process to Become a Teacher

A: जैसे कि मानलीजिए आपके पास पीआरटी टीचर बनने के लिए जो भी क्वालिफिकेशन होनी चाहिए वह सब है तो आप पीआरटी टीचर किस तरीके से बनेंगे

जब भी गवर्नमेंट स्कूल की टीचर की वैकेंसी निकलती है तो आप उस पर कैंडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं जब आप अप्लाई करेंगे तो उसके बाद

  • आपको एक एग्जाम भी देना होता है हर एक स्कूल का वह अलग-अलग एग्जाम होता है उस एग्जाम में दो चीज से होती है एक तो रिटन टेस्ट होता है आपका उसके बाद होता है आपका इंटरव्यू और रिटन टेस्ट जो होता है उसका आप सेलेबस देख सकते हैं हर एक स्कूल का अलग-अलग सिलेबस होता है उसे साफ साफ तैयारी कर सकते हैं उस रिटन टेस्ट की इसके बाद होता है आपका इंटरव्यू
  • इंटरव्यू में आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज का आना जरूरी होता है इसीलिए सारे ही जो भी लेवल्स है तीनों लेवल में हिंदी एंड इंग्लिश लैंग्वेज का आना जरूरी बताया गया है क्योंकि इंटरव्यू में इस चीज का पता किया जाता है कि आपको हिंदी एंड इंग्लिश दोनों लैंग्वेज आते हैं या फिर नहीं तो आपको इंटरव्यू और टेस्ट दोनों की तैयारी करनी होती है|

और सेम ऐसा ही टीजीटी टीचर्स में भी होता है अगर आप टीजीटी के लिए अप्लाई करते हैं तो

  • पहले आपको रिटर्न टेस्ट देना होगा
  • उसके बाद होता है आपका इंटरव्यू

इस तरीके से आप एक गवर्नमेंट टीचर बन सकते हैं रिटर्न और इंटरव्यू दोनों में ही कुछ पासिंग मार्क्स होते हैं अगर आप उन पासिंग मार्क्स को अचीव कर पाते हैं तब आप ए गवर्नमेंट टीचर बन जाते हैं तो यह है पूरा प्रोसेस एक गवर्नमेंट टीचर बनने का यदि आपको यह पोस्ट जरा भी हेल्प लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कर दीजिएगा | अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछना | धन्यवाद

Previous post:-

एयर होस्टेस का करियर – All About AIR Hostess Career

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap